Jaat Box Office Collection Day 20: जाट की आँधी हुई खत्म, इतनी हुई टोटल वर्ल्डवाइड कमाई

Jaat Box Office Collection Day 20: जाट जिसका अब तीसरे हफ्ते के वर्किंग डेज चल रहे है जिसकी बजह इसकी कमाई का ग्राफ नीचा आ चुका है। जहा इससे पहले ये करोड़ मे कलेक्शन कर रही थी लेकिन अब ये अपने वर्किंग डेज मे लाखो रुपये मे कमाई कर रही है। कल जाट मूवी का सोमवार 19 वां दिन था यानि कल से इसके वर्किंग डेज की शुरूआत हो चुकी है।

ऐसे मे जाट की कमाई मे ड्रॉप आना कोई आश्चर्यजनक वाली बात नहीं है। तो वही आज जाट का सिनेमाघरों मे 20 वां दिन है। जिसकी कमाई की रिपोर्ट इस लेख मे बताने वाले है। आइए जानते है Jaat Day 20 Collection कितना कर सकती है। साथ ही जाट की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हो चुकी है।

Jaat Box Office Collection

गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा निर्देशित जाट जो भारत और ओवरसीज मे अप्रैल के सेकंड वीक मे रिलीज हुई थी। जिसमे सनी देओल और रणदीप हुड्डा को दर्शको ने पहली स्क्रीन पर एक साथ देखा था। सनी इसमे बलदेव प्रताप सिंह (जाट) के किरदार मे एक पावरफुल रोल मे थे। तो वही रणदीप हुड्डा राणातुंगा विलेन के किरदार मे एक खतरनाक भूमिका मे थे। इनके अलाबा मुख्य भूमिका मे साउथ सिनेमा की रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर पुलिस अफसर के रोल मे थी। साथ ही विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू फिल्म का अहम हिस्सा था।

ऐसे मे अनुभवी कलाकार को लेकर बनाई गई जाट जिसे जब सिनेमाघरों मे उतारा गया था तो, नॉर्थ ऑडीयंस के बीच मे इसका क्रेज देखने लायक था। दर्शक सनी देओल की तारीफ करते हुए उनके जाट किरदार से काफी प्रभावित हुए, शुरुआती दिनों मे जाट को लेकर लोगो का प्यार सात वे स्थान पर था। उस दौरान ये कमाई भी ठीक ठाक कर रही थी लेकिन अब इसमे गिरावट आ रही है।

जाट फिर से लाखो मे आई

सनी देओल की जाट जिसके सामने केसरी 2 जैसी फिल्म है जिसने सभी का ध्यान अपनी उर आकर्षित कर रखा है जिसकी बजह से इसकी कमाई मे पिछले कुछ दिनों से ज्यादा ड्रॉप देखा जा रहा है। जहा इस वीकेंड जाट ने शुक्रवार को पहली बार लाखो मे कमाई की थी जिसके बाद इसने करोड़ो मे कलेक्शन किया लेकिन अब जाट फिर से लाखो मे आ चुकी है। कल की कमाई सामने आई है सेकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट मे बताया है कि, जाट ने कल 19 वे दिन कुल 62 लाख रुपये कमाए।

ऐसे इसकी टोटल कमाई पहले वीक से 61.65 करोड़ दूसरे वीक से 19.1 करोड़ रुपये तीसरे हफ्ते मे 16 वे दिन जाट ने 85 लाख 17 वे दिन 1.4 करोड़ रुपये इसके अगले दिन संडे को 2 करोड़ तो वही कल 65 लाख रुपये कमाए जिससे भारतीय टोटल नेट कलेक्शन जाट का 19 दिनों का 85.62 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Jaat Box Office Collection Day 20

आज की बात करें, सनी देओल की जाट का आज 20 वां दिन मंगलवार है ऐसे मे आज फिर से लोगो के लिए कामकाज वाला दिन है जिससे जाट की कमाई मे कोई उछाल नहीं देखी जा रहा। ऐसे मे आज भी 1 करोड़ को टच करना जाट के लिए मुश्किल है। फ़िहलाल आज जाट अपने 20 वे दिन 60 से 70 लाख के बीच मे कमाई कर रही है। सेकनिल्क के अनुसार 8 बजे तक जाट ने 20 वे दिन से 0.47 करोड़ की कमाई की है।

Jaat Box Office Collection Day 20
Jaat Box Office Collection Day 20

ये भी पढ़े…जाट की कमाई पड़ी सुस्त लेकिन आज 21 वे दिन कर रही शानदार कमाई, जाने आज का कलेक्शन

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115 करोड़ रुपये
Day 121.85 करोड़ रुपये
Day 131.9 करोड़ रुपये
Day 141.35 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
Day 190.65 करोड़ रुपये
Day 200.70 करोड़ रुपये
टोटल कमाई86.35 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 20 Worldwide

ओवरसीज की बात करें तो, इसने विदेशो से 14 करोड़ के कलेक्शन कर लिया है जिससे जाट वर्ल्डवाइड कमाई 114.35 करोड़ की हो चुकी हैं

वर्ल्डवाइड कलेक्शन114.35 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment