Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 20: एक दीवाने की दीवानियत की कमाई भले ही अब धीमी हो चुकी है किन्तु इस छोटे बजट की मूवी ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेकर एक बड़ा कारनामा किया है। इसी के साथ हर्षवर्द्धन और सोनम की फिल्म ने फिर से ग्रोथ दिखाया। कल शनिवार के की तरह आज संडे को इसकी बढ़ती कमाई देखी जा रही है। चलिए जानते है आज Ek Deewane Ki Deewaniyat Day 20 Collection कितना किया है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection- कमाई में आया उछाल
पिछले महीने रिलीज हुई EDKD जिसकी स्टोरी, निर्देशन और हर्षवर्द्धन-सोनम का अभिनय लोगों का काफी पसंद आया है। यही बजह है कि, इन दोनों के करियर की ये फिल्म बिजनेस के लिहाज से एक बड़ी फिल्म साबित हुई है। इतना ही नहीं ये फिल्म थामा से अधिक प्रॉफिटेबल फिल्म बनी है। जिसकी और दर्शकों का रूझान नई फिल्मों के आने के बावजूद भी दिख रहा है।
दरअसल इसके तीसरे हफ्ते में 2 नई फिल्में रिलीज हुई ऐसे में EDKD ने जहां 17वें दिन 1.25 करोड़ कमाए थे। किन्तु 18वें दिन ये कमाई घटकर 75 लाख पहुंच गई, लेकिन कल फिर से शनिवार को ग्रोथ आया जहां इसने 1.25 करोड़ कमाए ऐसे में आज हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म का तीसरा संडे है। जिससे फिर से उछाल आ रहा है
ये भी पढ़े… Jatadhara Budget: जटाधारा हिट हुई या फ्लॉप जानिए फिल्म का बजट कितना है
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 20

इस समय इमरान हाशमी और यामी गौतम की ‘हक’ और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधारा’ भी सिनेमाघरों में मौजूद है। किन्तु इन दो फिल्मों के बावजूद भी आज का प्रदर्शन कल से बेहतरीन है। दरअसल आज तीसरे संडे को ‘EDKD’ बेहतर ऑक्यूपेंशी के चलते 1.5 करोड़ के पार जा रही है। फायनली आज EDKD ने 20वें दिन 1.46 करोड़ की कमाई की।
100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
थामा के बाद ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने में सफल हो चुकी है। जिससे अपने बजट से 4 गुना कमाकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक बड़ी प्रॉफिटेबल फिल्म बन चुकी है। महज 25 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक बिजनेस कर चुकी है।
ये भी पढ़े… Haq Movie Budget: हक हिट हुई या फ्लॉप जानिए कितने बजट से है बनी है फिल्म
सेकनिल्क के अनुसार जहां भारत से ‘EDKD’ ने अभी तक 73.53 करोड़ की कमाई कर चुकी है। मगर 15 करोड़ ओवरसीज से कमाकर वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100.5 करोड़ के हो चुके है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
