De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 11: ‘दे दे प्यार 2’ कर रही मोटी कमाई, तोड़ चुकी इन फिल्मों के रिकॉर्ड

De De Pyaar De Box Office Collection Day 11: अजय देवगन की दे दे प्यार 2 को लेकर नई फिल्मों के सामने भी ज्यादा झुकाब देखने को मिल रहा है। दरअसल दूसरे हफ्ते में तीन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर आगाज हुआ था। जिमसे 120 बहादुर और मस्ती 2 जैसी चर्चित फिल्में थी। किन्तु इन सभी की फिल्मों की मौजूदगी में DDPD 2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है। आज 12वां दिन है। चलिए जानते इस वर्किंग डे पर De De Pyaar De 2 11 Collection की रिपोर्ट।

De De Pyaar De Box Office Collection- नई फिल्मों के सामने की शानदार कमाई

अजय और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी सिनेमा प्रेमियों को काफी पसंद आ रही है। जिसमे दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री और आर माधवन की दमदार कॉमिक टाइमिंग तो वही अंशुल शर्मा का निर्देशन भी कमाल का रहा है। जिससे दर्शकों को फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी काफी रोमांचक लग रही है। जिसमे 52 वर्षीय और 28 वर्षीय प्रेमिकों की कहानी को बेहतर तरह से दिखाया है।

कल संडे को कमा डाले इतने करोड़

यही कारण है कि, DDPD 2 ने भले ही 8.75 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता शुरू किया था। किन्तु अपने जबरदस्त रिव्यूज की बजह से ये अन्य नई फिल्मों के सामने भी अब तक मोटी कमाई कर चुकी है। दरअसल पहले वीक से 51.1 करोड़ कमाए थे। अगले ही दिन सेकंड वीक के शुरुआत में 2.25 करोड़। लेकिन 9वेंदिन उछाल आया कमाए 4 करोड़, कल दूसरा संडे था जहां ‘दे दे प्यार 2’ ने 4.35 करोड़ कमाए।

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 11

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 11 की रिपोर्ट

आज अजय देवगन की ‘दे दे प्यार 2’ के दूसरे हफ्ते वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जिसके कारण आज इसकी धीमी शुरुआत है। जहां बीते रविवार को 4.35 करोड़ कमाए थे किन्तु आज दे दे प्यार 2 11वें दिन मात्र 1.14 करोड़ की कमाई की।

दे दे प्यार 2 ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

एक्टर की ये फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ‘बागी 4’ ‘प्रेमी सुंदरी’ तो वही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है। दरअसल भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर ‘दे दे प्यार 2’ ने 11 दिनों से 62.84करोड़ की कमाई कर ली है। जो इन सभी फिल्मों से अधिक बिजनेस है। जबकि रिलीज हुए 11 दिन हुए है।

ये भी पढ़े…120 Bahadur Box Office Collection Day 4: संडे के बाद चौथे दिन आई गिरावट, जानिए 120 बहादुर हिट या फ्लॉप

अन्य फिल्मों की टोटल भारत से नेट कमाई

  • सनी संस्कारी की तुसली कुमारी: 61.85 करोड़ रुपये
  • सन ऑफ सरदार 2 46.82 करोड़ रुपये
  • बागी 4: 52.1 करोड़ रुपये
  • प्रेम सुंदरी: 51.28 करोड़ रुपये

Note: लेख में सभी फिल्में और ‘दे दे प्यार 2’ के 11 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment