Hit 3 Box Office Collection Day 13: साउथ फिल्म हिट 3 ने कर डाला धाकड़ कलेक्शन

Hit 3 Box Office Collection Day 13: तेलुगु सिनेमा की हिट फ़्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए फैंस काफी उत्साहित थे ऐसे मे जब कई फिल्मों के सामने एक मई को रिलीज हुई थी न केवल हिट 3 की सस्पेंस भरी कहानी लोगो को पसंद आई बल्कि इस साउथ मूवी ने ओपनिंग डे पर पैसे भी खूब छाफ़े ऐसे मे अब इसे रिलीज हुए 12 दिन हो चुके है आज हिट 3 का 13 वां दिन जहा आज भी ये नॉन हॉलिडे पर दर्शको को खीचती नजर आ रही है। इसका टोटल कलेक्शन दर्शता है कि, ये फिल्म सफलता की और अग्रसर है आइए जानते है Hit 3 Day 13 Collection के साथ टोटल कमाई।

Hit 3 Box Office Collection

बेहतरीन डायरेक्शन से इस इस हिट यूनिवर्स को शानदार बनाने वाले शैलेश कोलानू जिनका निर्देशन लोगो को बांधकर रखने वाला है। इस फिल्म मे काहनी भी शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित है जिसमे इस वार नानी जबरदस्त अभिनय के साथ लोगो को सिनेमाघरों मे खीच रहे है। तो वही तीसरी किस्त मे श्रीनिधि शेट्टी को भी जोड़ा गया है। फ़िहलाल शानदार कहानी, अभिनय और डायरेक्शन की बजह हिट 3 जमका पैसे छाफ रही है। कुछ इसीलिए भी क्योकि रिलीज से हिट 3 ने जबरदस्त हाइप बना ली थी जिसके कारण इसका ओपनिंग डे कलेक्शन इसके साथ रिलीज हुई 3 फिल्मों मे सबसे ज्यादा का रग था। जिससे फिल्म ने अब तक मोटे पैसे छाफ चुकी है।

हिट 3 ने कर डाली बजट से ज्यादा कमाई

नानी की बहुचर्चित फिल्म हिट 3 जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे मे 12 दिनों मे ही अपनी लागत वसूल कर सफलता की और जा चुकी है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार इसका बजट मात्र 65 करोड़ के आसपास का है। किन्तु हिट: द थर्ड केस ने इस बजट को पार लिया है। जी हा तेलुगु के साथ हिन्दी तमिल मे रिलीज इसका वीक का कलेक्शन 63 करोड़ था। तो वही अब हिट 3 की कमाई भले ही धीमी हो चुकी है लेकिन इसका कलेक्शन कल 12 वे दिन की 0.93 करोड़ की कमाई के साथ सेकनिल्क के अनुसार 72.61 करोड़ का हो चुका हैं

Hit 3 Box Office Collection Day 13
Hit 3 Box Office Collection Day 13 (इमेज श्रेय: इंस्टा/nameisnani)

Hit 3 Box Office Collection Day 13

आज इसका 13 वां दिन है ऐसे मे हिन्दी और तमिल मे तो हिट 3 की कमाई आना लगभग बंद हो चुकी है लेकिन तेलुगु भाषा मे ये डटी हुई है। जिससे हिट 3 आज भी 13 वे दिन 1 करोड़ को पार का सकती है।

DayIndian Net Collection (तेलुगु, हिन्दी, तमिल)
Day 121 करोड़ रुपये
Day 210.5 करोड़ रुपये
Day 310.4 करोड़ रुपये
Day 410.25 करोड़ रुपये
Day 53.65 करोड़ रुपये
Day 63.25 करोड़ रुपये
Day 72.35 करोड़ रुपये
2.25 करोड़ रुपये
Day 92.75 करोड़ रुपये
Day 103 करोड़ रुपये
Day 112.6 करोड़ रुपये
Day 121.35 करोड़ रुपये
Day 131.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई74.5 करोड़ रुपये

Hit 3 Box Office Collection Day 13 Worldwide

ओवरसीज मे भी हिट 3 का शानदार प्रदर्शन रहा है जिसने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दे कि, हिट का पहला पार्ट 2020, दूसरा केस 2022 मे तो वही थर्ड केस 2025 मे आया है जो तीने ही सफल रहे है। साथ ही तीनों फिल्मों को शैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है।

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment