Housefull 5 Box Office Collection Day 25: हाउसफुल 5 जिसका क्रेज शुरुआती दिनों में शानदार था जिसकी बजह से इसने रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था। फिल्म पहले हफ्ते से 125 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन में करने में कामयाब रही थी किन्तु अब इसके आंकड़े काफी कम आ रहे है खास कर तीसरे हफ्ते में, किन्तु उसके बाद भी हाउसफुल 5 भारत से 200 करोड़ करीब आ चुकी है। दरअसल कल हाउसफुल 5 का 25 वां दिन था जिसकी कमाई में 72.33% ड्रॉप आया है चलिए जानते है। हाउसफुल 5 ने 25 दिनों में इंडियन और वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है।
Housefull 5 Box Office Collection
सुपरस्टार अक्षय कुमार जिनकी कॉमेडी थ्रिलर फिल्म को तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित किया गया है। जो दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहा है। जिसकी बजह हाउसफुल 5 की दर्शकों को रोमांचित करने वाली कहानी और कलाकारों की शानदार परफॉरर्मेंस भी रही थी। जिनके बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का झुकाब हाउसफुल 5 की और ज्यादा देखा जा रहा था। परंतु कई कलाकारों से सजी इस फिल्म की कमाई कमी देखी जा रही है।
हाउसफुल 5 तीन हफ्तों में किया था 180 करोड़ को पार
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ने 24 करोड़ की ओपनिंग दर्ज करके शानदार बॉक्स ऑफिस की यात्रा शुरू की थी। साथ में दूसरे और तीसरे दिन से रिकॉर्ड प्रदर्शन दिखाते हुए इसने बड़ी लक्ष्य को हासिल करने का संकेत दिया था। जिसमे इसे सफलता भी मिली है। दरअसल फर्स्ट वीक कलेक्शन 127 करोड़ का था तथा दूसरे और तीसरे वीक से ये 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी थी। जिससे फिल्म ने तीन हफ्तों में 180 करोड़ रुपये के टार्गेट को आसानी से पार किया था।। किन्तु चौथे हफ्ते में हाउसफुल 5 की कमाई में भारी गिरावट देखी गई है।

Housefull 5 Box Office Collection Day 25
दरअसल इस समय हाउसफुल 5 की अपने चौथे हफ्ते में रन हो रही है। जिसका कलेक्शन इस हफ्ते 1 करोड़ को टच नहीं किया है। 22 वे दिन चौथे शुक्रवार को 30 लाख, 23 वे दिन 50 लाख, 24 वे दिन 75 लाख किन्तु कल इसका 25 वां दिन जहा सेकनिल्क के अनुसार 73.33% का ड्रॉप और देखा गया। जहा 20 लाख रुपये ही कमा सकी। जिससे सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 का 25 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन 182.40 करोड़ रुपये का हो चुका है।
हाउसफुल 5 ने 200 करोड़
बता दे कि, इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क और निर्माता के वास्तविक बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में थोड़ा अंतर देखने को मिल रहा है जहा सेकनिल्क के अनुसार हाउसफुल 5 अभी 190 करोड़ से पीछे है किन्तु निर्माता के अनुसार हाउसफुल 5 को 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए मात्र लाखों रुपये की जरुरत है। दरअसल 17 घंटे पहले निर्माता ने कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की थी। जिसमे हाउसफुल 5 का नेट कलेक्शन 199.54 करोड़ का था ऐसे में कल 25 वे दिन की कमाई को जोड़ दे तो, हाउसफुल 5 का नेट कलेक्शन 200 करोड़ के और नजदीक आ चुका चुका होंगा।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा शानदार
हाउसफुल 5 ने विदेशों से बेजोड़ कलेक्शन किया है। जहा अब ये 70.1 करोड़ के साथ दुनिया भर में जबरदस्त बढ़त बनाते हुए 287.24 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क और निर्माता के अनुसार बताई गई है। इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो का हमारे द्वारा सत्यापित नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े…
- Maa Movie Budget: काजोल की ‘माँ’ फिल्म में लगा है मोटा पैसा, जाने माँ फिल्म का बजट
- Kannappa Box Office Collection Day 5: अक्षय-प्रभास के बावजूद कन्नप्पा की कमाई 50 करोड़ से नीचे, जाने 5 वे दिन की कमाई
- Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12: ‘सितारे जमीन पर’ ने किया 200 करोड़ को पार, आज 12 वे दिन भी शानदार कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।