Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्में पिछले कई सालों से ओपनिंग डे पर ही काफी कम कमाई कर रही थी लेकिन फायनली पूरे चार साल बाद उन्होंने हाउसफुल 5 से ये बेड़िया तोड़ दी है जिनकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ के आंकड़े को पार करके फिर से उनका 2021 से पहला का राज देखने को मिला है दरअसल कल हाउसफुल 5 का पहला दिन था जिसने रैड 2 को पीछे करते हुए ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक बन चुकी है।
लेकिन आज जो हाउसफुल 5 सेकंड डे पर एक बड़ा कारनामा करने जा रही है जिसकी बजह जबरदस्त रिव्यू, जिससे हाउसफुल 5 दूसरे दिन आज बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और अग्रसर हो रही है। चलिए जानते है आज हाउसफुल 5 सेकंड डे पर कितना कमाई कर सकती है।
Table of Contents
Housefull 5 Box Office Collection
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित हाउसफुल 5 जिसका इंतेजार काफी दिनों से किया जा रहा था लेकिन कल बड़े पैमाने पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में उतार दिया गया है। ऐसे में दर्शको ने इस फ्रेंचाइजी फिल्म से जो उम्मीदें बना रखी थी ये उन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। लोगों ने इसे सस्पेंस भरी कहानी, तरुण मनसुखानी का दमदार डायरेक्शन और दिल जीतना वाला अभिनय बताया है। खास कर अक्षय कुमार जिनका जॉली 3 वाला रोल लोगों को आकर्षित करने कामयाब हो रहा है साथ ही लोगों ने नाना पाटेकर समते अन्य एक्टर्स के काम की भी तारीफ की है।
जिससे पहले दिन हाउसफुल 5 शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही हालांकि उम्मीदें थी कि, ये 30 करोड़ की ओपनिंग लेगी, लेकिन इससे कम कमाई की है किन्तु आज फिर से इसका भूचाल देखने को मिल रहा है। जो अच्छे संकेत है।
हाउसफुल 5 ने पहले दिन की इतनी कमाई
मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 ने अक्षय कुमार को कई सालों बाद एक बड़ी ओपनिंग दिलाने में कामयाब रही है जिससे इसने रैड 2 को पीछे करते हुए 2025 की हाउसफुल 5 तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। हालांकि उम्मीदें थी ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बने लेकिन ये इसमे चूंकि है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार अक्षय की हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर भारत में नेट 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो ‘छावा’ (31 करोड़) और सिकंदर (26 करोड़) से पीछे है।

Housefull 5 Box Office Collection Day 2
आज हाउसफुल 5 का दूसरा दिन है ऐसे में जो दर्शको द्वारा इसकी कहानी, अभिनय और डायरेक्शन को लेकर जो प्रशंसा मिली है वो आज बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आ रही है जिससे हाउसफुल 5 आज दूसरे एक शानदार कलेक्शन करती दिख रही है जो फिर से 30 करोड़ रुपये से ऊपर होने वाला है। जो एक बेहतरीन कमाई हो सकती है क्योकि असली रफ्तार कल पहले संडे देखने को मिलने वाली है। सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 ने सेकंड डे पर 31 करोड़ कमाए हैं।
ये भी पढ़े…हाउसफुल 5 पहले संडे को दोड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से, जाने आज के कलेक्शन की लाइव रिपोर्ट
चार साल बाद अक्षय की फिल्म ने किया 20 करोड़ को पार
हाउसफुल 5 अक्षय कुमार के चल रहे खराब समय को समाप्त कर सकती है जिसकी शुरुआत इसने पहले दिन से कर दी है दरअसल लगभग पिछले 4 साल से उनकी फिल्में ओपनिंग डे पर काफी कम कमाई कर रही थी। 2021 की रिलीज फिल्म ‘सूर्यावंशी’ के बाद उनकी किसी फिल्म ने भारत से नेट 20 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं किया है। लेकिन अब लगभग 4 साल बार हाउसफुल 5 ने 20 करोड़ के आंकड़े को पार करके अक्षय कुमार के लिए एक बड़ी ओपनर फिल्म बनी है। बताते चले उनकी सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ का कारोबार पहले दिन किया था।
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है जिसमे बदलाव हो सकते है। हमारे द्वारा इन आंकड़े की पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े…
- Raid 2 Box Office Collection Day 36: रैड 2 ने 36 वे दिन भी दिखाया जलबा, वर्ल्डवाइड कमाई हुई इतनी
- Housefull 5: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने विदेशों में बनाया नया रिकॉर्ड, करियर की है सबसे बड़ी रिलीज फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
माय फेवरेट हीरो अक्षय कुमार हाउसफुल team 5
Yes
My favorite heero akshay sir,
Aapki all film very nice and outstanding performance hoti hai
Aur ek msg deti hai
Aapki ye film super hit hogi