Jaat Box Office Collection Day 15: सनी देओल की जाट लड़खड़ाई बॉक्स ऑफिस, पर आज ने चौकया सभी को

Jaat Box Office Collection Day 15: जाट को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके आज इसका 15 वां दिन ऐसे मे अब जाट के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं। वो न केवल कम बल्कि बजट से भी दूर भी हैं जी हा दरअसल जाट की बॉक्स ऑफिस पर परफॉरर्मेंस अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। हालांकि जाट ने अभी सिनेमाघरों मे ज्यादा समय नहीं बिताया है लेकिन उसका बावजूद भी इसका क्रेज इतना ज्यादा नहीं देखा आ रहा है। जिसके कारण जाट की डेली की कमाई काफी कम रही है।

जो दिखाता है कि, सनी देओल कि, इस फिल्म का नशा लोगो पर अब चढ़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। क्योकि कल भी जाट का 14 वां दिन था जिसकी कमाई समाने आई है। जिससे मेकर्स हतास होंगे, तो वही आज जाट का 15 वां दिन हैं जिसके लाइव आंकड़े इस फिल्म को 100 करोड़ी फिल्म बनाने की और नहीं दिख रहे है आइए जानते आज Jaat Day 15 Collection के बारें मे।

Jaat Box Office Collection

गदर 2 से तहलका मचाने वाले सुपरस्टार सनी देओल जिन्हों ने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। साथ ही इस फिल्म ने एक्टर को नई बुलंदियों तक भी पहुंचाया था। इस फिल्म के बाद उनकी ‘जाट’ साउथ निर्माता द्वारा अनाउंसमेंट की गई थी ऐसे मे फैंस भी जाट को लेकर काफी उत्सुख थे जिसका उदाहरण हमे रिलीज के शुरुआती दिनों मे देखने को मिला, जिसे अब तक जनता का काफी सपोर्ट मिला है। ऐसे मे इसके बावजूद भी जाट ने बॉक्स ऑफिस पर हथियार डालने शुरू कर दिए है। जो इसकी कम कमाई को दर्शा रहा है। दरअसल इस समय इसका प्रदर्शन हतोत्साहित है। जो निर्माता को जरूर निराश करेंगा।

जी हा दरअसल जाट जिसने पहला हफ्ते मे जबरदस्त कमाई की थी। जो ये कहना आसान था कि, ये फिल्म अपने लाइफटाइम मे शानदार बिजनेस करेंगी क्योकि उस समय लोगो का जनून जाट के प्रति देखने लायक था जो संकते दे रहा था कि, ये फिल्म आने वाले दिनों मे तगड़ी कमाई करने वाली है लेकिन अक्षय कुमार की केसरी 2 के आने से जाट का काफी नुकसान हुआ है। जब से केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों मे लगी हैं तब से इसकी कमाई निराशाजनक रही है। पर अब जाट और भी कम कमाई के साथ खड़ी हुए नजर आ रही है।

जाट की टोटल कमाई

दरअसल कल जाट का 14 वां दिन था जो सिनेमाघरों मे ज्यादा दर्शको को सिनेमाघरों मे खीचने मे थोड़ी नाकामयाब रही है। हालांकि शुक्र है कि, फिल्म अभी भी करोड़ो मे बनी हुई है। जो एक अच्छा संकेत है। इसने कल 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। रिपोर्ट के अनुसार 14 वे दिन जाट की कमाई 1.30 करोड़ की रही है। बता दे कि, फर्स्ट हफ्ते का कलेक्शन 62.65 करोड़ का था और सेकंड वीक के 13 वे दिन का 1.88 करोड़ जिससे जाट की टोटल कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 14 दिनों की 80 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

Jaat Box Office Collection Day 15

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म आज 15 वां दिन है ऐसे आज भी जाट की ऑक्यूपेंशी इतनी खास नहीं है साथ आज RCB vs RR का बड़ा मैच भी है जिसकी बजह से रात के शोज मे जाट और भी कमज़ोर नजर आ सकती है। ऐसे मे देखा जाए तो, जाट 15 वे दिन से 1.50 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक जाट ने 15 वे दिन 0.01 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Jaat Box Office Collection Day 15 Worldwide
Jaat Box Office Collection Day 15 Worldwide

Jaat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 9.5 करोड़ रुपये
Day 2 7 करोड़ रुपये
Day 3 9.75 करोड़ रुपये
Day 4 14 करोड़ रुपये
Day 5 7.25 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Day 7 4 करोड़ रुपये
Day 8 4.15 करोड़ रुपये
Day 9 4 करोड़ रुपये
Day 10 3.75 करोड़ रुपये
Day 11 5 करोड़ रुपये
Day 12 1.85 करोड़ रुपये
Day 13 1.88 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 14 1.3 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 79.43 करोड़ रुपये
Day 15 (आज)0.01 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते है

Jaat Box Office Collection Day 15 Worldwide

ओवरसीज से अभी तक जाट का कलेक्शन 12 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। जिसकी बदोलत जाट वर्ल्डवाइड 100 करोड़ को पार कर चुकी है। ऐसे मे जाट ने दुनिया भर से तो अपना बजट कंप्लीट कर लिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.25 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के मुतबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment