Haq Box Office Collection: 11 दिनों में ‘हक’ हिट हुई या फ्लॉप जानिए दुनिया भर का टोटल कलेक्शन आखिर कितना रहा

Haq Box Office Collection Day 11: इमरान हाशमी की हक ने लोगों के दिल जीते है। बेहतरीन स्टोरी जिसमे सच्ची कहानी को दिखा गया है किन्तु शानदार रिस्पांस के कारण हक ने जो प्रदर्शन किया है वो रिव्यूज को देखते हुए कम है। दरअसल 11 दिन हो चुके है किन्तु इन ग्यारह दिनों में हक की कमाई अभी तक साधारण है चलिए आखिर कितना हो चुका टोटल कलेक्शन क्या हिट हो चुकी फिल्म

दस दिनों में की साधारण कमाई

सपूर्णा वर्मा और रेशु नाथ ने जो स्टोरी बड़े पर्दे पर दिखाई है उसकी प्रशंसा हर तरफ हुई है। दर्शकों और आलोचक़ों के साथ-साथ IMDB की और से भी इसे 10 में से 8.8 स्टार की जबरदस्त रेटिंग मिली है। दरअसल फिल्म में पति पत्नी की कहानी दर्शकों को कुछ सिखाकर जाती है। खास कर असल घटना पर बेस्ड इस फिल्म ने महिलाओ को काफी संतुष्ट किया है। ऐसे में चारों और से जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद भी हक ने 11 दिनों में साधारण कलेक्शन किया है।

हक की कमाई भारत से रही इतनी

दरअसल 7 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 20 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है। हालांकि पहले हफ्ते से धीरे-धीरे कमाई करते हुए हक ने 14 करोड़ का कलेक्शन पहले वीक से किया था। किन्तु दूसरे हफ्ते में शनिवार और संडे को इसने कुछ खास नहीं किया है। हक ने दूसरे शनिवार को महज 1.1 करोड़ कमाए जबकि दूसरे रविवार को 1.2 करोड़ जबकि कल 11वें दिन महज 31 लाख जिससे सेकनिल्क के अनुसार हक की 11 दिनों की कमाई भारत से 17.26 करोड़ की रही है।

हक हिट हुई फ्लॉप

बता दे कि, इमरान और यामी गौतम की फिल्म भले ही सकारात्मक रिस्पांस मिला हो, किन्तु बॉक्स ऑफिस पर ये निराशाजनक रही है। जिससे ये हिट से काफी दूर है। क्योकि हक का बजट कई रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 40 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। जो इसकी मौजूदा कमाई से काफी ज्यादा है। साथ ही जो आगामी दिन नजर आ रहे है वो इसके हक में नहीं है क्योकि दूसरी तरफ अजय देवगन की ‘दे दे प्यार 2’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में जो दिख रहा है। हक के लिए अपनी लागत को वसूलना काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़े… De De Pyaar De Box Office: चौथे दिन ‘दे दे प्यार 2’ की कमाई में भारी गिरावट, लेकिन दुनिया भर में कर चुकी शानदार कमाई

जानिए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कितनी कमाई की

देश से बाहर विदेशों में भी हक का जलबा देखना को नहीं मिला है। ओवरसीज में इमरान और यामी की फिल्म 10 करोड़ तक भी नहीं कर पाई है। किन्तु 11 दिनों में दुनिया भर से हक अपने बजट को 50% से ज्यादा वसूल कर चुकी है।

  • ओवरसीज कमाई: 5.25 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई: 25.5 करोड़

Note: ध्यान दे सेकनिल्क के अनुसार हक के 10 दिनों के कलेक्शन बताए गए है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment