Hit 3 Box Office Collection Day 27: साउथ फिल्म हिट 3 ने हिन्दी भाषा में की रिकॉर्ड कमाई

Hit 3 Box Office Collection Day 27: दक्षिण भारतीय फिल्में की ताकत नॉर्थ में खूब देखी जाती है हिन्दी भाषा में इन फिल्मों की कमाई शानदार रहती है ऐसे में हिट 3 भी जो एक पैन इंडिया फिल्म थी इस साउथ फिल्म ने भी नॉर्थ में अपना जलबा दिखाया है। और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलबा दिखाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल साउथ एक्टर नानी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हिट 3’ जिसने सिनेमाघरों में 27 दिन बिता लिए है किन्तु इसका जादू तेलुगु भाषा के साथ नॉर्थ में भी नजर आ रहा हैं चलिए जानते है Hit 3 Day 27 Collection के बारें में कितनी हो चुकी टोटल कमाई

Hit 3 Box Office Collection

इस बार भी हिट फ्रेंचाइजी लोगो को एंटरटेन करने में कामयाब रही है। जिसने न केवल साउथ में अपना दमखम दिखाया बल्कि हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी मजबूती दिखाई है जो दर्शता है कि, साउथ फिल्मों को नॉर्थ ऑडीयंस खूब तव्ज्जों देती है। जो इस बार भी तेलुगु फिल्म ने करके दिखाया है। क्योकि हिट 3 जिसमे शैलेश कोलानू का निर्देशन फिल्म में जान डालने वाला हैं। जिसने लोगों बांधे के रखा है। साथ ही सुपरस्टार नानी का का क्रूर अंदाज़ जो एक पुलिस आधिकारी के रोल में जघन्य हत्या करता है इनका किरदार को दर्शको की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसकी बजह से इसकी कमाई भी हिट रही है।

वो इसलिए भी क्योकि इसकी 2 पिछली कड़ी फर्स्ट केस और सेकंड केस ने दर्शको को इस इसकी तीसरी कड़ी थर्ड केस के लिए उत्साहित किया था जिसके कारण इसका ओपनिंग (21 करोड़) कलेक्शन किसी बड़े कलेक्शन से कम नहीं था। ऐसे में अब भी हिट 2 में अपने जबरदस्त रिव्यू की बजह से सिनेमाघरों में टिकी हुई है। जहा हिट 3 अन्य मूवी के समाने एक अच्छी कमाई कर पा रही है कल हिट 3 का 27 वां दिन हैं आइए जानते हैं इसकी कमाई

Hit 3 Box Office Collection Day 27

पैन इंडिया फिल्म हिट 3 जिसका बजट लगभग 65 करोड़ रुपये था किन्तु इसकी कमाई ओवरसीज को मिलाकर 118 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। फ़िहलाल भारतीय ऑडीयंस अभी भी हिट 3 के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रही है। दरअसल कल हिट 3 का 27 वां दिन था जिसकी कमाई मात्र तेलुगु भाषा से 3 लाख रुपये की हुई है जिससे सभी भाषा में हिट 3 का 27 दिनों का नेट कलेक्शन 80 करोड़ 36 लाख रुपये का हो चुका हैं।

Hit 3 Box Office Collection Day 27
Hit 3 Box Office Collection Day 27

हिट 3 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 159.74 करोड़ रुपये
Week 210.12 करोड़ रुपये
Day 160.65 करोड़ रुपये
Day 170.67 करोड़ रुपये
Day 180.66 करोड़ रुपये
Day 190.25 करोड़ रुपये
Day 200.17 करोड़ रुपये
Day 210.08 करोड़ रुपये
Day 220.12 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.09 करोड़ रुपये
Day 250.23 करोड़ रुपये
Day 260.05 करोड़ रुपये
Day 270.03 करोड़ रुपये
टोटल कमाई80.36 करोड़ रुपये

हिन्दी में भी की हिट कमाई

तेलुगु फिल्म की कमाई हिन्दी में भी हिट रही है जहा हिट 3 तमिल से अभी तक 2 करोड़ से नीचे की कमाई की है और कन्नड, मलयालम से तो 1 करोड़ को भी टच नहीं किया है लेकिन वही हिन्दी भाषा की बात करें तो, हिट 3 ने 27 दिनों से 4.15 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया है। और भी इसकी कमाई लाखों में आ रही हैं।

Hit 3 Box Office Collection Day 27

सुपरहिट का टैग लेने वाली हिट 3 की ओवरसीज कमाई 25 करोड़ के पास पहुंच चुकी हैं।

डिस्क्लेमर: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क की मुताबिक है। इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में थोड़े बहुत बदलाव हो सकता है हम इनका स्वतंत्र रूप से दावा नहीं करते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment