Jaat Box Office Collection Day 13: जाट की कमाई मे आई गिरावट, लेकिन आज कर रही चौकाने वाली कमाई

Jaat Box Office Collection Day 13: सनी देओल की सिनेमाघरों मे रन हो रही जाट जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे पब्लिक का खूब साथ मिला है लेकिन अब वो साथ धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जी हा जाट इस समय नॉन हॉलिडे मे है जिसकी बजह से जाट की जो कमाई के आंकड़े आ रहे है वे बेहद कम है हालांकि शुरुआत मे जाट ने ताबड़ तोड़ कमाई की है पर केसरी 2 के आते ही ये ऑडीयंस बट चुकी है। जिसकी बजह से दोनों फिल्मों की कमाई पर असर देखने को मिल रहा है।

खास कर जाट मे क्योकि इसे रिलीज हुए केसरी 2 से ज्यादा दिन हो चुके है। फ़िहलाल जाट की 12 वे दिन कमाई सामने आई है। वो अब तक सबसे कम कलेक्शन है यानि कल इसने पिछले सभी दिनों की तुलना मे सबसे लोएस्ट कमाई की है। तो वही आज जाट का 13 वां दिन मंगलवार है। ऐसे मे आज का लाइव प्रदर्शन हम नीचे बताने वाले है। आइए जानते है। Jaat Day 13 Collection कितना कर सकती हैं।

Jaat Box Office Collection

दर्शको के लिए एंटरटेनर फिल्म साबित हुई जाट जिसे सनी देओल के फैंस ने सिनेमाघरों और सड़कों मे खूब सेलिब्रेट किया है। शानदार रिव्यूज और आम लोगो के सपोर्ट के कारण इस मूवी ने गदर 2 की याद दिला दी ही जिसने न केवल दर्शको के बीच मे हाइप क्रिएट की थी बल्कि कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ की थी। ऐसे मे जाट के साथ भी यही हो रहा हैं परंतु कलेक्शन उस फिल्म की तरह नहीं कर पा रही है। दरअसल सनी की इस फिल्म के कल की कमाई की रिपोर्ट सामने आई है। जिसमे अब अक का सबसे कम कलेक्शन बताया गया है। जो जाट के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

तो वही आज भी जाट कमाई के मामले मे जस की तस है। फ़िहलाल शुरुआती प्रदर्शन की बात करें तो, सनी देओल की ये फिल्म जो साउथ के फेमस गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा डायरेक्ट की गई है। जिसे माइथ्री मूवी मेकर्स वालों ने बनाया है जो इससे पहले पुष्पा 2 जैसी फिल्म ये प्रोडक्शन हाउस बना चुका है। ऐसे मे जाट जिसे 10 अप्रैल को रिलीज किया गया था जिसमे सनी के अलाबा अहम रोल मे रणदीप हुड्डा भी देखने को मिले थे। जिसमे वे खलनायक के रोल मे थे।

Jaat Total Box Office Collection

कमाई की बात करें तो, सनी देओल की जाट का पहला हफ्ता का कलेक्शन 61.65 करोड़ रुपये का रहा था। जो शानदार था अब जाट का सेकंड हफ्ता चल रहा है जिसकी शुरुआत टी इस हफ्ते की शानदार रही थी लेकिन वर्किंग डेज मे इसकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है जी हा ये इसने वीकेंड मे शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये दूसरे हफ्ते की अच्छी शुरुआती थी

जिसके बाद जाट ने शनिवार को 3.75 करोड़ तो वही रविवार को 5 करोड़ रुपये और कल से जाट के वीक डेज शुरू हुए है। जिसने कल कल 12 वे दिन मात्र 1.86 करोड़ रुपये की ही कमाई की है जिससे 12 दिनों का नेट कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार जाट का 76 करोड़ का हो चुका हैं।

Jaat Box Office Collection Day 13

आज की बात करें तो, आज जाट का 13 वां दिन आज भी इसकी कमाई कल जितनी रहेंगी, जी हा जाट आज 13 वे दिन 1.50 से 3 करोड़ की कमाई करने मे कामयाब हो सकती है। सेकनिल्क के अनुसार रात 10 बजे तक जाट ने 13 वे दिन कुल कारोबार 1.88 करोड़ का कर लिया है। जानकारी के लिए बता दे कि, जाट को 100 करोड़ के साथ बनाया गया है। लेकिन सेकनिल्क के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से काफी दूर हैं। ऐसे मे यदि इसे हिट होना है तो जाट को अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन करना होंगा।

Jaat Box Office Collection Day 13
Jaat Box Office Collection Day 13

Jaat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 9.5 करोड़ रुपये
Day 2 7 करोड़ रुपये
Day 3 9.75 करोड़ रुपये
Day 4 14 करोड़ रुपये
Day 5 7.25 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Day 7 4 करोड़ रुपये
Day 8 4.15 करोड़ रुपये
Day 9 4 करोड़ रुपये
Day 10 3.75 करोड़ रुपये
Day 11 5 करोड़ रुपये
Day 12 1.85 करोड़ रुपये
Day 13 1.88 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 78.13 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 13 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की ओवरसीज 11 करोड़ से ज्यादा तो वही टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.25 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment