Dhurandhar Review in Hindi: रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म का रिव्यू आया सामने जानिए कैसा रहा फर्स्ट रिव्यू

Dhurandhar Review in Hindi: 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका निर्माण बिग बजट और बड़े पैमाने पर किया गया है। ऐसे में दर्शकों की उत्सुकता न केवल फिल्म को लेकर नजर आ रही बल्कि फर्स्ट रिव्यू को लेकर भी दर्शक काफी एक्साइटेड है। जो अब सामने आ चुका है। जी हा रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है। ऐसे में फिल्म समीक्षक की और से जारी किया गया रिव्यू क्या सकारात्मक है चलिए जानते है Dhurandhar First Review कैसा है।

Dhurandhar Review in Hindi

हिन्दी सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ जिसका रिलीज से पहले ही जबरदस्त माहौल देखा जा रहा है। ट्रेलर में दिखाए वे भनयक दृश्य सिनेमा प्रेमियों को बार-बार इस फिल्म की और आकर्षित कर रहे है जो कृरुता से भरे थे। तो वही फैंस रणवीर सिंह के लिए भी एक्साइटेड है उनके प्रशंसक 2 साल बाद बड़े पर्दे पर देखेंगे, एक्टर ने इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत की है। जिसके कारण सिंह का ज्यादा तर इसी फिल्म पर फ़ोकस था। यही कारण कि, फिल्म के हर पहलू को सकारात्मक रिस्पांस मिला है।

Dhurandhar First Review कैसा रहा

दरअसल रिलीज से पहले धुरंधर मूवी का रिव्यू जारी हो चुका है। जो फिल्म के हक में है। यानि रिव्यू शानदार पॉज़िटिव से भरा है। फिल्म समीक्षक कुलदीप गढ़वी ने रणवीर सिंह की फिल्म का रिव्यू किया है। उन्हों एक लंबा पोस्ट लिखा है। जिसमे उन्होंने ‘धुरंधर’ की हर पहलू में प्रशंसा की है। उन्होंने कहाँ, फिल्म शुरुआत से लेकर दर्शकों को आखिरी दृश्य तक सिनेमाघरों में बांधकर रखेंगी, फिल्म में आकर्षित करने वाले क्रूर सीन, जो रोंगटे खड़े कर देगे, भावात्मक पल भी ऐसे है। जो इसे जबरदस्त क्राइम ड्रामा फिल्म बनाते है।

  • फिल्म में लीड एक्टर रणवीर सिंह जिनकी भूमिका भयानक अवतार के साथ फिल्म की केंद्रीय शक्ति है। जो प्रभावशाली और परिवर्तनकारी है।
  • तो वही खौफनाफ भूमिका में नजर आ रहे संजय दत्त जिनकी उपस्थिती प्रभावशाली है। वे फिल्म में वे डरावना माहौल पैदा करते है।
  • तो वही निर्दयता से भरा अर्जुन रामपाल जिनका शांत अभिनय फिल्म में भावात्मक माहौल बनाता है।
  • तो वही अक्षय खन्ना भी शानदार प्रस्तुति के साथ फिल्म को और भयवीत बनाते है।
  • आदित्य के निर्देशन के भी तारीफ हुई है। उनके डायरेक्शन निडर और शक्तिशाली है। जिसमे उनके द्वारा दिखाया गया फिल्म में क्रूरता का चरम लोगों सिनेमाघरों की कुर्सी पर जकड़े रखेंगा, तो वही इसके बैकग्राउंड म्यूजिक को भी प्रशंसा मिली है।

Dhurandhar Movie Rating

सभी कलाकारों के अभिनय के साथ ही रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी और निर्देशन को देखते हुए सराहनीय समीक्षय के साथ कुलदीप गढ़वी ने धुरंधर को 5 में से 5 स्टार दिए है। जो दमदार रेटिंग है। बता दे कि, विवाद के बाद सेंसर बोर्ड की और से धुरंधर को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

ये भी पढ़े… Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 7: वर्किंग डेज में भी नहीं रुक रही ‘तेरे इश्क में’ कमा डाले 100 करोड़, जानिए 7वें दिन की कमाई

फिल्म के बारें में

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और आर्टिकल 370 जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले आदित्य धर की ये दूसरी निर्देशित फिल्म है। जिसकी कहानी और प्रोड्यूस का काम भी अदित्या ने हिय किया है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ फ़ीमेल लीड रोल में सारा अर्जुन तो वही सोम्या टंडन और क्रिस्टल डिसूजा भी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment