Game Changer Movie Box Office Collection Day 11: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 कितना रहा

साउथ सिनेमा के दो बड़े नाम राम चरण और एस शंकर जिनकी Game Changer Movie Box Office Collection Day 11 जी हा आज गेम चेंजर सिनेमाघरों मे 11 वां दिन बिता रही हैं। जिसके शुरुआती बॉक्स ऑफिस इस रिपोर्ट मे हम बताने वाले है साथ ही कल 10 वें दिन के फायनल आंकड़े आ चुके है। जो हैरान करने वाले नहीं है। आइए जानते Game Changer Movie Today Collection के बारें मे साथ ही Game Changer Movie Total Box Office Collection के बारें इसके अलाबा इसके गेम चेंजर के वर्ल्डवाइड आंकड़े भी बताने वाले हैं। जो उम्मदों के अनुसार नहीं रहे है।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 11

साउथ सुपरस्टार राम चरण जिनकी गेम चेंजर को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। लेकिन इसकी कमाई उम्मीदों के विपरीत रही हैं। हालांकि फिल्म का बज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा था कि, गेम चेंजर पुष्पा 2 जैसी बम्पर कमाई करेंगी, लेकिन ऑडीयंस इस फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पा रही हैं। जिसकी बजह इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े हैरान करने वाले है। जो दिखाता है कि, राम चरण को इस वार साउथ के साथ-साथ नॉर्थ ऑडीयंस ने प्यार नहीं दिया है। सिनेमाघरों मे गेम चेंजर दर्शको को भारी संख्या के साथ खीचने मे विफल हो रही है।

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म होने के बाद भी गेम चेंजर को रिलीज हुई एक हफ्ता भी नहीं हुआ था लेकिन इसके कलेक्शन इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट से नीच आने लग गए थे जिसकी बाद अब तक गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं किया हैं। जो फिल्म निर्मताओं के लिए सही नहीं है। पर अब तो गेम चेंजर की और स्थिति खराब होती हुई दिख रही है।

सेकंड वीक मे एंट्री मराने के बाद गेम चेंजर का हाल काफी बूरा दिख रहा हैं। लग रहा था कि, सेकंड वीकेंड मे गेम चेंजर 10 करोड़ के आंकड़े को पार करेंगी। लेकिन जानकारी के लिए बता दे कि, तीन दिनों के वीकेंड के टोटल कलेक्शन मिलाकर भी 10 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर सकी है।

Game Changer Movie Box Office Collection Total

जी हा दोस्तों जहा गेम चेंजर ने पहले वीके मे इंडिया से 117.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था तो वही दूसरे वीक के कलेक्शन काफी ड्रॉप देखने को मिला रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर का 8 वें दिन का दिन का कलेक्शन 2.75 करोड़ था और 9 वें दिन 2.4 करोड़ तो वही कल गेम चेंजर का 10 वां दिन और रविवार था।

लेकिन संडे जैसे दिन पर ही ये 3 करोड़ को भी पार नहीं कर सकी सेकनिल्क के अनुसार गेम चेंजर ने 10 वें दिन अनुमानित 2.54 करोड़ रुपये कमाए है जो कल से थोड़ा ज्यादा हैं। ऐसे मे राम चरण की इस फिल्म ने 10 दिनों तक इंडिया से सभी भाषा मे 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई कर चुकी हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 11

आज गेम चेंजर का 11 वां दिन हैं ऐसे मे आज की जो रिपोर्ट देखने को मिल रही है वो काफी निराशाजनक है जी हा दरअसल गेम चेंजर आज 2 करोड़ के आंकड़े को भी छूती हुई नहीं दिख रही हैं क्योकि आज से वर्किंग डे शुरू हो चुके है जिससे कमाई मे भारी गिरावट देखी गई हैं। जानकारी के लिए बता दे कि, सेकनिल्क पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 10 बजे तक गेम चेंजर ने 11 वें दिन 0.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 11
Game Changer Movie Box Office Collection Day 11

Game Changer Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 221.6 करोड़ रुपये
Day 315.9 करोड़ रुपये
Day 47.65 करोड़ रुपये
Day 510 करोड़ रुपये
Day 67 करोड़ रुपये
Day 74.5 करोड़ रुपये
Day 82.75
Day 92.4 करोड़ रुपये
Day 102.54 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई125.34 करोड़ रुपये
Day 10.06 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection Day 11 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, राम चरण की गेम चेंजर ने सेकनिल्क के अनुसार इंडिया और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 176 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। बता दे कि, इसने अभी तक ओवरसीज से 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment