Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 6: पवन कल्याण की इतिहासिक ड्रामा फ़िल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर रही है किंतु बजट के अनुसार देखे तो, ये तेलुगु फ़िल्म सिनेमाघरों में अब फसती नजर आई है. खास कर नॉर्थ के सिनेमाघरों में ये दर्शकों को खीच नहीं नहीं पा रही है। जिससे पवन कल्याण की ये मूवी अभी 100 करोड़ से भी पीछे है. कल जहा फर्स्ट सन्डे पर HHVM निराशाजनक आंकड़ों में सिमटी तो वही कल के साथ आज भी पवन कल्याण की फिल्म में भारी गिरावट आ रही है। चलिए जानते है आज Hari Hara Veera Mallu Day 6 Collection कितना कर पा रही है।
Table of Contents
5 करोड़ भी नहीं कमा रही फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर साधारण कमाई कर रही हरि हरा वीरा मल्लू जिसकी इतिहासिक स्टोरी निर्माता ने फ़िल्म को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए हरि हरा वीरा मल्लू को बड़े पर्दे पर काल्पनिक तौर दिखाया गया है. जिसमे वीर मल्लू बने पवन स्क्रीन पर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. मगर ओपनिंग डे पर धमाका करने के बाद पवन और बॉबी की ये फ़िल्म 10 करोड़ के पार नहीं किया है.
पहले दिन 44 करोड़ की बम्पर कमाई करके हरि हरा वीर मल्लू दूसरे दिन कमजोर रही थी. कमाए थे 8 करोड़ लगा की ये वर्किंग डेज के कारण हुआ है किन्तु शनिवार 9.50 करोड़ और रविवार को कुल 10.6 करोड़ जो आगामी दिनों के लिए कमजोर कमाई के संकेत है. क्योकि बड़े बजट की फिल्म है। लेकिन कल मंडे को 78.77% का ड्रॉप आया इसकी कमाई मात्र 2.32 करोड़ की रही है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार सैयारा का कलेक्शन 5 दिनों से 77.57 करोड़ का हो चुका है.
Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 6
आज के कलेक्शन पर नजर दौड़ाए तो. इसका प्रदर्शन जो बॉक्स ऑफिस पर भारी गिरावट के संकेत दे रहा है. क्योंकि वाकिंग डे और बड़े स्तर पर रिलीज हुई पौराणिक फ़िल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ जिसके चलते ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ डे 6 2 से 3 करोड़ का कारोबार कर सकती है. Sacnilk.com के अनुसार आज का कलेक्शन हरि हरा वीर मल्लू का अभी तक 0.27 करोड़ का हो चुका है. जो अगले घंटे फ़िल्म की शुरुआत लाखों में होने वाली है.

हरि हरा वीरा मल्लू की डे वाइज़ कमाई
Day | Indian Net Collection |
प्रिमियर शो | 12.75 करोड़ रुपये |
Day 1 | 24.75 करोड़ रुपये |
Day 2 | 8 करोड़ रुपये |
Day 3 | 9.15 करोड़ रुपये |
Day 4 | 10.6 करोड़ रुपये |
Day 5 | 2.32 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 77.57 करोड़ रुपये |
Day 6 | 0.27 करोड़ रुपये (सुबह 12 बजे तक) |
हिट हुई या ल-फ्लॉप
पवन कल्याण की इस पीरियड ड्रामा फ़िल्म ने अब तक जो कमाई वो 80 करोड़ से भी पीछे है. जो सामान्य कमाई किन्तु आगामी दिनों में हरि हरा वीर मल्लू का प्रदर्शन निराशाजनक दिख रहा है. आज भी संडे की तुलन में इसके कलेक्शन कम आने वाले है. ऐसे में HHVM हिट का टैग हासिल करने के लिए दूसरे हफ्ते से इसे कमाई में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हुई
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | ओवरसीज कमाई |
102.7 करोड़ रुपये | 14 करोड़ रुपये |
Disclaimer: कमाई की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। ध्यान दे HHVM मूवी के कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है। रिपोर्ट में बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…