Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: ‘हरी हर वीरा मल्लू’ पहले दिन रिकॉर्ड कमाई करते हुए छावा को कर रही पीछे

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: फ़यननली जिस फिल्म ने कई सालों से फैंस को इंतेजार कराया है। वो आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी है। ये पिछले 5 सालों से से बन रही ‘हरी हर वीरा मल्लू’ ने ऑडीयंस को बिग बजट और इंटरेस्टिंग कहानी के चलते अपनी और काफी आकर्षित किया है। ऐसे में पवन कल्याण की इस इतिहासिक ड्रामा फिल्म के लिए सिनेमा प्रेमियों का जो जोश देखने को मिल रहा था कि, ये फिल्म एक अविस्मररणीय सिनेमा अनुभव कराएगी, उसमे ये उम्मीदों पर खरी उतर पा रही है। लेकिन उससे कही ज्यादा ये फिल्म पहले दिन कमाई से चौंका रही है।

क्योकि फिल्म की चर्चा कम हो गई थी। मगर ओपनिंग डे पर पवन कल्याण की ये इतिहासिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन करते हुए 2025 की सबसे बड़ी फिल्म छावा को पछाड़ रही है। चलिए जानते है आज Hari Veera Mallu Day 1 Collection कितना कर लिया है।

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection

2021 के बाद तेलुगु सुपरस्टार फिर से एक मच अवेटेड फिल्म लेकर आ चुके है। जिसका क्रेज ट्रेलर से काफी देखा जा रहा था। हालांकि बीच में इस तेलुगु फिल्म की चर्चा काफी कम हो गई थी। जो ज्यादा होनी चाहिए थी। साथ ही प्रचार-प्रसार के दौरान भी ये फिल्म लोगों ज्यादा हाइप क्रिएट नहीं कर सकी, लेकिन इसके बाद सुपरस्टार पवन कल्याण के स्टारडम की बदोलत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती नजर आ रही है। जिससे सुपरस्टार के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने की और कदम बढ़ा रही है।

‘हरी हर वीरा मल्लू’ को मिल रहे शानदार रिव्यू

इस पीरियड ड्रामा फिल्म को अब तक जबरदस्त सराहना मिली है। फिल्म में दिलचप्स कहानी शानदार पटकथा और स्क्रीन पर नजर आ रहा प्रभावशाली अभिनय जिससे फिल्म का माहौल का सिनेमा प्रेमियों के बीच में सकारात्मकता से भरा हुआ दिख रही है। जिसकी बजह कलाकारों द्वारा संजीदगी द्वारा निभाए चैलेंजिंग किरदार, खास कर पवन कल्याण जिन्होंने फिर से बड़े पर्दे पर शानदार चरित्र-चित्रण करके दिखाया है। जिसने लोगों को प्रभावित भी किया है। इसके अलाबा चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आ रहे है। बॉबी देओल जो औरंगजेब की भूमिका मे है। रोल भले ही कठिन लेकिन इसे किरदार से बॉबी ने लोगों का ध्यान खीच रहे है।

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1

फ़िहलाल बड़े पैमाने पर रिलीज हुई हरी हर वीरा मल्लू की कमाई की बात करें तो, ये पहले दिन बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ती रही है। दरअसल तेलुगु फिल्म जिस तरह से टिकट घर पर लोगों को आकर्षित कर रही है। उससे ये मूवी 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की सबसे फिल्मों के पहले दिन से ज्यादा कमाई की और बढ़ रही है। ऐसा इसकी रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग और दर्शकों का फिल्म के प्रति जोश और इसकी ऑक्यूपेंशी को देखकर कहा जा रहा है।

ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट मानना है हरि हर वीरा मल्लू ओपींग डे पर कई फिल्मों को पछाड़ते हुए भारत से प्रीमियर शो की कमाई को मिलाकर 44 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर रही है। इसने 44.20 करोड़ की कमाई की है।

Hari Hara Veera Mallu Day 1 Collection
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1 लाइव आंकड़े

DayIndian Net Collection
Day 144.20 करोड़ (डे 1 31.5 करोड़, पेड प्रीव्यू 12.7 करोड़)

छावा ने किया पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन

बता दे कि, विक्की कौशल की ‘छावा’ का ओपनिंग डे कलेक्शन को 2025 में किसी हिन्दी मूवी ने बीट नहीं किया है। जिसने बॉलीवुड हंगामा के अनुसार 33.10 करोड़ कमाए थे। किन्तु आज हरी हर वीरा मल्लू पछाड़ थी नजर आ रही है।

हरी हर वीरा मल्लू मूवी का बजट?

2020 से बननी स्टार्ट हुए ये मूवी 2025 की तेलुगु सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन चुकी है। क्योकि इसका बजट 250 करोड़ का है। हालांकि राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के 450 करोड़ बजट से कम है। ये बिग बजट फिल्म फ्लॉप रही थी। ऐसे में देखना होगा पवन कल्याण की ये फिल्म अपने बजट 250 करोड़ को रिकवर करती ही नहीं है।

Hari Hara Veera Mallu Collection Day 1 Worldwide

वर्ल्डवाइड ये फिल्म पहले दिन 55 करोड़ को आसानी से पार कर रही हालांकि अभी ओवरसीज रिपोर्ट सामने नहीं आई है। कलेक्शन जल्द अपडेट होगे

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के मुताबिक है। लेख में उपलब्ध आंकड़ों में समय समय पर बदलाव होता रहता है।

ये भी पढ़…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment