Jaat Box Office Collection Day 17: जाट की कमाई मे आई तगड़ी गिरावट, जाने जाट हिट है या फ्लॉप?

Jaat Box Office Collection Day 17: जाट जिसे वर्ल्डवाइड 10 अप्रैल को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था रिलीज के पहले ही दिन जाट ने जाट समुदाय का इस कदर दिल जीता कि, लोग गदर फ्रेंचाइजी फिल्मों की तरह ट्रैक्टरों से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की और रवाना हुए थे। जिसके चलते जाट ने कमाई भी तगड़ी की लेकिन केसरी 2 से मिल रहे कड़ा कॉम्पिटिशन के चलते इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन धीरे-धीरे कमजोर होता गया है। जिसके कारण जाट की कमाई मे तेजी से गिरावट देखी जा रही हैं।

ऐसे अब जाट फस चुकी है। फ़िहलाल जाट ने अपने तीसरे हफ्ते की शुरुआत कर दी है कल इसके तीसरा हफ्ते का पहला दिन था जिसकी कमाई मे कोई उछाल नहीं देखने को मिला तो वही आज जाट का 17 वां दिन है जिसकी लाइव रिपोर्ट हमने नीचे बताई है आइए जानते है Jaat Day 17 Collection कितना कमा सकती है। साथ ही ये फिल्म हिट से कितने दूर है।

Jaat Box Office Collection

सिनेमाघरों मे अपना जादू बिखेरने वाली जाट जिसका क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा था। शुरुआती समय इसने पब्लिक से खूब प्रशंसा लूटी जिसकी बजह जाट ने पैसे भी तेजी से छाफ़े, लेकिन वो इतने ज्यादा नहीं थे कि, इसे 100 करोड़ी फिल्म का टैग दिलवा दे जी हा दरअसल जाट जो इस समय अपने तीसरे हफ्ते मे सिनेमाघरों मे रन हो रही है इसके सामने केवल केसरी 2 फिल्म है। जिससे काफी हद जाट के कलेक्शन प्राभवित हो रहे है। क्योकि केसरी 2 से पहले जाट बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही थी। परंतु इसके दस्तक देती है जाट लड़खड़ा गई है। जिसकी बजह जाट कमाई के मामले मे बॉक्स ऑफिस पर फस चुकी है।

जाट हिट है या फ्लॉप?

लगातार धीमी कमाई करने के बाद जाट के ऊपर अब खतरा मंडरा रहा है। इसे हिट के लिए अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन करना होंगा। दरअसल जहा इसने अपने 2 हफ्ते मे 80 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है। कल जाट का 16 वां दिन जिसकी कमाई कुल लगभग 85 लाख की ही रही है। जिससे टोटल कमाई 81 करोड़ की हो चुकी है। जो अभी बजट से दूर है जी हा जाट का कुल बजट 100 करोड़ का है जिसे ये रिकवर करने मे संघर्ष करती दिख रही है।

ऐसे मे इसके अगले 5 दिन बचे है जहा से मोटी कमाई करके हिट की अग्रसर हो सकती है क्योकि 1 मई को अजय की रैड 2 और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ रिलीज के लिए तैयार खड़ी है जिसके चलते है इन दो फिल्मों के सामने ‘जाट’ की कमाई लाखो मे आनी तय है। फ़िहलाल सभी की नजरे 100 करोड़ के क्लब पर है। जिसे जॉइन करना जाट के लिए आसान नहीं होंगा।

Jaat Box Office Collection Day 17

साउथ के फेमस डायरेक्ट द्वारा निर्देशित जाट साउथ अंदाज के साथ बनाई गई है जिसमे एक्शन और रोमांचक कहानी देखने को मिली है। जिसका लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों मे काफी लोगो की संख्या देखने को मिली थी। लेकिन अब जाट का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों मे लोगो की कम भीड़ देखने को मिल रही है। जिसका आज भी यही हाल है ऐसे मे शुरुआती आंकड़े के अनुसार जाट आज 17 वे दिन उम्मीदें के मुताबिक 1 करोड़ को पार कर सकती है। फ़िहलाल आज सेकनिल्क के अनुसार रात 9 बजे तक जाट ने 17 वे दिन 1.03 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Jaat Box Office Collection Day 17
Jaat Box Office Collection Day 17

ये भी पढ़े… जाट की कमाई 18 वे दिन आया उछाल अभी तक कर डाली तगड़ी कमाई

जाट मूवी का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115 करोड़ रुपये
Day 121.85 करोड़ रुपये
Day 131.9 करोड़ रुपये
Day 141.35 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई83 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 17 Worldwide

सनी देओल की जाट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट को रिकवर कर चुकी है जाट की कमाई दुनिया भर से 107 करोड़ की हुई है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment