Dharmendra Asthi Visarjan Haridwar: पिता धर्मेन्द्र की अस्थियां सनी देओल ने नहीं की विसर्जित, आखिर किसने किया ये कर्मकांड जानिए

Dharmendra Asthi Visarjan Haridwar: दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का निधन हो चुका है। कल उनकी अस्थि विसर्जन की जानी थी। जिसे उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने ये काम नहीं किया, दरअसल न तो सनी ने अपने पिता की अस्थि विसर्जित की और न ही बॉबी देओल तो आखिर किसने की, चलिए जानते है किसने किया अस्थि विसर्जन का काम…

Dharmendra Asthi Visarjan Haridwar: सनी-बॉबी ने नहीं किया अस्थियां विसर्जन का काम

हिन्दी सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार धर्मेन्द्र जिनका जब से निधन हुआ है। तब से पूरा देओल परिवार सुर्खियों में है। जहां देओल परिवार गम में डूबा हुआ है तो वही फैंस भी उनके जाने से दुखी है। इसलिए भी दुखी है। क्योकि उन्हें दिवंगत एक्टर की आखिरी झलक देखने को नहीं मिल पाई, फ़िहलाल कल देओल परिवार की और से निधन के बाद जो कर्म कांड होता है उसे पूरा किया गया है। कल अस्थि विसर्जन का काम हुआ है किन्तु सनी देओल और बॉबी इस काम को नहीं कर पाई है।

इसने किया धर्मेन्द्र की आस्तियों का विसर्जन

दरअसल मंगलवार दिवंगत एक्टर की अस्थि गुरुवार को उत्तराखंड के पवित्र स्थान हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की गई है। ऐसे में जहां ये काम धर्मेन्द्र के दोनों बेटे में से किसी एक को करना था। लेकिन ये कर्मकांड सनी के बड़े बेटे कारण देओल ने पूरा किया है। हालांकि इस काम को सनी खुद करना चाहते किन्तु वे नहीं कर सके, इसका बड़ा कारण भी आ चुका है।

सनी देओल ने क्यों नहीं की पिता धर्मेन्द्र की अस्थि विसर्जन

दरअसल उनके परिवार के पुरोहित पंडित संदीप पाराशर ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहाँ ये सभी कर्म कांड बेहद निजी रखा गया था। मीडिया को बिलकुल दूर किया गया था। ताकि उन्हें शांति मिल सके, पंडित ने बताया कि, अस्थि विसर्जन का काम सनी के बेटे कारण देओल ने हरकी पैड़ी पर किया है। किन्तु अस्थि विसर्जन से पहले जो कर्म कांड होता है। उसे निजी होटल में संपन्न कराया गया था। जहां सनी देओल, बॉबी समेत अन्य लोग इस होटल में थे।

भारी भीड़ के कारण नहीं कर सके अस्थि विसर्जन

सनी पिता की अस्थि को खुद गंगा में बहाना चाहते थे। किन्तु उन्होंने ये काम भीड़ के कारण नहीं किया उन्हें डर था। कि, उनके आने पर भारी भीड़ इकट्ठा हो सकती है। जिससे कारण परेशान हो सकती है। ऐसे में ये काम उनके बेटे ने पूरा किया है। इस दौरान हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटी नजर नहीं आई।

ये भी पढ़े…Dhurandhar Box Office Collection Day 1: धुरंधर की धांसू कमाई से रणवीर सिंह ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

सनी देओल ने छीना कैमरा

हरिद्वार का एक विडियो वायरल हो रहा है ये विडियो तब का है जब अस्थि विसर्जन का काम हो रहा था। इस दौरान लोग उनकी तस्वीर ले रहे थे। किन्तु जैसी ही सनी नजर पड़ी, उन्होंने गुस्से में पैपराजी का कैमरा छीना और उस पर चिल्लाए, ये विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment