Haq Movie Budget: कई फिल्मों के बीच में रिलीज हुई कोर्टरूम फिल्म ‘हक’ जिस 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देखकर दर्शकों ने इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म से जो उम्मीदे लगाई थी। उस पर हक खरी उतर रही है। परंतु पहले दिन कुछ खास नहीं कर सकी लेकिन क्या बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफलता की यात्रा पर है इसके लिए बजट जानना आवश्यक है चलिए जानते है Haq का Budget कितना है।
Haq Budget के बारें में
इमरान हाशमी ने पिछले कुछ समय से अपनी छवी को बदल रहे है। रोमांटिक ड्रामा फिल्मों से हटकर वे कंटेन्ट आधारित फिल्मों में नजर आ रहे है। जहां पहले उन्हें बी-ग्रेड एक्टर और सीरियल किसर कहाँ जाता था किन्तु अब उन्होंने अपने करियर में बदलाव किया है। और वे इस तरह की फिल्मों से हटकर अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। एक्टर के ऊपर से इस तरह के टैग भी हट चुके है। सितंबर में उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ओजी’ रिलीज हुई थी। जिसमे उनकी एक्टिंग को सराहा गया था। जिसके बाद अव वे कोर्टरूम ड्रामा फिल्म लेकर आए है। जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।
Haq Movie का Budget कितना है

7 नवंबर को रिलीज हु ये फिल्म शानदार रिस्पांस लेने में कामयाब तो हुई है। किन्तु बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही है। हालांकि पहले दिन था। साथ ही निर्माता की और से इस फिल्म पर जो बजट लगाया गया है। वो ज्यादा नहीं आया है। क्योकि फिल्म में कोई एक्शन नहीं है। जिसके एक्शन सीक्वेंस में भारी भरकम पैसा खर्च किया हो, दरअसल खबरों के अनुसार Haq मूवी का बजट महज 20-25 करोड़ है।
Haq हिट हुई फ्लॉप
हिट फ्लॉप पर चर्चा करें तो, शुक्रवार फिल्म भले ही पहले दिन 1.65 करोड़ की ही कमाई कर पाई। किन्तु इसे दर्शकों की और से पसंद किया जा रहा है। इसमे दिखाया गया सोशल मैसेज जिसकी बजह से सिनेमाघरों की और दर्शकों की संख्या पहले दिन से बढ़ी है। खास कर कल संडे पर हक की कमाई में औरउछाल आने वाला है। फ़िहलाल हिट होने के लिए हक को भारत से नेट 40 करोड़ तक जाना होगा, इस आंकड़े के करीब जाना वर्किंग डेज के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगा।
ये भी पढ़े…Haq Box Office Collection Day 2: हक पहले दिन रही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर जानिए दूसरे दिन के कलेक्शन
फिल्म की कहानी क्या है
ये 1980 की रियल घटना पर बेस्ड बताई जा रही है। जिसमे दो मुख्य पात्र है। शाजिया बानो और अब्बास खान जो पति पत्नी है। अब्बास अपनी पत्नी को तलाक देकर बच्चों का भरण-पोषण करना बंद कर देता है। ऐसे में उसकी पत्नी न्याय के लिए कोर्ट का रुख करती है। जिसके बाद इन दोनों के बीच में कानूनी जंग दिखाई गई है। अब्बास खुद एक वकील है। इन दोनों भूमिकाओं में इमरान हाशमी और यामी गौतम है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
