Hit 3 Box Office Collection Day 17: रैड 2 के साथ रिलीज हुई हिट 3 हिट या फ्लॉप जाने 17 वे दिन की कमाई

Hit 3 Box Office Collection Day 17: नानी फिल्म ने ताबड़ तोड़ कमाई की है। हालांकि शायद 100 करोड़ पार न करें, क्योकि अब इसकी कमाई कम आ रही है। लेकिन जिस बजट के साथ हिट 3 को बनाया गया है उसे देखते है इसकी कमाई शानदार है मगर इसका लाइफटाइम कलेक्शन शुरुआती तौर पर काफी ज्यादा आंका जा रहा था किन्तु अब मोजूदा रिपोर्ट जो सामने आ रही है। उससे लग रहा है इसका लाइफटाइम कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक कम है। कल हिट 3 का 17 वां दिन था चलिए जानते है Hit 3 Box Collection Day 17 Collection कितना हुआ हैं।

Hit 3 Box Office Collection

रैड 2 के साथ रिलीज हुई तेलुगु फिल्म हिट 3 जिसके पिछले दोनों पार्ट ने लोगो को थिएटर मे खूब इंजॉय कराया है। ऐसे मे इस बार हिट: थर्ड केस दर्शको की उम्मीदों पर खरी उतरी है। जिसकी बजह से हिट 3 का कलेक्शन भी हिट के रास्ते पर जा चुका है। जी हा शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मे नानी लीड रोल मे क्रूर पुलिस अधिकारी का रोल प्ले करते दिखे है। जिसमे उनकी एक्टिंग शानदार रही है साथ ही इनके साथ श्रीनिधि शेट्टी भी आईपीएस की भूमिका मे है।

कमाई मे आई गिरावट

तेलुगु फिल्म नानी ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ली थी। लग रहा था कि, हिट 3 लाइफटाइम मे धाकड़ कमाई करेंगी क्योकि पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ के पार था। लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई गिरती रही हालांकि पहले हफ्ते इसकी कमाई जबरदस्त थी। मगर अन्य फिल्म की रिलीज की बजह से इस पर फर्क पहुंच हिन्दी भाषा मे तो, हिट 3 का कलेक्शन काफी कम रहा है।

साथ ही इसने तमिल भाषा मे भी कुछ खास कमाई नहीं। जिसकी बजह हिन्दी मे रैड 2 का होना और तमिल मे ‘रेट्रो’ मूवी का होना जिससे ये 2 भाषा मे कुछ खास नहीं कर पाई है लेकिन तेलुगु मे इसने धमाल मचाया है। पर अब ये धीमी कमाई कर रही है।

Hit 3 Box Office Collection Day 17

कल नानी की हिट 3 का 17 वां दिन था जिसका कलेक्शन कुल 65 लाख रुपये का रहा है। ये कमाई 12 वे दिन से गिरि है 12 वे दिन से पहला इसका कलेक्शन करोड़ो मे आ रहा था। लेकिन हॉलीवुड फिल्मों का रिलीज होना इसके लिए भारी पड़ा है। हिट 3 का 2 हफ़्तों का कलेक्शन 76.35 करोड़ का हुआ था ऐसे मे अब हिट 3 का 17 दिनों का नेट कलेक्शन 77.59 करोड़ का हो चुका है।

Hit 3 Box Office Collection Day 17
Hit 3 Box Office Collection Day 17

हिट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 163.65 करोड़ रुपये
Day 92.75 करोड़ रुपये
Day 103 करोड़ रुपये
Day 112.6 करोड़ रुपये
Day 121.35 करोड़ रुपये
Day 131.15 करोड़ रुपये
Day 141 करोड़ रुपये
Day 150.85 करोड़ रुपये
Day 160.59 करोड़ रुपये
Day 170.65 करोड़ रुपये
टोटल कमाई77.59 करोड़ रुपये

मुनाफे मे चल रही है फिल्म

बता दे इसका बजट 65 करोड़ का है। लेकिन इस तेलुगु फिल्म का घरेलू कलेक्शन बजट से ज्यादा हो चुका है यानि अब जितनी भी ये मूवी कमाई कर रही वो निर्माता के लिए मुनाफा है। फ़िहलाल देखना होंगा हिट 3 100 करोड़ तक जाएंगी या नहीं।

Hit 3 Box Office Collection Day 17 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शनओवरसीज कलेक्शन
113.75 करोड़ रुपये24.7 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे ये कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है जो बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment