Highest Paid Actor: दोस्तों एक टाइम था जब अक्षय कुमार इंडिया सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की फोर्ब्स लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर आता हैं। लेकिन कुछ सालों से उनकी कमाई में गिराबट देखने को मिली हैं। यही कारण हैं। जब हाईस्ट पेड एक्टर की लिस्ट निकली तो उनका नाम टॉप 5 में भी नहीं आइए जानते हैं इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फीस कौन सा Highest Paid Actor हैं।
पहले स्थान पर विजय थलापति
शाहरुख खान इंडिया सिनेमा में पिछले कुछ समय से पहले स्थान पर हाइएस्ट पेड एक्टर रहते थे। लेकिन अब उनका ये स्थान छिन गया है। और ये एक्टर बॉलीवुड का नहीं बल्कि साउथ से जिसने शाहरुख खान को पछाड़ा हैं दरअसल हम बात कर रहे हैं विजय थलापती की जिन्हों ने शाहरुख खान को पीछे करके इंडिया के Highest Paid Actor बने हैं। उनका स्थान पहने नंबर पर है,
विजय थलापति जिन्हों ने अपनी आने वाली ‘थलापति 69’ के लिए रिपोर्ट के अनुसार लगभग 275 करोड़ रुपए की रकम चार्ज की हैं। ऐसे में फोर्ब्स द्वारा उनका नाम लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया हैं। बता दे की विजय के करियर की ‘थलापति 69’ लास्ट फिल्म होने वाली हैं। एक्टर इसके बाद राजनीति में कदम रखने वाले हैं। फिर ये किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे।
शाहरुख खान दूसरे नंबर पर
विजय थलापति के बाद शाहरुख खान का नाम आता हैं। बता दे की विजय के पहले वे भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले पहले एक्टर थे। शाहरुख खान ने अपनी ‘जवान’ फिल्म के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये लिए है। इसी के साथ वे दूसरे स्थान पर हैं।
तीसरे स्थान पर रजनीकान्त
रजनीकान्त का भी फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरा स्थान है। वे पिछले काफी समय इस हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में बरकरार हैं। रजनीकान्त एक फिल्म के लिए रिपोर्ट के अनुसार 125 करोड़ रुपए से 270 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं। हाल ही में उनकी ‘Vettaiyan’ फिल्म रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है।
चौथे स्थान पर आमिर खान
इस लिस्ट में चौथ स्थान पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट के नाम से मशहूर आमिर खान का आता हैं। वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 275 करोड़ रुपये की रकम मेकर्स से लेते है।
पांच वे स्थान पर प्रभास
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ये फोर्ब्स की लिस्ट में पांच वा स्थान रखते है। प्रभास जिनकी कल्कि दुनिया भर से 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई हैं। वे एक फिल्म लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
छठा स्थान अजित कुमार
साउथ अभिनेता अजित कुमार उनका फोर्ब्स की लिस्ट में छठा स्थान हैं। अजित कुमत एक फिल्म को करने के लिए 105 से 165 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।