Jaat Box Office Collection Day 31: फायनली जाट ने 100 करोड़ को किया पार, कल ने दिखाई जाट ने दहाड़

Jaat Box Office Collection Day 31: सनी देओल की जाट अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। जिससे धीरे-धीरे ही सही ये हिन्दी फिल्म अपने लाइफटाइम कलेक्शन को शानदार बनाने की प्रयास कर रही है। जिसकी बजह फैंस है जो रैड 2 के सामने इस फिल्म को तबब्जो दे रहे है जिसके चलते सनी देओल की ये फिल्म धीमी कमाई के साथ एक और कारनामा कर गई बता दे कि, सिनेमाघरों मे जाट ने अपने एक महीने को कंप्लीट कर लिया है। कल जाट का 3 वां दिन था जिसकी टोटल कमाई और वृद्धि हो चुकी है। चलिए जानते है Jaat Day 31 Collection के बारें मे।

Jaat Box Office Collection

साल 2023 सनी देओल के फिल्मी करियर के लिए पिछले 20 सालो के मुक़ाबले मे सबसे बढ़िया साल रहा था। इससे पहले सुपरस्टार की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहा थी। लेकिन 2023 मे आई गदर 2 जिसने न केवल बॉलीवुड मे कमबैक कराया बल्कि 500 करोड़ रुपये जैसे रिकॉर्ड क्लब की उपलब्धि भी हासिल कराई ऐसे मे इस फिल्म के बाद बॉक्स ऑफिस पर उनकी पकड़ जारी है। इस साल उनकी पहली फिल्म ‘जाट’ रिलीज हुई थी। जिसमे वे एक्शन करते नजर आए है। साथ ही उनके प्रशंसको को उनके जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिले है। जिससे दर्शको के बीच मे जाट का जादू रिलीज के दौरान खूब चड़ा था। ऐसे मे अब ये फिल्म सिनेमाघरों मे पुरानी हो चुकी है। जहा पर ये कुछ स्क्रीन पर रन हो रही है। लेकिन सुस्त कमाई के साथ जाट ने अच्छा टोटल कलेक्शन बना लिया है।

जाट ने किया 100 करोड़ को पार

कई फिल्में ऐसी होती है जो धीमी-धीमी कमाई करके एक शानदार टोटल कमाई बना लेती है। जो इस समय सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ने किया है बता दे कि, रैड 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर जाट ने कछुआ की चाल चलना शुरू कर दिया था। ऐसे मे अच्छी बात निर्माता के लिए है ये रही कि, जाट हर रोज कमाई करती रही जिससे जाट ने भारतीय ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ को पर कर लिया है।

Jaat Box Office Collection Day 31

1 महीने से ज्यादा का समय सिनेमाघरों मे बिताने वाली जाट जिसकी कमाई पिछले 10 दिनों से 50 लाख रुपये से कम आ रही है इसने 27 वे दिन से लेकर 30 दिनों तक डेली 9 लाख की कमाई की, ऐसे मे कल जाट का 31 वां दिन था जहा इसने 14 लाख की कमाई ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार जाट का 31 दिनों का नेट कलेक्शन 88.13 करोड़ का हो चुका है। और जाट का इंडियन ग्रॉस कलेक्शन 31 दिनों का 103.97 करोड़ रुपये रुपये का हो चुका है।

Jaat Box Office Collection Day 31
Jaat Box Office Collection Day 31

जाट का डेवाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week61.65 करोड़ रुपये
Week19.1 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
Day 190.65 करोड़ रुपये
Day 200.7 करोड़ रुपये
Day 210.5 करोड़ रुपये
Day 220.22 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.11 करोड़ रुपये
Day 270.11 करोड़ रुपये
Day 280.09 करोड़ रुपये
Day 290.09 करोड़ रुपये
Day 300.09 करोड़ रुपये
Day 310.14 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.13 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 31 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन117.97 करोड़ रुपये

बता दे कि, इस फिल्म मे सनी के अलाबा रवि किशन, रणदीप हुड्डा जॉनी लीवर, विनीत कुमार सिंह जैसे अन्य सहकलाकर नजर आए थे। जाट की कहानी के लेखक और डायरेक्शन की कमान गोपीचन्द ने संभाली थी।

Note: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment