Hari Hara Veera Mallu Movie Hit or Flop in Hindi: साउथ सुपरस्टार की बहुचर्चित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ बॉक्स ऑफिस पर उतर चुकी है। जहा इसका माहौल दमदार नजर आ रहा है। लोगों की उत्सुकता इस तेलुगु फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में साफ नजर आ रही है। हालांकि नॉर्थ में जैसे इस फिल्म के लिए सौचा जा रहा था कि, हिन्दी भाषा में भी तगड़ी कमाई करेंगी, किन्तु ऐसा नहीं रहा। ऐसा कमजोर प्रचार-प्रसार के कारण हो सकता है। फ़िहलाल आज इसकी शुरुआत अच्छी रही है। ऐसे में क्या ये हिट की तरफ बढ़ रही फ्लॉप की तरफ चलिए जानते है।
Hari Hara Veera Mallu Movie Hit or Flop in Hindi
पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म जो 24 जुलाई क भारी भरकम बजट के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म की स्टार कास्ट शानदार है। जिसमे नोरा फतेही, नरगिस फाखरी भी महत्वपूर्ण किरदार में साथ ही निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के साथ पवन कल्याण फिल्म के लीड में है। जिन्होंनो डाकू के किरदार को बड़े पर्दे पर उतारा है। जिसमे पवन बेहतर परफॉरर्मेंस के तौर पर नजर आए है। स्क्रीन पर उनकी उपस्थिती लोगों पर छाप छोड़ने वाली रही है। लेकिन क्या पवन इस आकर्षित करने वाले किरदार से फिल्म को कामयाबी तक पहुंचाएगे।
Hari Hara Veera Mallu Day 1 Collection
दरअसल इतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘हरि हरा वीर मल्लू’ के ओपनिंग डे कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जो जबरदस्त शुरुआत का संकेत है। सैयायर मूवी से ज्यादा कमाई की है। दरअसल सेकनिल्क ने पहले दिन की रिपोर्ट जारी कर दी है। ऐसे में ‘हरि हरा वीर मल्लू’ ने देश भर से जो कलेक्शन किया है। 43.8 करोड़ रुपये का है। जिसमे 12.7 करोड़ प्रीव्यू कलेक्शन है। और हिन्दी से मात्र 1 लाख कमाए है। ये कलेक्शन राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के पहले दिन से कम है।

हरि हर वीरा मल्लू हिट या फ्लॉप
अगर बात करें हिट फ्लॉप की तो, इस एक्शन एडवेंचर फिल्म का बजट 250 करोड़ का है। जो बिग बजट की श्रेणी में आता है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए भारत से 250 करोड़ के पार जाना होगा। जिसके लिए इसे ज्यादा संख्या में सिनेमा प्रेमियों का साथ मिलना जरुरी, जिसमे ये कामायब होती दिख रही है। बहुत कुछ वीकेंड कलेक्शन पर निर्भर करेगा, ये फिल्म किसी दिशा में जाती है।
ऐसे में अभी तक ये सही दिशा में यात्रा कर रही है। परंतु हार और जीत का पता हर बार तरह इस बार भी ‘हरि हरा वीर मल्लू’ के वर्किंग डेज में लगने वाला है। ऐसे में हिट और फ्लॉप के लिए वर्किंग डेज में अच्छे से पता चल सकता है।
फिल्म के बारें अधिक जानकारी
बता दे कि, इसकी घोषण 5 साल पहले 2020 में हुई थी। कई बार रिलीज डेट बदलाव और अन्य कारणों की बजह से मूवी काफी देर से रिलीज हुई है। इसकी कहानी औरेंगजेब के खिलाफ बताई जा रही है। जिसे मेगा सूर्या प्रोड़क्शन के बैनर तले बनाया गया है। और ‘हरि हरा वीर मल्लू’ का निर्देशन कृष जगरलामुडी ने किया है। तो वही ए दयाकर राव और ए एम रत्नम ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 3: सैयारा ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ पहले संडे को रच रही इतिहास, जानिए कमाई
- Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 2: रिकॉर्ड बना रही सैयारा को पवन-बॉबी की फिल्म ने पछाड़ा कमाए 40 करोड़ से ज्यादा
- War 2 Trailer: तैयार हो जाए, वॉर 2 के लिए ट्रेलर के लिए, 25 जुलाई को रिलीज हो रहा ट्रेलर?