Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 38: जॉली एलएलबी 3 की कमाई में छठे संडे को आया उछाल, जानिए टोटल कमाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 38: जॉली एलएलबी 3 जिसकी कमाई में काफी दिनों से गिरावट आ रही है। बीते वीकेंड और बड़े त्योहार होने के बावजूद भी ये ज्यादा कुछ नहीं कर पाई है। ऐसे में कल अक्षय-अरशद की फिल्म का छठा संडे था। जहा इसने थोड़ी सी ग्रोथ दिखाई है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 38 Collection कितना हुआ है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection- डे 38 की रिपोर्ट के बारें में

अक्षय की ये कोर्टरूम फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में लगी थी। उस दौरान इसकी कहानी, अक्षय-अरशद की जबरदस्त कैमिस्ट्री और इस बार भी सौरभ शुक्ला के रोल और अभिनय को पसंद किया गया था। ऐसे में सभी पहलू में जबरदस्त रिव्यू मिलने के कारण इसने न केवल एक बड़ी हिट का संकेत दिया बल्कि 100 करोड़ को कुछ दिनों में पार कर लिया था।

मगर बाद में नई फिल्मों के सिनेमाघरों से आने से कलेक्शन में तेजी से गिरावट आई जिससे जॉली एलबी 3 100 और 120 करोड़ के बीच में काफी दिनों से संघर्ष कर रही है। अक्षय-अरशद की फिल्म इस समय छटे हफ्ते में है कल रवियवार था। चलिए जानते है कलेक्शन

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 7: जानिए पहले सोमवार को एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन, पास हुई फेल

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 38

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 38 की रिपोर्ट

दरअसल कल जॉली एलएलबी 3 का छठा रविवार था। जिसके आंकड़े आ चुके है। जिसमे पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा उछाल आया। जहाँ 35 और 36वें दिन 1-1 लाख कमाए थे 37वें दिन कुल 25 लाख कल जॉली एलएलबी 3 ने 38वें दिन 25 लाख की कमाई की है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 7: थामा जल्द पछाड़ने वाली है जॉली एलएलबी 3 को जानिए 7वें दिन के कलेक्शन

Jolly LLB 3 Day Wise Collection-यहाँ देखें

वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
वीक 37.3 करोड़ रुपये
वीक 43.9 करोड़ रुपये
डे 290.25 करोड़ रुपये
डे 300.4 करोड़ रुपये
डे 310.65 करोड़ रुपये
डे 320.35 करोड़ रुपये
डे 330.13 करोड़ रुपये
डे 340.12 करोड़ रुपये
डे 350.1 करोड़ रुपये
डे 360.1 करोड़ रुपये
डे 370.2 करोड़ रुपये
डे 380.25 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…

वर्ल्डवाइड से हुई तगड़ी कमाई

भले ही कमाई में नई फिल्मों के कारण बड़ा ड्रॉप आ रहा। किन्तु दुनिया भर की कमाई की देखें तो ये 50 करोड़ से अधिक का प्रॉफ़िट कमा चुकी है। बता दे कि, फिल्म को डायरेक्ट सुभाष कपूर ने किया था। जिसके निर्माता आलोक जैन है जिन्होंने फिल्म पर अनुमानित तौर पर 120 करोड़ रुपया का खर्च किए है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 170.8 करोड़
  • ओवरसीज कमाई: 31.5 करोड़

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 38 दिनों के कलेक्शन बताए गए है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment