इस साल की वन ऑफ द बीगेस्ट मोवी Devara जिसकी रिलीज का इंतजार साउथ ऑडीयंस ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया की ऑडीयंस भी कर रही हैं। अब इस फिल्म का सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी हैं।
Devara Song रिलीज
दोस्तों इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों मे एक Devara इसकी इंतजार ऑडीयंस काफी बेसबरी से कर रही है। जल्द ही इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा जाएंगा। फ़िहलाल इस फिल्म का गाना रिलीज कर दिया है। जिसमे साउथ सुपरस्टार Jr NTR और बॉलीवुड एक्ट्रेस Janhvi Kapoor इस गाने में शानदार डांस करते दिख रहे हैं।
ऑडीयंस को पसंद आ रहा है ‘दावूदी’ सॉन्ग
दोस्तों इस गाने को ऑडीयंस काफी पसंद कर रही है इस गाने में जो एनर्जी डांस लोगो को पसंद आ रहा हैं। जो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं। इस गाने में आप देख सकते है की कैसे जूनियर एनटीआर और जाहन्वी कपूर एक बेहतरीन डांस करते दिख रहे हैं। जो किसी घने जंगल में फिल्माया गया हैं। एनटीआर को इस गाने में शुरुआत मे सफ़ेद कलर के कुर्ते के सट्ज़ बेहद हेंडसम तो वही जाहन्वी कपूर लाल कलर का घागरा पहने खुले बाल के साथ काफी सुंदर दिख रही हैं।
इस गाने के बोल कुछ ऐसे हैं जब ये शुरू होता हैं, ‘मरजानी मुझे याद कभी करे न उड़ती हैं कभी साथ चले ना… मरजाने मेरे गले कभी लगे न’ तो कुछ इस तरह के बोल इस गाने के हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Devara Release Date
दोस्तों देवरा के रिलीज देट की बात करें तो तेलुगु सिनेमा की इस फिल्म को इस महीने 27 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज किया जा रहा हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म जिसे हिन्दी तेलुगु, तमिल, और हिन्दी में काफी बड़े स्तर पर रिलीज किया जा रहा हैं। इस फिल्म को बेहतरीन डायरेक्टर तेलुगु सिनेमा के कोराटाला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं। जिन्हों ने कई हिट फिल्में दी हैं।
ये भी पढ़े…Stree 2 Box Office Collection Day 20: स्त्री 2 का 19 वें दिन का कलेक्शन कितना रहा
Devara Movie Budgate
जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के बजट की बात करें तो देवरा को बड़े स्तर पर एक बिग बजट के साथ बनाया जा रहा हैं जिसका बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया गया हैं। देवरा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होंगी जिसमे हमे शानदार एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं।
Devara Movie Star Cast
देवरा के स्टार कास्ट की बात करें तो, 300 करोड़ रुपए की इस फिल्म में हमे मेन लीड मे हमे जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड की तरफ से जाहन्वी कपूर, सेफ अलिखान के अलाबा मुराली शर्मा, चैत्र राय, और शाइन टॉम चाको जैसे बेहतरीन एक्टर इस फिल्म में देखने को मिलने वाले हैं।
Devra तोड़ेंगी कई रिकॉर्ड
दोस्तों जब इस फिल्म की जूनियर एनटीआर को लेकर घोषणा हुई थी तब से लेकर इस फिल्म के फैंस रिलीज डेट को लेकर बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं जिस तरह से देवरा को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा हैं उसे देखते हुए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड क्रिएट करने वाली हैं।
फ़िहलाल ये तो रिलीज डेट के दिन ही पता लगा गा आपको बता दे की एनटीआर को साल 2022 में आखरी बार ‘RRR’ देखा था जिसने बॉक्स ऑफिस पूरे वर्ल्ड में 1 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी। अब देखना होंगा की ‘देवरा’ क्या कमाल करती हैं।
- Aamir Khan करेंगे तीसरी शादी? बोले.. “मेँ अब 59 साल हो गया हूं और…”
- Atlee New Film: शाहरुख खान के बाद अब Salman Khan के साथ एटली बनाएंगे, नया रिकॉर्ड
- Amrish Puri अमरीश पूरी आ रहे हैं इतिहासिक किरदार के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने, Mr.India
- Singham Again Release Date हुई कंफार्म आई ऑफिसयल अपडेट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।