Game Changer Movie Box Office Collection Day 10: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 कितना रहा

Game Changer Movie Box Office Collection Day 10: राम चरण ने जिस तरह से आरआरआर के बाद नॉर्थ मे अपनी फैन फॉलोइंग बनाई थी। उस तरह से इसे हिन्दी ऑडीयंस की तरफ से सपोर्ट नहीं मिला है। जी हा गेम चेंजर जो एक बिग बजट फिल्म थी, फिल्म को लेकर तगड़ा क्रेज था पर बॉक्स ऑफिस बूरी तरह पिछड़ती हुई नजर आई जिसके कई कारण हो सकते है।

इसे न केवल नॉर्थ ऑडीयंस की तरफ खराब रिस्पांस मिला बल्कि खुद साउथ ऑडीयंस ने भी इसके लिए बॉक्स ऑफिस प्यार नहीं दिखाया है। जिसके कारण इसने शुरुआत से लेकर अब तक कुछ खास कमाई नहीं की हैं। जो दिखाता है कि, गेम चेंजर के लिए आने वाले दिन और भी संघर्ष वाले होंगे।

Game Changer Movie Box Office Collection

फ़िहलाल गेम चेंजर जो एक तेलुगू भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमे आपको राम चरण की दोहरी भूमिका देखने को मिल रही इसकी कहानी राजनीति पर आधारित है जिसे तमिल डायरेक्टर एस शंकर ने डायरेक्ट किया है जिनकी ये पहली तेलुगू फिल्म थी। ऐसे मे जब ये दो बड़े नाम ‘गेम चेंजर’ फिल्म को लेकर आए है तो, तेलुगू, तमिल और हिन्दी ऑडीयंस भी इसके लिए काफी एक्साइटेड थी। मेकर्स ने इस फिल्म को बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए हर संभव वो प्रयास किए है जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए होते है। उदाहरण के लिए केवल इसके गानो पर ही मेकर्स ने 75 करोड़ रुपये का खर्चा किया हैं। जिसने सभी का ध्यान खीचा था।

लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई हैं। जी हा दरअसल गेम चेंजर दूसरे हफ्ते मे बॉक्स ऑफिस पर काफी खाराब परफॉरमेंस कर रही हैं। जबकि अभी इसके लिए वीकेंड है। फ़िहलाल आपको बता दे कि, गेम चेंजर ने सेकनिल्क के अनुसार पहले हफ्ते मे 117.65 करोड़ का कलेक्शन किया हैं जिसमे से तेलुगू भाषा से 79.45 करोड़ तो गेम चेंजर ने हिन्दी भाषा से 30.1 करोड़, तमिल से 7.57 करोड़, कन्नड से 50 लाख और मलयालम से 50 लाख रुपये ही कमाई की थी।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 9

तो वही सेकंड वीक की बात करें तो, गेम चेंजर के सामने अजाद और इमरजेंसी रिलीज हो चुकी जिससे हिन्दी वर्जन मे इसकी हालत और ज्यादा पस्त हो चुकी है। बता दे कि, इसने 8 वें दिन 2.75 करोड़ रुपये कमाए जबकि कल गेम चेंजर का 9 वां दिन था। लेकिन शनिवार दिन होने के बाद भी इसकी कमाई मे उछाल नहीं बल्कि ड्रॉप देखा गया है। जी हा अनुमानित इसने 9 वें दिन 2.58 करोड़ की कमाई की हैं। इसी के साथ गेम चेंजर ने टोटल सभी भाषा से 9 दिनों मे 122.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 10

आज की बात करें तो, गेम चेंजर के लिए आज संडे है जो कमाई के लिए सबसे खास दिन माना जाता हैं। पर गेम चेंजर आज भी कोई हैरान करने वाले आंकड़े सामने नहीं आ रहे है आंकड़ो के अनुसार अनुमानित तौर पर ये आज 3 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई कर सकती हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 10
Game Changer Movie Box Office Collection Day 10

Game Changer Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 221.6 करोड़ रुपये
Day 315.9 करोड़ रुपये
Day 4 7.65 करोड़ रुपये
Day 5 10 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.5 करोड़ रुपये
Day 8 2.75 करोड़ रुपये
Day 9 2.58 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई122.98 करोड़ रुपये
Day 10 0.13 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection Day 10 Worldwide

वर्ल्डवाइड आंकड़े की बात करें तो, गेम चेंजर ने ओवरसीज मे भी धीमी कमाई की है सेकनिल्क के अनुसार इसने 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है ऐसे मे गेमचेंजर का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 173 करोड़ से ज्यादा का हो चुका हैं। जिसमे कल के आंकड़े सम्मलित नहीं हैं।

स्टार कास्ट

बता दे कि, गेम चेंजर मे राम चरण के साथ पहली बार कियार आडवाणी, अंजलि, जयराम और एस जे सूर्या प्रमुख भूमिका मे थे। फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू थे। जबकि इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment