ब्लॉकबस्टर शुरुआत के साथ मेकर्स ने सोचा नहीं होंगा की गेम चेंजर के आने वाले दिन काफी भत्तर होने वाले हैं, जी हा अनुभवी डायरेक्टर और प्रतिभाशाली एक्टर की आज Game Changer Movie Box Office Collection Day 7 हैं पर इसके आंकड़े काफी कम आ रहे है। जहा गेम चेंजर ने मकर संक्रांति पर बेहतरीन ग्रोथ दिखाई थी। लग रहा था कि, अब इसने कमाई की रफ्तार पकड़ ली हैं।
लेकिन इस हॉलिडे के बाद फिल्म ने फिर से धीमी कमाई करना स्टार्ट कर दिया हैं। ऐसे मे अब इसका टोटल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा इंडिया से 150 करोड़ भी नही पहुंचा हैं। आइए जानते हैं Game Changer Movie Day 7 पर कितनी कमाई कर रही हैं और अब तक इसका टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।
Table of Contents
Game Changer Movie Box Office Collection
रोबोट जैसी कई शानदार फिल्म बनाने वाले है निर्माता और निर्देशक एस शंकर जिनकी गेम चेंजर दर्शको को रिझाने मे असफल हो रही हैं। पिछले साल भी इस बड़े डायरेक्टर की ‘इंडियन 2’ ने भी उन्हें निराश किया था। लेकिन इस बार जब राम चरण को लेकर आए तो लग रहा था कि, ये फिल्म साउथ के साथ नॉर्थ मे भी धाकड़ कमाई करेंगी।
क्योकि नॉर्थ मे भी आरआरआर के बाद राम चरण की फैन फॉलोइंग मे इजाफा हुआ है। जिसको लेकर बज भी बना हुआ था। लेकिन पहले ही दिन ये हिन्दी वर्जन मे कुछ खास कमाई नहीं कर सकी हालांकि तेलुगू से ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की थी।
फ़िहलाल ये एक्शन फिल्म को दर्शको के बीच यादगार बनने के लिए असमर्थ रही हैं। इसके हर दिन के आंकड़े काफी निराशाजनक आ रहे है। जिससे पता चला रहा है कि, ऑडीयंस ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नापसंद किया हैं। यही कारण की इसकी कमाई अब नीचे स्तर पर आ चुकी हैं।
Game Changer Movie Box Office Collection Total
जी हा राम चरण जिसमे उनके साथ कियारा आडवाणी भी मुख्य रोल मे और साउथ एक्ट्रेस अंजलि भी परंतु इसे नॉर्थ और साउथ ऑडीयंस की तरफ से खराब रिस्पांस मिला हैं। फ़िहलाल इसकी कमाई की बात करें तो, सेकनिल्क के अनुसार गेम चेंजर ने तीन दिनों के वीकेंड मे 88.5 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। जो शुरुआत से ही विफल रही है लेकिन इसके बाद वर्किंग डे पर ये औंधे मुह गिरि जिसके के बाद अब उठना नामुमकिन सा लग रहा है।
दरअसल मंडे को चौथ दिन ही इसके आंकड़े सभी भाषा से 7.65 रुपये के रहे तो वही 5 वें दिन ग्रोथ देखी गई और कमाए 10 करोड़ रुपये क्योकि इस दिन छुट्टी थी जिसके कारण ये 10 करोड़ के आंकड़े को टच करने मे कामयाब रही लेकिन इसके बाद कल फिर से इसमे ड्रॉप देखा गया हैं। गेम चेंजर ने छटे दिन अनुमानित सेकनिल्क के अनुसार 6.11 करोड़ की ही कमाई कर सकी हैं। इस तरह से गेम चेंजर ने अपने 6 दिनों तक भारत मे सभी भाषाओं से 113.15 करोड़ का ही कलेक्शन किया हैं।
Game Changer Movie Box Office Collection Day 7
जिस तरह के आंकड़े इस फिल्म के आ रहे हैं उसके अनुसार ये लाइफटाइम मे 200 करोड़ के आंकड़े को टच करना इसके लिए असंभव जैसा लगना रहा हैं। यदि ऐसे नहीं कर पाई तो, इसके प्रोड्यूसर को काफी नुकसान होने वाला हैं। क्योकि अभी बजट इससे काफी दूर हैं। फ़िहलाल आज गेम चेंजर आज 7 वें दिन लगभग 6 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती हैं, बता दे कि, शाम 6 बजे तक गेम चेंजर ने आज 2.79 करोड़ कि कमाई कर ली हैं।
Game Changer Movie Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 51 करोड़ रुपये |
Day 2 | 21.6 करोड़ रुपये |
Day 3 | 15.9 करोड़ रुपये |
Day 4 | 7.65 करोड़ रुपये |
Day 5 | 10 करोड़ रुपये |
Day 6 | 7 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 113.15 करोड़ रुपये |
Day 7 | 2.79 करोड़ रुपये (शाम 6 बजे तक) |
Game Changer Movie Box Office Collection Day 7 Worldwide
जानकारी के लिए बता दे कि, गेम चेंजर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने नहीं आ पाए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। आपको बता दे कि, गेम चेंजर का बजट 350 से 400 करोड़ के बीच का है।