Dolly Chaiwala Net Worth: डॉली चायवाला की नेट वर्थ, चौका देंगी

सुनील पाटिल जिन्हें दुनिया डॉली चायवाला के नाम से जानती हैं। उनकी चाय देश मे नहीं बल्कि दुनिया मे काफी फेमस हैं। लेकिन क्या आप जानते Dolly Chaiwala Net Worth कितनी हैं। वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं। उनकी टोटल Net Worth कितनी हैं। इससे जुड़ी सभी जानकारी हम इस लेख मे देने वाले है। जिसमे हम Dolly Chaiwala Net worth, Car Collection, House, family के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं।

Dolly Chaiwala Net Worth

Dolly Chaiwala जो देश भर मे अपने चाय बेचने के अनोखे अंदाज से लोगो के बीच इतने फेमस हो गए की, आज वे देश के सबसे प्रसिद्ध चाय वाले हैं। लेकिन वे भारत मे नहीं बल्कि दुनिया भर मे काफी पॉपूलर हैं। जिसकी बजह दुनिया की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट मे अपनी जगह बनाने वाले बिल गेट्स जी हा, सभी को पता होंगा की कुछ महीने पहले डॉली चायवाला की दुकान पर बिल गेट्स ने चाय पी थी। जिसके बाद वे रातो रात सिर्फ मे देश मे नहीं बल्कि दुनिया भर मे फेमस हो गए थे।

तब से लेकर वे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा मे बने रहते हैं। उनका एक यूट्यूब चेनल भी हैं जिसका नाम Dolly Ki Tapri Nagpur हैं। जिस पर वर्तमान मे 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। जिसके वीडियो काफी वायरल होते है साथ ही उनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट जिस पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जिससे वे तगड़ी कमाई करते हैं। फ़िहलाल आज वे चाय बेजकर इतने सफल हो गए हैं की उन्हों ने दुबई मे अपना ऑफिस भी खोला इसके अलाबा नए घर लेने की बात सामने आ रही है। जिसके बारें मे हम नीचे बताने वाले हैं।

डॉली चायवाला से जुड़ी संक्षेप जानकारी निम्र प्राकार हैं

वास्तविक नाम सुनील पाटिल
जन्म 27 दिसंबर 1998
जन्म स्थान नागपूर, महाराष्ट्र (भारत)
दुकान का नाम डॉली की टपरी
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
भाई शैलेश पाटिल
अभिभावक नाम अज्ञात
पेशा चाय विक्रेता
सोशल मीडिया इफ्लुएंसर

Dolly Chaiwala Family

अनोखे अंदाज मे चाय बेचने से मशहूर हुए डॉली चायवाला जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लेकिन लोग उनकी फैमिली से ज्यादा परिचित नहीं हैं। उनकी फैमिली मे मां और एक बड़े भाई जिनका नाम शैलेश पाटिल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉल चायवाला का जन्म नागपुर महाराष्ट्र मे 27 दिसंबर 1998 मे हुआ था। जिनका वास्तविक नाम सुनील पाटिल जो खबरों के अनुसार उनका डॉली नाम उनकी गर्लफ्रेंड ने रखा था।

Dolly Chaiwala Net Worth

साल 2010 से चाय बेचने वाले और 10वी पास डॉली चायवाला आज के समय वे लाखो रुपये के मालिक हैं। उनकी चाय की दुकान नागपुर मे स्थित हैं। जहा पर वे रोज चाय बेचकर हजारों रुपये की कमाई करते हैं। उनकी कमाई के स्रोत सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि वे यूट्यूब और इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के बदले मोटी कमाई करते हैं। साथ ही उनका दुबई मे एक ऑफिस भी हैं। वे किसी कार्यक्रम के लिए काफी अधिक पैसे चार्ज करते हैं।

फ़िहलाल कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Dolly Chaiwala Net Worth 10 लाख रुपये है जो इस समय ज्यादा हो चुकी है। बता दे की, डॉली चायवाला एक दिन मे लगभग 500 के आसपास चाय बेचते हैं। उनकी एक चाय की कीमत कुल 7 रुपये हैं। जिन्हों ने खुद बताया था। ऐसे मे वे हर रोज 3500 रुपये तक की कमाई करते हैं।

Dolly Chaiwala Car Collection

डॉली चायवाला के कार कलेक्शन के बारें मे बात करे तो, उन्हें पिछले कई समय से कई कारो के साथ देखा जा चुका हैं। जिसमे रोल्स रॉयस, पोर्श, बेंटले और लैम्बोर्गिनी जैसी लग्जरी कार हैं। जिसकी कीमत 4 करोड़ से शुरू होती हैं। कई लोग कहते है उन्हों ने ये कार चाय बेचकर ली हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं, अभी उनके कार को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं।

जिससे स्पष्ट कहा जा सके की डॉली चायवाला ने किसी कार को खरीदा हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास KTM RC 200 बाइक हैं। जिस पर वे कई बार घूमते नजर आए हैं। जिसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 2 लाख रुपये से ज्यादा की हैं।

Dolly Chaiwala Net Worth
इमेज श्रेय: इंस्टा/dolly_ki_tapri_nagpur

Dolly Chaiwala House

दुबई मे ऑफिस खोलने के बाद, अब डॉली चायवाला ने दुबई मे एक फ्लैट लिया है। जी हा आप चौक गए होंगे, दरअसल कुछ दिन पहले उन्हों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया हैं। जिसमे वे फ्लैट लेने के बारें मे बात कर रहे हैं, वे वीडियो मे वे कहते है। “इस लिए यहा पर आया हूं कि मे अब ज्यादा दुबई मे आता जाता रहता हूं, जिसके लिए मुझे होटल बुक करना पड़ता हैं मे सोच रहा हूं होटल से अच्छा क्यो नहीं एक फ्लैट ही खरीद लूं”

उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। हालांकि ये प्रोमोशन वीडियो था। जानकारी के लिए बता दे की, नए घर को लेकर अभी तक उनकी तरफ से स्पष्ट रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Note: डॉली चायवाला की नेट वर्थ अनुमान और विभिन्न स्रोतों पर आधारित हैं। Utsukkhabar उनकी संपत्ति की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment