Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: ट्रेलर के बाद अपनी जबरदस्त कहानी के चलते धड़क 2 ने दर्शकों के बीच में जबरदस्त हाइप बनाई है। जिससे यंग ऑडीयंस सैयारा के बाद इस मूवी की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में आज सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जो उम्मीदों से अधिक लोगों को संघर्ष भरी प्रेम कहानी के चलते पोजिटिवे रिव्यू लेती नजर आ रही है।
फ़िहलाल दर्शकों का जोश फिल्म के प्रति टिकट खिड़की पर देखने को मिल रहा है। जहा ये सन ऑफ सरदार 2 को टक्कर दे रही है। पहले दिन धड़क 2 का ओपनिंग कलेक्शन शानदार नजर आ रहा है। चलिए जानते है Dhadak 2 Day 1 Collection के बारें में
Dhadak 2 Box Office Collection
रोमांटिक फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच में फिर से अच्छा माहौल बना हुआ है। जो पिछले कई सालों से देखने को नहीं मिल रहा था। लेकिन सैयारा न केवल रोमांटिक फिल्मों को देखने वाले लोगों को बड़ी तादाद में अपनी और आकर्षित किया बल्कि निर्माताओं और डायरेक्टर को भी इस तरह की फिल्मों को बनाने में ज़ोर दिया है। ऐसे में सैयारा के बाद एक और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है। दरअसल आज धड़क 2 रिलीज हुई है। इस फिल्म में दो प्रेमियों के बीच प्रेम संबंधो को दर्शाया गया है।
धड़क 2 जीत रही लोगों का दिल
प्रेम को पाने के लिए तमाम संघर्षों को दिखाती धड़क 2 जो अपनी कहानी, निर्देशन और पहली बार नजर आए सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की एक्टिंग की बजह से फिल्म को बेहतर रिव्यू मिल रहे है। जिसमे नीलेश बने सिद्धांत का अभिनय उनके करियर का बेहतरीन है। उनका किरदार में कई चुनौती दिखाई गई है। जिसमे वे बेहतर नजर आए है। साथ ही पॉपुलर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के अभिनय को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Dhadak 2 Box Office Collection Day 1
धड़क 2 पहले दिन एक अच्छी शुरुआत लेती नजर आ रही है। हालांकि धड़क 2 और सैयारा की शैली रोमांटिक ड्रामा है। जिसकी बजह ऑडीयंस का रुख इस फिल्म के प्रति कम देखा जा रहा है। दरअसल अहान पांडे की ‘सैयारा’ लोगों को बीच में अब तक काफी पॉपुलर है। आज भी कई के सामने धड़क 2 ने पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई की जो सैयारा के सामने पिछड़ती हुई नजर है। फ़िहलाल नेक्स्ट 2 दिन में पॉज़िटिव रिव्यू के चलते धड़क 2 के कलेक्शन में ग्रोथ आ सकती है।

डे वाइज़ कमाई
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 3.50 करोड़ रुपये |
धड़क 2 हिट हुई या फ्लॉप?
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म हिट होने के लिए ज्यादा कलेक्शन की आवश्यकता नहीं है। ये फिल्म धीरे-धीरे सामान्य कमाई करके भी हिट के रास्ते पर चल सकती है। क्योकि फिल्म महंगे बजट के साथ नहीं बनी है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पर लागत 45 करोड़ की है। ऐसे में धड़क 2 पहले तीन दिनों में मजबूत पकड़ बनाकर नॉन हॉलिडे में अच्छा कारोबार करके हिट फिल्म की दावेदारी बन सकती है।
फिल्म के बारें में
बता दे कि, ये ‘परियेरुम पेरुमल’ फिल्म का रिमेक है साथ ही ओरिजिनल फिल्म धड़क का सीक्वल है। जिसमे पहले जाहन्वी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे। शाजिया इकबल द्वारा निर्देशित धड़क 2 को कई निर्माताओं ने मिलकर बनाया है। जिसमे कारण जौहर भी है। जिनके धर्मा प्रोडक्शन में फिल्म बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म में जाकिर हुसैन, दीक्षा जोशी और सौरभ सचदेवा जैसे अन्य कलाकार मौजूद है।
Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। इन आंकड़ो में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। Utsuk Khabar कलेक्शन की ज़िम्मेदारी नहीं लेता
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 15: कमाई में आई गिरावट, जानिए सन ऑफ सरदार 2 के सामने सैयारा की कमाई
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: सन ऑफ सरदार 2 पहले दिन कर रही तगड़ी कमाई, जानिए कलेक्शन
- Saiyaara OTT Release Date: सैयारा मूवी कहां और कब से देख सकते है जानिए रिपोर्ट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।