Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: जानिए धडक 2 के पहले रविवार की कमाई हिट हुई फ्लॉप

Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म सिनेमाघरों से निकले लोगों के दिल जीत रही है। शानदार कहानी और बेहतर एक्टिंग के कारण धड़क 2 को दर्शक सिनेमाघरों में देखने जा रहे है। हालांकि जो कमाई का स्तर होना चाहिए था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस आंकड़े के करीब नहीं जा पा रही है। दरअसल फिल्म का क्लैश अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के साथ हुआ था। दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला।

किन्तु कमाई में वो तीव्रता नजर नहीं आ रही है। हालांकि आज उसमे तेजी है। क्योकि छुट्टी का दिन है जिससे धड़क 2 ऑडीयंस को सिनेमाघरों में खीचती नजर आ रही है। चलिए जानते है Dhadak 2 Day 3 Collection कितना कर लिया है।

Dhadak 2 Box Office Collection: कर रही साधारण कमाई

समाज सुधारक फिल्में काफी कम बनती है। जिसकी बजह दर्शकों का ज्यादा झुकाब न होना जातिवाद पर कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। जिन्होंने आलोचक़ों और दर्शकों के बीच में अपनी कहानी से जबरदस्त प्रशंसा हासिल की, लेकिन दुख बात है कि, फिल्मों का कलेक्शन बेहद कम रहा है। इस साल इससे पहले ‘फुले’ जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी किन्तु अब धड़क 2 जिसकी कहानी में कुछ सीखने को मिल रहा है। फिल्म में कई संदेश है। जो दर्शकों को पसंद आ रहे है। किन्तु कमाई में स्पीड नजर नहीं आ रही है।

हालांकि फिल्म को क्लैश का सामना करना पड़ा है जिससे ओपनिंग डे कलेक्शन 3.5 करोड़ पर सिमटा था। जो कमज़ोर कमाई थी। ऐसे में कल धड़क 2 का शनिवार था। जहा ये सुबह के शो से लेकर रात तक के शो कुछ खास ऑक्यूपेंशी के साथ नजर नहीं आई, जिससे इसका कलेक्शन 3.75 करोड़ का ही रहा है। जो पहले दिन 7.14% ज्यादा कलेक्शन है। ऐसे में धड़क 2 की टोटल कमाई 2 दिनों से 7.25 करोड़ की हो चुकी है।

Dhadak 2 Box Office Collection Day 3

आज फर्स्ट संडे है तो धड़क 2 से अच्छी उम्मीदें रख सकते है। परंतु शुरुआत धीमी है। क्योकि अन्य फिल्में मैदान में है खास कर सैयारा और महावतार नरसिम्हा की बजह से इस पर ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि, पहला रविवार होने के बावजूद धड़क 2 साधारण ग्रोथ के साथ नजर आ रही है। जो 5 करोड़ को टच कर सकती है। Sacnilk के अनुसार धड़क 2 ने तीसरे दिन सुबह 9 बजे तक 0.05 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

Dhadak 2 Box Office Collection Day 3
Dhadak 2 Box Office Collection Day 3 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Dhadak 2 Day 3 Collection: लाइव आंकड़े

DayIndian Net Collection
Day 1 3.5 करोड़ रुपये
Day 2 3.75 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 7.25 करोड़ रुपये
Day 3 0.05 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)

हिट होने के लिए बढ़ सकती है मुश्किले

धड़क का ये सीक्वल कथित तौर पर 60 करोड़ से बना है। जो इसकी बर्तमान कमाई को देखकर ये लागत बेहद ज्यादा लग रही है। जिसे पार करना धड़क 2 के लिए बिलकुल आसान नहीं होगा, क्योकि 14 अगस्त पर 2 फिल्में आने वाली है। जिनका क्रेज सिनेमा प्रेमियों के बीच में काफी ज्यादा है। ऐसे में धड़क 2 के लिए 12 दिन बचे है । जहा ये ठीक कमाई करते हुए बजट तक जा सकती है। क्योकि सभी की नजरे वॉर 2 और कुली पर है। फ़िहलाल देखना होगा शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 60 करोड़ तक जाती है नहीं

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। आंकड़ो में परिवर्तन होता रहता है।

ये भी पढ़

Sharing Is Caring:

Leave a Comment