Jaat Box Office Collection Day 12: सनी देओल की जाट की धाकड़ कमाई जारी, आज फिर लूटी महफिल

Jaat Box Office Collection Day 12: साउथ अंदाज के साथ पेशी की गई सनी देओल की जाट जिसे दर्शको ने सकारात्मक रिस्पांस दिया है। फिल्म मे उनके एक्शन अवतार को देख उनके फैंस इस फिल्म पर प्यार लुटा रहे है। खास कर जाट समुदाय के लोग जिन्हों ने इसे खूब सपोर्ट किया है। यही बजह है कि, जाट ने रोजाना एक बेहतर कलेक्शन किया है जिसने सलमान खान की सिकंदर को काफी प्राभवित किया है। लेकिन अब जाट पर अक्षय कुमार की केसरी 2 अपना प्रभाव डाल रही है।

दरअसल कल जाट का दूसरा रविवार था जिसकी कमाई उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही है। जिसकी बड़ी बजह अक्षय कुमार केसरी 2 है जिसने कुछ हद तक जाट की रफ्तार को रोका है। ऐसे मे आज इसका 12 वां दिन यानि फिर से जाट अपने कार्यदिवस मे जा चुकी है जिससे यहा से कलेक्शन कम होना सामान्य बात है। फ़िहलाल आइए जानते है आज Jaat Day 12 Collection कितना सकती है।

Jaat Box Office Collection

दर्शको के दिल जीत रही जाट जिसे 18 अप्रैल को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था। जिसमे सनी देओल, दीपका हुड्डा और विनीत कुमार सिंह नजर आए है। तो वही एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर अहम रोल मे दिखी थी। ये फिल्म गोपीचन्द मालिनेनी द्वारा निर्देशित की गई है। तो वही कहानी के लेखक भी गोपीचन्द ही है। जिनकी लिखी काहनी को लोगो को काफी पसंद आ रही है। जी हा माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाई गई है जाट जिसे जनता का बेशुमार प्यार मिला है।

हालांकि कमाई भले ही रिकॉर्ड तोड़ न रही है पर इसे पब्लिक की तरफ से बेहतरीन रिव्यूज मिले है जिसकी बजह से निर्माता ने जाट 2 की घोषणा कर दी है जो इससे बेहतर कहानी को दिखाया जाएंगा। फ़िहलाल जाट ने बॉक्स ऑफिस पर भी भी जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है लेकिन केसरी 2 के आने से इसकी कमाई थोड़ी प्राभवित हुई है। हालांकि फिर भी ये सिनेमाघरों मे ऑडीयंस को लाने मे कामयाब रही है। जो दिखाता है कि, जाट आने वाले दिनों मे भी लगातार कमाई करती रहेंगी।

जाट की कल की कमाई

कल जाट का दूसरा संडे और सिनेमाघरों मे 11 वां दिन था ऐसे मे जो अंदाजा छुट्टी को देखते हुए लगाए जा रहा था किन्तु उसमे जाट थोड़ी फीकी रही है जो दिखाता है कि, केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत पकड़ बना ली है क्योकि फिल्म ने पॉज़िटिव सुर्खियों बटोरी है। फ़िहलाल जहा इसका फर्स्ट वीक का कलेक्शन 61.65 करोड़ का रहा और 9 वे दिन 4 करोड़ रुपये शनिवार को 3.75 करोड़ और कल जाट का 11 वां दिन था जिसने महज 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 11 दिनों मे जाट की कमाई 74 करोड़ रुपये की रही हैं

Jaat Box Office Collection Day 12

आज की रिपोर्ट पर चर्चा करें तो, जाट की कमाई कल के मुकाबले काफी कम आते हुए दिख रही है जिसकी बजह इसका वर्किंग डे जिसके कारण जाट आज 3 करोड़ को भी टच करते हुए नहीं दिख रही है। लेकिन फिर भी उम्मीदे हैं जाज 12 वे दिन 3 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है। क्योकि नॉन हॉलिडे और केसरी 2 को देखते हुए ये कमाई एक तरह से ठीक है। सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक केसरी 2 ने आज 11 वे दिन 1.86 करोड़ कर ली हैं।

Jaat Box Office Collection Day 12
Jaat Box Office Collection Day 12

Jaat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 19.5 करोड़ रुपये
Day 27 करोड़ रुपये
Day 39.75 करोड़ रुपये
Day 414 करोड़ रुपये
Day 57.25 करोड़ रुपये
Day 66 करोड़ रुपये
Day 74 करोड़ रुपये
Day4.15 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115. करोड़ रुपये
Day 121.86 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई76.86 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 12 Worldwide

ओवरसीज की बात करें तो, जाट की कमाई विदेशो से 10 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। जिससे टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 92 करोड़ के पात आ चुका है आज जाट दुनिया भर से 100 करोड़ को टच करने वाली हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन98.7 करोड़ रुपये

Note: इस लेख मे कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट मे मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment