Fastest 400 Crore Movie In India: सबसे फास्ट 400 करोड़ के क्लब मे एंट्री लेने वाली फिल्में, पहले नंबर ये फिल्म

Fastest 400 Crore Movie In India: विक्की कौशल की छावा जिसने अपने लगातार दमदार प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर खहर ढा रही हैं अब इसने एक रिकॉर्ड हासिल कर लिया हैं। दरअसल छावा रिपोर्ट के मुताबिक 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया हैं। ऐसे मे ये फिल्म हिन्दी सिनेमा की टॉप 10 फिल्मों मे शामिल हो चुकी हैं। जिन्हों ने सबसे फास्ट तीव्र गति से 400 करोड़ रुपये के क्लब एंट्री मारी हैं।

ऐसे मे दर्शक जानना चाहते होंगे कि, किस फिल्म ने सबसे कम दिनों मे 400 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री मारी हैं साथ ही विक्की कौशल की फिल्म छावा Fastest 400 Crore Movie In India कौन सा स्थान हासिल किया हैं। जिसकी रिपोर्ट हमने नीचे बताए हैं।

Top 10 Fastest 400 Crore Movie in India

रिलीज डेटफिल्म का नाम400 करोड़ क्लब मे शामिल होने के लिए लगे इतने दिन
2024पुष्पा 27
2023जवान9
2023एनिमल10
2024स्त्री 211
2023पठान11
2023गदर 212
2025छावा14
2027बाहुबली 218
2022केजीएफ़ 223
Note: इस रिपोर्ट मे केवल हिन्दी वर्जन के कलेक्शन बताए गए है इनमे साउथ या ओवरसीज की कमाई शामिल नहीं हैं।

Fastest 400 Crore Movie In India

हाल ही मे रिलीज हुई छावा जिसने पहले दिन से लेकर अब तक अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहासिक कमाई करने मे कामयाब रही है। ऐसे मे जहा इसने 10 दिनों मे 300 करोड़ रुपये रुपये आंकड़े को पार करके इतिहास रचा था लेकिन अब इसने एक और कीर्तमान कर दिखाया हैं। दरअसल छावा उन टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट मे शामिल हो चुकी जिन्हों ने फास्ट 400 करोड़ रुपये के क्लब एंट्री मारी हैं। लेकिन छावा से पहले कई ऐसी फिल्म हैं जिन्हों ने कम दिनों मे 400 करोड़ रुपये की कमाई की है। आइए जानते विस्तार से Fastest 400 Crore Movie In India के बारें मे कौन पहले नंबर पर हैं।

1. पुष्पा 2: द रूल

पहले नंबर पर कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं बल्कि तेलुगू सिनेमा की पुष्पा 2 जिसने ये करनामा सबसे कम दिनों मे किया था। रिपोर्ट के अनुसार अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने मात्र 7 दिनों मे ही 400 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होकर सबसे फास्ट 400 करोड़ी फिल्म चुकी थी। बता दे कि, इसे 2024 मे 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था। जिसे सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाई गई हैं।

2. जवान

दूसरे स्थान पर हिन्दी सिनेमा की ‘जवान’ आती है। जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसने Fastest 400 Crore Movies मे दूसरा स्थान हासिल किया था। रिपोर्ट के अनुसार जवान ने मात्र 9 दिनों मे 400 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल हुई थी। जिसमे शाहरुख खान लीड रोल मे थे। जबकि निर्देशन साउथ के एटली कुमार ने किया था।

3. एनिमल

तीसरे नंबर पर रणवीर कपूर की ‘एनिमल’ का स्थान आता जिसे 2023 मे रिलीज किया गया था। अपने शानदार एक्शन और यंग ऑडीयस की पसंद के कारण एनिमल ने ये कारनामा मात्र 10 दिनों मे ही कर दिखाया था। इसमे रणवीर के साथ बॉबी देओल और लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी थी साथ ही अहम रोल मे तृप्ति डिमरी। जिसका निर्देशन साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया था।

4. स्त्री 2

चौथे स्थान पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का नाम आता हैं। जो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म ने रिपोर्ट के अनुसार स्त्री 2 एनिमल से पीछे जिसने 11 दिनों मे 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया था। इस बॉलीवुड फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया था। जिसे 2024 मे रिलीज किया गया था जिसमे सुपरस्टार अक्षय कुमार का भी कैमियो रोल मे थे।

5. पठान

स्त्री 2 के बाद फिर से शाहरुख खान की ‘पठान’ आती हैं। इसे 400 करोड़ रुपये क्लब मे शामिल होने के लिए इसे भी 11 दिनों का समय लगा था। जिसे जासूसी के ऊपर बनाई गई थी। जिसमे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम प्रमुख रोल मे थे। जवान को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। ये वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी। जिसके प्रोड्यूसर आदित्य चौपड़ा थे। ये फिल्म बॉलीवुड की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी 1,000 करोड़ी फिल्म बनी थी।

6. गदर 2

2023 मे रिलीज हुई अनिल शर्मा की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया कम बजट की इस फिल्म ने तगड़ी कमाई की थी। पर रिपोर्ट के अनुसार 400 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री लेने के लिए इसे 12 दिनों का समय लगा था। फिल्म की स्टार कास्ट पहले जैसी ही थी जिसमे सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा थे।

7. छावा

अब नाम आता विक्की कौशाल की छावा का जो इस समय अपने कमाई से बड़े-बड़े कारनामे कर रही हैं 14 फरवरी को रिलीज हुई इसे 400 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होने के लिए 14 दिनों का समय लगा है। ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की पहली और रश्मिका मंदाना की तीसरी फिल्म ने जिन्हों ने हिन्दी वर्जन से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया हो।

Fastest 400 Crore Movie In India
Fastest 400 Crore Movie In India

8. बाहुबली 2

8 वें स्थान पर साउथ की बाहुबली 2 का नाम आता है। जिसे आज से लगभग 7 पहले 2017 मे रिलीज किया गया था जिसने उस समय मात्र 18 दिनों मे 400 करोड़ रुपये के क्लब मे एंट्री मारी थी। इस तेलुगू भाषा फिल्म मे प्राभस लीड रोल मे साथ ही अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राणा दग्गुबाती थे। जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने किया था।

9. केजीएफ़: चैप्टर 2

    बाहुबली 2 के बाद यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ़ 2 हैं जिसे 2022 मे रिलीज किया गया था। ये साउथ की कन्नड़ भाषा की फिल्म थी। जिसने अपनी कमाई से तवाही मचा दी थी केजीएफ़ 2 ने 400 करोड़ रुपये के क्लब मे आने के लिए 23 दिनों का समय लगाया था। इसमे यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी जिसका निर्माण होम्बले फिल्म्स ने किया था। जबकि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित।

    Disclaimer: Fastest 400 Crore Movie के कलेक्शन की रिपोर्ट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक बताए गए हैं।

    Sharing Is Caring:

    Leave a Comment