Jaat Box Office Collection Day 18: जाट की कमाई मे आया उछाल, इतनी हुई टोटल कमाई

Jaat Box Office Collection Day 18: देओल की जाट धीमी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। अब इसका तीसरा हफ्ता चल रहा है जहा इसे केसरी 2 का सामना करना पड़ा रहा है जो इस समय मजबूती के साथ दमदार कमाई कर रही है। वो इस लिए क्योकि फिल्म की देशभक्ति लोगो से कनेक्ट हो चुकी है जिससे सिनेमा प्रेमी जाट की तुलना मे केसरी 2 की और ज्यादा रुख कर रहे है।

लेकिन फिर भी जाट इस वीकेंड मे करोड़ो की कमाई कर रही है दरअसल जाट का कल 17 वां था जहा से इसने फिर से करोड़ो मे कमाई की तो वही आज इसका 18 वां दिन रविवार है जिससे जाट का कलेक्शन मे उछाल देखा जा रहा है आइए जानते है Jaat Day 18 Collection कितनी कमाई कर रही है।

Jaat Box Office Collection

साउथ निर्माता द्वारा बनाइया गई एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट जिसकी मास मसाला कहानी से लोगो को खूब मनोरंजन किया है। जिसमे कई समय बाद सनी देओल अपने पुराने रूप मे नजर आए थे। जिसमे हमे डायलॉग भी सुनने को मिले हैं। जिनपर सनी के फैंस ने थिएटर मे शीटियां और तालियां बजाई। जो दर्शाता है कि, सनी देओल को आज भी लीड रोल के लिए लोग उन्हें पसंद करते है। जो जाट मे हम देख चुके है।

ऐसे मे जाट का कलेक्शन जो इस हफ्ते आ रहा है वो अच्छा संकेत नहीं है। क्योकि फिल्म इस वीकेंड से 10 करोड़ तक की कमाई भी नहीं कर पा रही है। दरअसल कल भले ही जाट ने 17 वे दिन उछाल दिखाई है किन्तु इतनी ज्यादा नहीं हालांकि इसकी तुलना मे केसरी 2 ने इससे आधिक कलेक्शन किया है।

जाट की 18 वे दिन की कमाई

जाट जो अभी भी भारत से 100 करोड़ से दूर है ऐसे मे इसके आंकड़े भी दिन प्रति दिन घटते जा रहे है। लेकिन कल इसने उछाल दिखाई है जी हा जाट का कल तीसरा शनिवार था जिसने महज 1.25 करोड़ की कमाई की जो शुक्रवार की कमाई एक बेहतर कलेक्शन हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ये 100 करोड़ से काड़ी दूर है।

जी हा जहा इसका पहले हफ्ते की कमाई 61.65 करोड़ की रही, दूसरे हफ्ते मे जाट ने 19.1 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते मे भी 16 वे दिन 85 लाख और कल 1.4 करोड़ रुपये जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट का 17 दिनों का टोटल कलेक्शन 83 करोड़ का हो चुका हैं।

Jaat Box Office Collection Day 18

सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे अधिक कमाऊ फिल्म जाट जिसका आज रविवार और 18 वां दिन हैं। आज ये 2 करोड़ से ज्यादा कमाई करती दिख रही है क्योकि रविवार की छुट्टी की बजह इसकी कमाई मे ग्रोथ मिल रही है। सेकनिल्क केअनुसार 9 बजे तक जाट ने 18 वे दिन आज 1.69 करोड़ की कमाई की है।

Jaat Box Office Collection Day 18
Jaat Box Office Collection Day 18

ये भी पढ़े…जाट ने किया वर्किंग डेज मे प्रवेश, जाने आज 19 वे दिन कितनी कमाई कर रही हैं।

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115 करोड़ रुपये
Day 121.85 करोड़ रुपये
Day 131.9 करोड़ रुपये
Day 141.35 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
टोटल कमाई85 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 18 Worldwide

सनी देओल की जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110 करोड़ के पार जा चुका है। फ़िहलाल देखना होंगा जाट अपने लाइफटाइम मे भारत से 100 करोड़ तक जाएंगी या नही।

Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment