मात्र 9 हजार रुपये मे घर लाए Hero Passion XTEC धाकड़ माइलेज, एडवांस फीचर्स के साथ

हर दिवाली पर कम्यूटर बाइक ज्यादा बिकती है। ऐसे मे यदि आप भी दो पहिया वाहन लेने के लिए बिचार बना रहे हैं। लेकिन बजट नहीं बन रहा हैं। तो घबराए मत मात्र 9 हजार रुपये के डाउन पेमेंट से भारतीय बाजार की सबसे शानदार बाइक्स मे एक Hero Passion XTEC को घर ला सकते हैं।

जी हा मात्र 9 हजार रुपये के डाउन पेमेंट से इसे अपना बना सकते हैं। जिसमे आपको कई आधुनिक फीचर्स और दमदार इंजन मिलने वाला हैं। इसमे 113.2 सीसी का इंजन दिया गया हैं। साथ ही माइलेज भी अच्छा देने का बादा करती हैं। ऐसे मे यदि आप इसे घर लाने का बिचार बना रहे हैं तो पहले Hero Passion XTEC के महत्वपूर्ण सभी जानकारी और इसके फायनेंस ऑफर को अच्छे समझ ले।

Hero Passion XTEC के दमदार फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक मे एडवांस तकनीकी का उपयोग किया गया है। इसमे आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जिसे की इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आई3एस स्टैंडर्ड जैसी टेक्नोलोजी भी इसमे दी गई हैं। इसके अलाबा इसमे फुल डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल का इस्तेमाल किया गया हैं। जिसमे एसएमएस अलर्ट कॉल अलर्ट, और रियर टाइम इंडिकेटर सर्विस रिमाइंडर जैसे कई अन्य जानकारी इसमे मिल जाती हैं। साथ ही यूएसबी चार्जिंग से भी लैस हैं। साइड इंजन कट ऑफ, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, एलईडी हेडलाइट और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे अन्य फीचर्स Hero Passion XTEC मे मिल रहे हैं।

Hero Passion XTEC की कीमत

XTEC कम कीमत के अंदर आ जाती हैं। ये 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च हुई हैं। जिसका हीरो पैशन एक्सटेक ड्रम जोकि भारतीय बाजार मे एक्स शोरूम पर 82,038 रुपये का आता हैं। और इसका डिस्क वेरिएंट 86,438 रुपये का आता हैं। एक्स शोरूम पर, Hero Passion XTEC की ऑन रोड़ कीमत की बात करें तो, इसका शुरुआती वेरिएंट 94,892 रुपये का आता हैं और इसका टॉप वेरिएंट 99,738 रुपये का ऑन रोड़ पर मिलता हैं।

Hero Passion XTEC की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन विवरण
कीमत एक्स शोरूम 82,038 से 86,438 रुपये
कीमत ऑन रोड़ 94,892 से 99,738 रुपये
माइलेज 56 किमी/लीटर
इंजन 113.2 सीसी
अधिकतम पावर 9.15 पीएस
अधिकतम टोर्क 9.79 एनएम
स्पीड गियरबॉक्स 4
वेरिएंट 2
कलर 3
ईंधन टैंक क्षमता 10 लीटर
कर्ब वजन 117 – 118 किलोग्राम
ब्रेक डिस्क, और ड्रम
ट्रांसमिशन मैनुअल
बॉडी कम्यूटर
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी हा
Hero Passion XTEC
Hero Passion XTEC

Hero Passion XTEC की डाउन पेमेंट

लेकिन आप को इतना बजट बनाने की कोई जरूरत नहीं हैं। इसे लगभग 9 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं। दरअसल आपको अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर 9,489 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होंगी। फिर बाद मे 9.7 % दर पर तीन साल तक 2,759 रुपये हर महीने ईएमआई जमा करनी होंगी। जो आसान हैं।

Hero Passion XTEC का इंजन और माइलेज

इसके इंजन और माइलेज पर चर्चा करे तो, ये मोटरसाइकिल 113.2 सीसी के साथ आती हैं। जिसमे 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन का यूज किया गया हैं। जोकि 7500 आरपीएम पर 9.15 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करने के लिए योग्य होंगा जबकि 5000 आरपीएम पर ये टोर्क बनाता हैं 9.79 एनएम की ये चार स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। साथ ही इस टू व्हीलर का माइलेज भी प्रति लीटर 56 किलोमीटर का देखने को मिल जाता हैं। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 10 लीटर की आती हैं। और हीरो पैशन एक्सटेक 3 कलर मे उपलब्ध हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment