Ground Zero Box Office Collection Day 3: 2 ग्राउंड जीरो ने संडे को मचाया धमाल हो चुकी इतनी कमाई

Ground Zero Box Office Collection Day 3: अभिनेता इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ जिसने पहले दिन धीमी शुरुआत ली है जिसकी बजह अन्य फिल्मों का कड़ा कॉम्पिटिशन मिलना तो वही आज इस फिल्म का तीसरा दिन है और आज ‘ग्राउंड जीरो’ पर सभी की निगाहें टिकी हुई है क्योकि फर्स्ट संडे है जिससे निर्माता काफी उम्मीदें लगाए बैठे आइए जानते है। Ground Zero Day 3 Collection कितनी कमाई कर सकती है।

Ground Zero Box Office Collection

हिन्दी सिनेमा मे रोमांटिक एक्टर के रूप मे अपनी छवि बनाने वाले इमरान हाशमी जिसे अब मिटाने की कोशिश कर रहे है। क्योकि पिछले कुछ समय वे रोमांटिक फिल्मों मे नजर नहीं आए है जहा 2023 उनकी टाइगर 3 और सेल्फी रिलीज हुई थी। ऐसे मे अब उनकी एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म ग्राउंड जीरो जो एक सच्ची घटना पर आधारित एक देशभक्ति फिल्म है जिसमे उनके साथ तनिष्क बागची और जय हुसैन नजर आई है।ग्राउंड जीरो को 25 अप्रैल को रिलीज किया गया जहा से इसे पॉज़िटिव रिव्यूज मिले है।

जिससे लग रहा था कि, ये पहले दिन अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन की बराबरी करेंगी लेकिन इसने केसरी 2 मे मुक़ाबले मे आधी कमाई भी नहीं की। लेकिन जब फिल्म अगले दिन लगी तो, इसने 65.22% की उछाल दिखाई जो अच्छा संकेत हो सकता है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार ग्राउंड जीरो ने दो दिनों से भारत से नेट कुल 3 करोड़ की कमाई कर ली है।

Ground Zero Box Office Collection Day 3

आज इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का तीसरा दिन है जो सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि कमाई के लिहाज से आज पहला रविवार हैं जो सबसे अच्छा दिन है परंतु ग्राउंड जीरो की लाइव कमाई मे कोई ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल रही है। फिर भी उम्मीदें है ये 3 करोड़ को टच करें, सेकनिल्क के अनुसार आ 5 बजे तक ग्राउंड जीरो ने तीसरे दिन 1.11 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।

Ground Zero Box Office Collection Day 3
Ground Zero Box Office Collection Day 3

Ground Zero Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 1.15 करोड़ रुपये
Day 2 1.9 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 3.05 करोड़ रुपये
Day 3 (आज)1.11 करोड़ रुपये (शाम 5 बजे तक)

‘ग्राउंड जीरो’ मूवी का बजट कितना है?

अगर इसे अपने बजट को रिकवर करके हिट की और अग्रसर होना है तो, ‘ग्राउंड जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बढ़ाना होंगा क्योकि इसका बजट 50 करोड़ का बताया जा रहा है। जिसे पार करना इसके लिए आसान नहीं होंगा क्योकि अन्य फिल्में भी मैदान मे हैं। जिससे वर्किंग डेज मे अच्छी शुरुआत करनी होंगी।

Ground Zero Box Office Collection Day 3 Worldwide

ओवरसीज आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment