Crazxy Box Office Collection Day 12: क्रेज़ी का हुआ बूरा हाल, मात्र 10 करोड़ कमाए

Crazxy Box Office Collection Day 12: 28 फरवरी को रिलीज हुई क्रेज़ी जो फिर से संघर्ष करती दिख रही है हालांकि इसने सेकंड वीकेंड मे बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ दिखाई थी। लेकिन इसके बाद इसका हाल वही हुआ हो जो पहले हफ्ते मे हुआ था। जी हा सोहम शाह की ये फिर से अटक चुकी है। जो फिर से इसके कलेक्शन लाखो मे आने स्टार्ट हो चुके हैं। दरअसल कल Crazxy Day 12 जहा इसके कलेक्शन नीचे चले गए हैं।

Crazxy Box Office Collection

गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित जिसमे दर्शको को काफी अलग और अब तक रोमांचक कहानी दिखाई गई है जिसमे एक्टर की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिल रही है साथ ही इसका निर्देशन जिसने फैंस को क्रेज़ी कर दिया है जिसके कारण इस छोटी फिल्म को जबरदस्त रिव्यूज मिले थे। लेकिन इसने लोगो के दिल जीते पर ये बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं का दिल जीत नहीं पा रही है।

जबकि ये फिल्म फुल एंटरटेनर और फुल पैसा वसूल है लेकिन बदकिस्मती से ये बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतर पा रही हैं। जिसकी बजह शायद छावा हो सकती हैं। जिसे दर्शको को फुल सपोर्ट मिला है जिसके कारण क्रेज़ी को लेकर ऑडीयंस के बीच मे कोई उत्सुकता नहीं है। पर कुछ वी हो, इसने दर्शको को दिल जीते है। यदि भले ये कमाई नहीं कर पा रही हो, लेकिन ये कहने सही होंगा क्रेज़ी को जब भी कभी इसे री रिलीज़ किया जाएंगा, तो ये उस समय बम्पर कमाई करेंगी।

Crazxy Week Collection

फ़िहलाल 20 करोड़ के बजट से क्रिएट की गई क्रेज़ी जिसमे डॉक्टर की कहानी को पेश किया है पूरी फिल्म लीड एक्टर सोहम शाह के इर्द गिर्द घूमती है। जो दिखाता है कि, गिरीश कोहली ने एक ही किरदार से पूरी फिल्म को चला या है जिसकी प्रशंसा भी काफी ज्यादा हुई है। लेकिन कमाई के मामले मे इसे प्रशंसा नहीं मिली है दरअसल इसका पहले वीक का कलेक्शन 6.6 करोड़ का रहा सेकंड वीक की बात करे तो, जहा उसने ग्रोथ दिखाई जिससे लग रहा था क्रेज़ी ने जबरदस्त कमबैक किया है लेकिन ऐसे कुछ भी इस फिल्म के साथ नहीं हुआ।

Crazxy Box Office Collection Day 12

क्योकि भले ही इसने क्रेज़ी ने शुक्रवार को 85 लाख शनिवार को 1.4 करोड़ रुपये 10 वे दिन 1.2 करोड़ रुपये लेकिन मंडे को कुल 45 लाख रुपये कल भी ये 50 लाख के आंकड़े से दूर रही जिसने मात्र 40 लाख की कमाई जिससे टोटल कलेक्शन 12 दिनों क्रेज़ी का टोटल कलेक्शन 10.90 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Crazxy Box Office Collection Day 12
Crazxy Box Office Collection Day 12

Crazxy Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 1 करोड़ रुपये
Day 2 1.35 करोड़ रुपये
Day 3 1.4 करोड़ रुपये
Day 4 075 करोड़ रुपये
Day 5 0.7 करोड़ रुपये
Day 6 0.75 करोड़ रुपये
Day 7 .065 करोड़ रुपये
Day 8 0.85 करोड़ रुपये
Day 9 1.4 करोड़ रुपये
Day 10 1.2 करोड़ रुपये
Day 11 0.45 करोड़ रुपये
Day 120.38 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 10.88 करोड़ रुपये
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित हैं।

Crazxy Box Office Collection Day 12 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई नजर डाले तो, इसने 12.4 करोड़ की कमाई की है। जबकि क्रेज़ी 20 करोड़ से बन कर तय हुई हैं। फ़िहलाल देखते है तीसरे हफ्ते के वीकेंड मे क्रेज़ी कितनी कमाई कर पाती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment