दोस्तों यदि आप कम बजट की फॉर व्हीलर की तलास में हो तो हम आपके लिए लेकर आए हैं नई HYundai Exter EX जी हा दोस्तों हुंडइ इस बार अपने नई मॉडल के साथ सबसे सस्ती कार में से एक जिसके एक वेरिएंट की कीमत मात्र 6 लाख रुपए होने वाली हैं। दरअसल कंपनी की तरफ से हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Exter EX जोकि इस समय अपने केफायती कीमत को लेकर चर्चा में जिसमे आपको कमाल का परफॉरमेंस देखने को मिलने वाला हैं।
जिसमे आपको कम कीमत में धाकड़ माइलेज और कमाल का इंजन पावर मिल जाएंगा। हुंडइ की तरफ से भारतीय मार्केट में पेश हुई Hyundai Exter EX एक 5 सीटर फॉर व्हीलर हैं। इसे कंपनी द्वारा 10 कलर में लॉन्च किया हैं। जिसमे आपको कई तरह के एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही इसका बेहतरीन इंटीरियर और शानदार स्टाइलिस लूक भी देखने को मिल जाती हैं। यदि आप को भी ये कार पसंद आ गई हैं तो पहले इसकी सभी जानकारी जरूर पढ़े।
Hyundai Exter EX के फीचर्स
दोस्तों इस बार हुंडइ ने इस नई मॉडल में और बेहतर बनाने के लिए एडवांस तकनीकी और पावरफुल इंजन का उपयोग किया हैं। जोकि हमे इसके शुरुआती वेरिएंट HYundai Exter EX में देखने को मिल रहे है। जी हा दोस्तों इस वेरिएंट में हमे कम कीमत के साथ धाकड़ फीचर्स भी मिल जाते है। जिसमे हमे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टियरिंग, साथ ही एयर कंधीशन और रियर रीडिंग लैंप इसके अलाबा निष्क्रिय स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, टैकोमीटर, पार्किंग सेंसर, दस्ताना बॉक्स, डिजिटल क्लस्टर, फ्लोर मैट एलईडी टेललाइट
Hyundai Exter EX के सेफ़्टी फीचर्स
साथ ही सेफ़्टी के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और 6 एयर बैग तथा ड्राइवर एयर बैग, साइड एयर बैग, सीट बेल्ट इंजन इम्मोबिलाइजर और स्पीड अलर्ट जैसे कई सुरक्षा फीचर्स दिये गाय कम कीमत में।
Hyundai Exter EX Key Highlight
Specification | Details |
---|---|
वेरिएंट | Hyundai Exter EX |
इंजन | 1197 सीसी |
पावर | 81.8बीएचपी |
टोर्क | 113.8एनएम |
कीमत एक्स शोरूम | 6 लाख |
कीमत ऑन रोड़ | 6,58,728 |
माइलेज | 19.4 किमी/लीटर |
ट्रांसमिशन | मैनुअल |
सिलेंडर | 4 |
ईंधन टाइप | पेट्रोल |
ईंधन टैंक क्षमता | 47 लीटर |
गियरबॉक्स | 5 |
बैठने की क्षमता | 5 |
कलर | 10 |
व्हील बेस | 2450 मिमी |
ये भी पढ़े…BMW की तरह लॉन्च हुई Honda की New Honda City कार लग्जरी इंटीरियर, कीमत में काफी सस्ती

Hyundai Exter EX का इंजन
दोस्तों बात करें हुंडइ एक्सटर EX के इंजान की तो इस फॉर व्हीलर में आपको कमाल का 1197 सीसी इंजन 1.2 लीटर कप्पा का उपयोग किया गया हैं। जोकि ये इंजन 6000 आरपीएम पर 81.8 बीएचपी की अधिकतम शक्ति जनरेट करता हैं। तो वही ये टोर्क उत्पन्न करता हैं 4000 आरपीएम पर 113.8एनएम का इसमे 4 सिलेंडर का दिये गए हैं साथ ही ये वेरिएंट 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती हैं। जोकि मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भारतीय बाजार के साथ उपलब्ध हैं।
Hyundai Exter EX का माइलेज
दोस्तों बात करें इसके माइलेज की तो माइलेज भी काफी बेहतर देखने को मिल रहा है। कंपनी का दावा का हैं की Hyundai Exter EX में प्रति लीटर माइलेज 19.4 किलोमीटर का हैं। बता दे की इसकी पेट्रोल ईंधन की कैपेसिटी 37 लीटर तक की है।
Hyundai Exter EX की कीमत
अगर बात करें इसके माइलेज की तो हुंडइ के इस नए वेरिएंट की कीमत दूसरी फॉर व्हीलर की तुलना में काफी केफायती देखने को मिल रही है। जिसमे हमे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसे कंपनी द्वारा 28 वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। जिसके Hyundai Exter EX वेरिएंट कीमत एक्स शोरूम मात्र 6 लाख रुपए की मिल जाएंगी तो वही ये कार आपको भारतीय बाजार में ऑन रोड़ 6,58,728 रुपए की हैं।
- टाटा सफरी को बाहर फेकने आई 2024 Hyundai Alcazar कम कीमत में एसवांस फीचर्स, और बेस्ट इंजन के साथ
- महिंद्रा का खेल खत्म, आ गई नए Tata Safari एडवांस फीचर्स के साथ, कीमत बस इतनी….
- Creta को भार फेकने बाजार में लॉन्च हुई New Kia Seltos एडवांस फीचर्स के साथ काफी केफायती
- कम कीमत में Hundai लॉन्च करने जा रही, सबसे लग्जरी फॉर व्हीलर,New Gen Hyundai Venue Car