Housefull 5 Box Office Collection Day 22: हाउसफुल 5 की कमाई में आया बड़ा ड्रॉप जाने आज 22 वे दिन कितनी कमाई कर रही है

Housefull 5 Box Office Collection Day 22: इसमे कोई शक नहीं है हाउसफुल 5 ने जो कलेक्शन किया है वो कमाल का है लेकिन अपनी शानदार कमाई को हाउसफुल 5 बरकरार नहीं रख रही है पहले इसे आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छती पहुंचाई तो वही अब नई फिल्मों से हाउसफुल 5 की कमाई कछुआ की चाल की तरह हो चुकी है। दरअसल आज इसका 22 वां दिन जहा ये धीमी के साथ है चलिए जानते है हाउसफुल 5 22 वे दिन कितना कमाई कर रही है।

Housefull 5 Box Office Collection

शानदार कलाकारों से मिलकर बनी हाउसफुल 5 जिसमे कई एक्टर्स देखने को मिले है। साथ ही पहले बार सिनेमा प्रेमियों को फिल्म के 2 एंडिंग सीन भी देखने को मिले है। जिससे लोगों के लिए निर्माता ने A और B वर्जन वर्जन बनाए जिसमे ये सफल भी रहा है लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आगे ले जाने का काम इसकी ट्विस्ट से भरी एंटरटेनर कहानी और स्टार कास्ट की परफॉरर्मेंस ने किया है जिससे हाउसफुल 5 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की सूची में इसे दूसरा स्थान मिला है। जो इसके बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शता है।

लेकिन अब इसका प्रदर्शन पहले की तुलना में कमजोर नजर आ रहा है जो हाउसफुल 5 के 21 वे दिन भी देखने को मिला है।

हाउसफुल 5 ने कल 21 वे दिन की इतनी कमाई

2025 में बड़ा रिकॉर्ड क्रिएट करने वाली हाउसफुल 5 ने शुरुआती दिनों में बड़ी उपलब्धियां को दर्शाया था जो हाउसफुल 5 ने बड़ी कामयाबी हासिल भी की है। क्योकि पहले वीक से ये 127 करोड़ सेकंड वीक 40 करोड़ तो वही तीसरे वीक में हाउसफुल 5 ने महज 12.57 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। जिसकी बजह ‘सितारे जमीन पर’ रही थी। जिसके कारण कल इसने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया है जिससे सेकनिल्क के अनुसार 22 दिनों से हाउसफुल 5 का नेट कलेक्शन 180.65 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Housefull 5 Box Office Collection Day 22
Housefull 5 Box Office Collection Day 22 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम )

Housefull 5 Box Office Collection Day 22

तो वही आज की बात करें तो, आज हाउसफुल 5 की स्थिति बेहद नाजुक नजर आ रही है। जिसका कलेक्शन बेहद कम दिख रही है। जिसकी बजह कन्नप्पा साथ में चर्चित फिल्म ‘माँ’ भी है। जो इसे 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच करने के लिए रोक रही है। आज हाउसफुल 5 ने 22 वे दिन कुल 30 लाख रुपये कमाई की है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर चला जादू

अक्षय की हाउसफुल 5 ने विदेशी ऑडीयंस को एंटरटेन किया है जिससे ये दुनिया भर से शानदार आंकड़े को छूने में सफल रही है।

  • ओवरसीज कमाई 58 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कमाई 272.15 करोड़ रुपये

Housefull 5 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week 1127.25 करोड़ रुपये
Day 86 करोड़ रुपये
Day 99.5 करोड़ रुपये
Day 1011.5 करोड़ रुपये
Day 113.75 करोड़ रुपये
Day 124.25 करोड़ रुपये
Day 133 करोड़ रुपये
Day 142.85 करोड़ रुपये
Day 152 करोड़ रुपये
Day 162.5 करोड़ रुपये
Day 173.5 करोड़ रुपये
Day 181.15 करोड़ रुपये
Day 191.5 करोड़ रुपये
Day 201 करोड़ रुपये
Day 210.9 करोड़ रुपये
Day 220.30 करोड़ रुपये
टोटल कमाई180.85 करोड़ रुपये

Disclaimar: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक जिसमे बदलाव हो सकते है ये रिपोर्ट हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं, आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment