Jaat Box Office Collection Day 1: जाट ने पहले दिन रचा इतिहास, जाने पहले दिन की कमाई

Jaat Box Office Collection Day 1: जिसका इंतेजार कई दिनों से किया जा रहा था आज वो पूरा हो चुका है जी हा आज 10 अप्रैल को सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’ को भारत समेत ओवरसीज मे रिलीज कर दिया गया है। और जिस तरह से ऑडीयंस जाट को दर्शक एक्शन से भरपूर मास मसाला फिल्म बता रहे थे जी हा ये उनके उम्मीदों पर खरी उतरी इसके शुरुआती रिव्यूज सामने आए है जो एक एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है।

साथ ही ये बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका कर रही है आज जाट का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन ऐसे मे जिस तरह से ये इसे पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा है जाट ने सुबह से बम्पर कमाई करनी स्टार्ट कर दी है। आइए जानते है Jaat Movie Day 1 Colllection कितना कर सकती है।

Jaat Box Office Collection Day 1

गदर 2 की हिस्टॉरिकल सफलता के बाद फायनली सनी देओल फिर से बड़ी स्क्रीन पर धमाका मचाने आ चुके है। कई समय से इंतेजार कर रहे फैंस आज जाट को निर्माता ने बड़े स्तर पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाना शुरू कर दिया है जी हा दरअसल सनी देओल की जाट को ऑडीयंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है जिसकी बजह से जाट के जो बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ रहा है वो कमाल के है। जिससे देखकर पता लग रहा है कि, इस मास फिल्म को लेकर दर्शको के बीच मे कितना क्रेज था।

जाट को दर्शको का शानदार रिस्पांस

दर्शको ने फिल्म मे दिखाए गए एक्शन अवतार के सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी को फुल पैसा वसूल बताया जिसमे दोनों कलाकर आमने सामने नजर आए है बता दे कि, जाट को साउथ के निर्माता ने बनाया है। ये फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स के प्रोडक्शन हाउस मे बनकर तैयार हुई है।

जो इससे पहले 2024 के दिसंबर मे रिलीज हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 का निर्माण कर चुकी है तो वही आज इस प्रोडक्शन ने जाट को रिलीज किया है जिसमे सनी देओल एक्शन अवतार के साथ अपने पुराने अंदाज और जबरदस्त डायलॉग के साथ नजर आए है जो आपको 90 के दशक की याद दिला देंगे, फिल्म मे जोशीले डायलॉग इस्तेमाल किया गया है। जिसे दर्शक सुनकर सीटीयां और तालिया बजाने वाले है।

साथ ही जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा निर्देशित किया गया है जिनका डायरेक्शन आपको बांधे रखेंगा, डायरेक्टर जाट फिल्म से हिन्दी सिनेमा मे डेब्यू कर रहे है। जिसमे सनी देओल के साथ साउथ एक्ट्रेस भी नजर आई है सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा साथ ही रवि किशन और विनीत कुमार सिंह जैसे शानदार अभिनेता नजर आए है। जो इससे पहले छावा मे प्रशंसा पा चुके है।

Jaat Box Office Collection Day 1

फ़िहलाल कमाई की बात करे तो, जाट अपने पॉज़िटिव रिव्यूज के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरी है जिसके कारण इसकी शुरुआत धमाकेदार हुई है। ऑडीयंस की तरफ से जिस तरह जाट को खुले मन से सपोर्ट किया जा रहा है। और इसके शुरुआती आंकड़े के अनुसार आज Jaat Day 1 Collection 15 से 16 करोड़ रुपये इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर करने वाली है।

जो एक जबरदस्त और बेहतर शुरुआत है। ऐसे मे इसकी ओपनिंग कमाई को देखकर ये कल और रविवार को असाधारण कमाई की और इशारा कर रही है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक जाट ने पहले दिन से 9.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं। शाम के शोज मे जाट जबरदस्त प्रदर्शन करेंगी।

Jaat Box Office Collection Day 1
Jaat Box Office Collection Day 1

Jaat Box Office Collection Day 1

DayIndian Net Collection
Day 1 (आज)9.50 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

जाट को हिट होने के लिए करनी होंगी दमदार कमाई

जाट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसे बनाने मे भी तगड़े बजट का इस्तेमाल किया गया है हालांकि 200 करोड़ नहीं रिपोर्ट के अनुसार इसका 100 करोड़ है जिससे जाट को हिट होने के लिए लगभग 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होंगी जो जाट आसानी से कर सकती है। हालांकि देखना होंगा ये अपने लाइफ मे गदर 2 जितना कलेक्शन करेंगी या नहीं ये अगले 2 दिनों मे पता चलने वाला है।

Jaat Box Office Collection Day 1 Worldwide Collection

जाट की ओवरसीज कमाई अभी उपलब्ध नहीं है कल इसकी ओवरसीज रिपोर्ट सामने आएंगी।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन आंकड़े जल्द उपलब्ध होंगे

Disclaimer: ध्यान दे ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के की रिपोर्ट के अनुसार है जिसमे बदलाव हो सकते है हम स्वतंत्र रूप से इन आंकड़े की पुष्टि नहीं करते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment