Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 7: जानिए पहले सोमवार को एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन, पास हुई फेल

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 7: इस समय कई फिल्मों के बीच में थामा के बाद यदि किसी फिल्म जलबा है तो वो, मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म का है। इस समय थामा के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ मोटी कमाई कर रही है। हालांकि आज सोमवार के कारण फिल्म का टेस्ट होने वाल है। चलिए जानते है आज Ek Deewane Ki Deevaniyat Day 7 Collection कितना किया है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat- बजट को किया था बहुत जल्द वसूल

हर्षवर्द्धन-सोनम की फिल्म मोटी कमाई करते हुए लागत को बहुत जल्द वसूल कर लिया है जबकि ‘EDKD’ को रिलीज हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। किन्तु फिल्म रोजाना प्रॉफ़िट कमा रही है। ऐसे में भले ही आज से कामकाज वाले दिनों की शुरुआत हो चुकी है किन्तु बीते 6 दिन इस फिल्म के लिए इतने शानदार रहे है कि, ‘EDKD’ के आगामी दिन भले ही निराशाजनक रहे परंतु फिल्म को हिट होना तय माना जा रहा है।

कल भी दर्शकों की भीड़ हर्षवर्द्धन राणे और सोनम बाजवा की प्रेम कहानी को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी थी। जहां बॉक्स ऑफिस पर जुनून से भरी प्रेम कहानी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला, छुट्टी की बजह से छठे दिन ‘EDKD’ ने 7 करोड़ की दमदार कमाई की है। किन्तु आज की कमाई में गिरावट है चलिए जानते है…

ये भी पढ़े… Satish Shah Net Worth: कई हिन्दी फिल्मों से नाम कमाने वाले एक्टर सतीश शाह जानिए अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 7

कई हॉलिडे बिताने के बाद आज से ‘एक दीवाने की दीवानियत’ वर्किंग डेज में एंट्री मार चुकी है। ऐसे में जो सोचा जा रहा था। कि, कलेक्शन में ड्रॉप आएगा वो नजर आ रहा है दरअसल आज पहला सोमवार जहा एक दीवाने की दीवानियात 3 से 3.5 करोड़ पर सिमटने वाली है। फ़िहलाल EDKD ने सातवें दिन आज 3.3 करोड़ की कमाई की।

डे 19 करोड़ रुपये
डे 27.75 करोड़ रुपये
डे 36 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.25 करोड़ रुपये
डे 67 करोड़ रुपये
डे 73.5 करोड़ रुपये

हिट की तरफ बढ़ चुकी फिल्म

लागत 25-30 करोड़ है और कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इससे आगे निकली चुकी है। जो सफलता को दर्शा रहा है। और कुछ ही दिनों में 50 करोड़ के करीब आने पर ये फिल्म बिजनेस के लिहाज से सफल मानी जाएगी। जो इसके लिए आसान है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार भारत से ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 7 दिनों से 44.90 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 6: थामा ने धुआंधार कमाई करते हुए 100 करोड़ को किया पार जानिए छठे दिन के आंकड़े

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • ओवरसीज कमाई: 2 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई: 51.25 करोड़

Note: लेख में एक दीवाने की दीवानियत के 7 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment