Maalik Movie Budget: राजकुमार राव की ‘मालिक’ का बजट है कम, जाने हिट और फ्लॉप की संभावना

Maalik Movie Budget: राजकुमार जल्द ही सिनेमाघरों में अपनी नई फिल्म मालिक से दस्तक देने वाले है। फिल्म में उनका किरदार गैंगस्टर आधारित है। जिसमे वे फिट नजर आए है। ट्रेलर देख लोगों ने एक्टर की प्रशंसा की, जबकि राव पहली बार बड़े पर्दे पर एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन इस एक्शन रोल से भी उन्होंने दर्शकों के बीच में उत्सुकता पैदा कर दी है। जिससे फिल्म की हिट होने की संभावना ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योकि जो बजट की रिपोर्ट सामने आई है। वो ज्यादा नहीं है चलिए जानते है मालिक फिल्म को बनाने में कितना खर्चा आया है।

Maalik Movie Budget

राजकुमार राव बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर है, जो बिना शोर शराबे के स्क्रीन पर आकार ऐसा अभिनय करके चले जाते है। जो लोगों को एंटरटेन के साथ छाप छोड़ने के लिए काफी होता है। बेहतर कॉमिक टाइमिंग, बॉडी लैंग्वेज़ और शानदार डायलॉग एक्टर के हर किरदार में देखने को मिलते है। जिसके उदाहरण कई फिल्मे है। ऐसे में एक और फिल्म उनकी बेहतरीन अभिनय का उदाहरण बनने वाली है। जिसमे पहली बार वे बड़े पर सिनेमा प्रेमियों को अपना एक्शन रूप दिखाने वाले है।

दरअसल रिलीज के लिए तैयार खड़ी ‘मालिक’ जिसमे मानुषी छिल्लर फ़ीमेल रोल में, फिल्म का माहौल ठीक ठाक दिख रहा है। जिससे पहले दिन सामान्य ओपनिंग लेकर भी हिट की दावेदारी बन सकती है। क्योकि बजट 40 करोड़ भी नहीं है। आइए जानते है

Maalik Budget: मालिक का बजट है इतना

अभिनेता की 23 मई को रिलीज हुई फिल्म का बजट कुल 50 करोड़ का था। लेकिन फिल्म का कारोबार दुनिया भर से 90 करोड़ से ज्यादा का रहा था। हालांकि इस बार तो महज 30 करोड़ रुपये का है। जी हा इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार राजकुमार राव की ‘मालिक’ 30 करोड़ के बजट से बनकर तैयार हुई है। जो एक छोटे बजट की श्रेणी में आता है।

Maalik Movie Budget
Maalik Movie Budget

राजकुमार राव की ये फिल्म आसानी से हो सकती है हिट

सिनेमा प्रेमी ज्यादा बड़े बजट की फिल्मों की और आकर्षित होते है। जिससे ओपनिंग डे पर कम बजट वाली फिल्मों के मुकाबले आधिक कलेक्शन निकलकर आते है। इस साल रिलीज हुई संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और ‘कपकपी’ जैसी कई फिल्में है। जिनका बजट 50 करोड़ से भी काफी कम था। परंतु ये फिल्में पहले दिन से ही फ्लॉप रही है। हालांकि इस बार राजकुमार राव है।

वे अपनी परफॉरर्मेंस से लोगों को सिनेमाघरों में लाना जानते है। जिनकी फिल्म का बजट भेल ही कम हो, लेकिन अभनिय पर शक नहीं किया जा सकता है। लोगो उनकी फिल्मों पर विश्वास दिखाते है। जिससे ये फिल्म आसानी से हिट हो सकती है। यदि फिल्म शानदार रिव्यू मिल जाते है। तो पहले वीक में ही बजट को वसूल कर हिट के रास्ते पर चली सकती है। जिसके लिए इसे 60 करोड़ तक कमाई करनी होंगी।

फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट

ये 3 दिन बाद 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। राजकुमार के अलाबा फिल्म में हुमा कुरैशी कम समय के लिए नजर आएंगी, मुख्य रोल में मानुषी छिल्लर, सौरभ शुक्ला, प्रोसेनजीत चटर्जी जैसे अन्य कलाकार ‘मालिक’ में नजर आने वाले है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment