Dhurandhar Box Office Collection Day 2:धुरंधर ने तोड़ा सैयारा का रिकॉर्ड, दूसरे दिन शनिवार को भी कर रही तगड़ी कमाई

Dhurandhar Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म ने सभी ट्रेड एक्सपर्ट की प्रेडिक्शन को गलत साबित कर दिया है। दरअसल बॉक्स ऑफिस पर जो धुरंधर फिल्म का जादू चला उससे इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 500 करोड़ कमाने वाली ;-‘सैयारा’ को भी इस जासूसी फिल्म ने पछाड़ दिया है। हालांकि अभी तो संडे बाकी है।

लेकिन उससे पहले शनिवार को ये फिल्म जलबा बिखेरती नजर आ रही है। ये पहले दिन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है जिससे आज सेकंड पर भी कमाल बिजनेस कर चुकी है चलिए जानते है Dhurandhar Day 2 Collection कितना किया है।

Dhurandhar Box Office Collection- दूसरे दिन भी कर रही मोटी कमाई

धुरंधर जो न केवल कई दिनों से अपनी स्टोरी को लेकर चर्चा में रही थी। बल्कि ट्रेलर में नजर आए कई अनुभवी कलाकारों को लेकर भी ये फिल्म पिछले कई दिनों से सिनेमा प्रेमियों को एक्साइटेड कर रही थी। ऐसे में जनता की एक्साइमेंट और फिल्म को मिला धांसू रिस्पांस जिसके कारण फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिलनी लाज़मी थी। यही कारण है कि, दूसरे दिन भी टिकट खिड़की पर इस फिल्म के लिए भारी भीड़ उमड़ थी नजर आ रही है।

दरअसल लोगों की और से धुरंधर को लेकर आउटस्टैंडिंग रिस्पांस आ रहा है। फिल्म में दिखाए गए शानदार एक्शन सीक्वेंस और सबसे खास स्क्रीन पर कलाकारों का प्रेजेंस जिसमे अक्षय खन्ना ने फिर से छावा की तरह बाजी मार ली है। उनकी परफॉरर्मेंस ने फिल्म को और रोमांचक बनाया है। साथ ही लीड एक्टर रणवीर सिंह जिनकी हर पहलू में उपस्थिती कमाल की है। आइए जानते जानते दूसरे दिन की कमाई

Dhurandhar Box Office Collection Day 2

Dhurandhar Box Office Collection Day 2 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज धुरंधर का सेकंड डे है ऐसे में भले ही आज भारत के साथ साउथ अफ्रीका का तीसरा ओडीआई है। जो काफी अहम है किन्तु इस बड़े मैच के बावजूद भी इसकी मोटी कमाई का सिलसिला आज भी जा रही है। जिससे आज कलेक्शन 30 करोड़ के पार पहुँच गए…

डेइंडियन नेट कलेक्शन
डे 127 करोड़ रुपये
डे 231 करोड़ रुपये (प्रारंभीक अनुमान)

500 करोड़ कमाने वाली सैयारा को पछाड़ा

लगभग सभी को पता होगा, कुछ महीने पहले बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई थी। जिसका दुनिया भर में रिकॉर्ड प्रदर्शन रहा था। जिससे बॉक्स ऑफिस पर 500 छाप लिए थे। लेकिन ओपनिंग डे का रिकॉर्ड इस फिल्म का टूट चुका है। जिसे कल धुरंधर ने अपनी तगड़ी कमाई से तोड़ दिया है।

  • भारत से नेट सैयारा की पहले दिन की कमाई: 21.5 करोड़ रुपये
  • धुरंधर की पहले दिन की भारत नेट कमाई: 27 करोड़ रुपये

ये भी पढे… Akhanda 2 Release Date Postponed: नंदमुरी बाल कृष्ण की फिल्म ‘अखंड 2’ इस कारण नहीं हो पाई रिलीज, जानिए अब कब होगी रिलीज

पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली 2025 की हिन्दी फिल्में

2025 की बॉलीवुड फिल्मों के हिन्दी नेट कलेक्शन निम्न प्रकार है

  • छावा: 31 करोड़ रुपये
  • वॉर 2: 29 करोड़ रुपये
  • सिकंदर: 26 करोड़ रुपये
  • हाउसफुल 5: 24 करोड़ रुपये
  • रैड 2: 19.25 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे लेख में धुरंधर व अन्य फिल्मों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment