Game Changer Movie Box Office Collection Day 13 Worldwide: गेम चेंजर डे 13 कलेक्शन कितना रहा

साउथ की बड़े स्तर पर बनाई गई राम चरण की मच अवेटेड फिल्म Game Changer Movie Box Office Collection Day 13 है ऐसे मे इसे रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अब इसने बॉक्स ऑफिस पर हाथ खड़े कर लिया है और संकते दे दिए है कि, गेम चेंजर अब लगभग चारों खाने चित हो चुकी है।

क्योकि इस हफ्ते इसका प्रदर्शन ये सोचने की भावना उपन्न कर रहा है की गेम चेंजर अपने लाइफटाइम मे शायद भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को भी पार न करे। ऐसे मे हम Game Changer Movie Total Box Office Collection की रिपोर्ट लेकर आए साथ ही आज Game Changer Movie Today Collection के बारें में भी जानेंगे।

Game Changer Movie Box Office Collection

राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर जिसने रिलीज से पहले तगड़ा बज क्रिएट कर रखा था। क्योकि राम चरण ‘आरआरआर; के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ बड़े पर्दे पर फिर से एक्शन अवतार मे नजर आ रहे थे हालांकि ये पॉलिटिकल आधारित फिल्म थी। साथ ही इस फिल्म से एस शंकर का नाम भी जुड़ा हुआ जिससे दर्शको के बीच मे गेम चेंजर की हाइप दोगुनी हो चुकी थी।

यही कारण था जब ये रिलीज हुई थी गेम चेंजर ने तगड़ी ओपनिंग लेने मे कामयाब रही थी। लेकिन दर्शको के खराब रिस्पांस के कारण ये फिल्म अपने पहले दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमबैक नहीं कर सकी, जिसके कारण नतीजा ये रहा है कि अभी तक इसकी कमाई अपने बजट काफी दूर है। जिससे अब फिल्म पर फ्लॉप का खतरा मंडरा रहा है।

जी हा डायरेक्टर एस शंकर ने इस फिल्म को बनाने मे प्रोड्यूसर दिल राजू का खूब पैसे खर्च करवाया है आपको जानकार हैरानी होंगी इसके गानो मे 75 करोड़ रुपये का खर्चा आया था। इस बजट के साथ एक बड़ी फिल्म का निर्माण हो जाता है फ़िहलाल रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर का बजट 250 से लेकर 425 करोड़ रुपये तक बताया गया हैं। लेकिन इसने ओवरसीज के कलेक्शन को मिलाकर अपने बजट से आधी कमाई भी नहीं की है।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 13
Game Changer Movie Box Office Collection Day 13

Game Changer Movie Box Office Collection Total

एस शंकर के डायरेक्शन मे बनने वाली गेम चेंजर ने पहले हफ्ते मे सेकनिल्क के अनुसार भारत से 112.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तो वही सेकंड वीक इसकी कमाई मे बहुत बड़ा ड्रॉप देखा गया था, फ़िहलाल गेम चेंजर जिसका कल 12 वां दिन था लेकिन इसकी कमाई लाखो मे आई है जो गलत संकेत है सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित कल 85 लाख रुपये की कमाई की है ऐसे मे गेम चेंजर ने इंडिया से अपने 12 दिनों से टोटल 127.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 13

आज इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का 13 वां दिन है ऐसे मे आज भी गेम चेंजर की परफॉरमेंस देखकर लग रहा है कि आज भी ये 1 करोड़ के आंकड़े को टच करना इसके लिए मुश्किल साबित होंगा। जी हा आज भी गेम चेंजर लाखों मे कमाई करेंगी फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 13 वें दिन 11 बजे तक गेम चेंजर ने 0.08 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 13

DayIndian Net Collection
Day 1 51 करोड़ रुपये
Day 2 21.6 करोड़ रुपये
Day 3 15.9 करोड़ रुपये
Day 4 7.65 करोड़ रुपये
Day 5 10 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.5 करोड़ रुपये
Day 8 2.75 करोड़ रुपये
Day 9 24 करोड़ रुपये
Day 10 2.6 करोड़ रुपये
Day 11 1 करोड़ रुपये
Day 12 0.85 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल127.25 करोड़ रुपये
Day 13 0.08 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection Day 13 Worldwide

इस साउथ फिल्म ने इंडिया के साथ ओवरसीज मे भी दर्शको को थिएटर को भारी संख्या के साथ खीचने मे नाकामयाब रही है सेकनिल्क के अनुसार इसने अभी तक विदेशों से 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली और टोटल दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर ने 12 दिनों मे रिपोर्ट के मुताबिक 180 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment