Jaat Box Office Collection Day 36: जाट ने 36 वे दिन भी मचाया गदर कमा डाले इतने करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 36: 10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट जिसने 5 हफ़्तों को कंप्लीट कर लिया है आज से जाट ने अपने छठे हफ्ते की शुरुआत कर दी है। जहा ये वीकेंड इसके लिए खास रह राहेंगा, जो इस फिल्म को 90 करोड़ के पार पहुंचा सकता है। क्योकि ये फिल्म आज से उछाल मार सकती है। फ़िहलाल कल जाट का 36 वां दिन था आइए जानते है Jaat Day 36 Collection कितना किया है।

Jaat Box Office Collection

माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म ‘जाट’ जिसमे सिनेमा प्रेमियों को गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई गई है जो रोमांचक कहानी का वादा करती है। जिसे खास बनाने के लिए सनी देओल और बाकी स्टार कास्ट ने अपनी शानदार परफॉरमेंस दी है। जिसकी बजह से इसे इनिशियल दिनों मे दर्शको का खूब प्यार मिला था। जिसकी सहायता से जाट ने आसानी से 8 दिनों के हफ्ते मे 60 करोड़ को पार कर लिया था।

लेकिन 100 करोड़ की लागत से बनी इस मूवी को नई फिल्मों की नजर लग गई जिसके कारण इसने सिनेमाघरों मे 5 हफ्ते बिता लिए लेकिन 100 करोड़ को नहीं छू पाई है जो दर्शता है कि, जाट को एक हफ्ते के बाद ऑडीयंस का कम साथ मिला है लेकिन अब तो कम संख्या के साथ जाट के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। लेकिन दाद देनी होंगी फिल्म अभी सफलतापूर्वक सिनेमा हॉल मे रन हो रही है। कल जाट का 36 वां दिन था। आइए जानते है कमाई

Jaat Box Office Collection Day 36

एंटरटेनर का वादा करती जाट जिसका हाइस्ट कलेक्शन अब तक इसने अपने चौथे दिन किया था। जो 14 करोड़ रुपये का था और सबसे लोएस्ट कलेक्शन 35 वे दिन 7 लाख रुपये लेकिन कल जो आंकड़ा रहा है वो भी इसके आसपास है जी हा जाट ने 16 वे दिन लगभग 6 लाख की कमाई की है ऐसे मे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जाट ने 36 दिनों मे 88 करोड़ 49 लाख रुपये की हो चुकी है।

Jaat Box Office Collection Day 36 Worldwide
Jaat Box Office Collection Day 36 Worldwide

Jaat Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Week 36.32 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.1 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.08 करोड़ रुपये
Day 290.08 करोड़ रुपये
Day 300.05 करोड़ रुपये
Day 310.1 करोड़ रुपये
Day 320.15 करोड़ रुपये
Day 330.1 करोड़ रुपये
Day 340.1 करोड़ रुपये
Day 350.07 करोड़ रुपये
Day 360.06 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.49 करोड़ रुपये

क्या छटे वीकेंड मे करेंगी करोड़ो की कमाई

बता दे कि, जाट का आज से छठा हफ्ता शुरू हो चुका है ऐसे मे ज्यादा संभावना हैं है कि जाट तीन दिनों मे वीकेंड मे उछाल मारेंगी, खास कर संडे को जहा ये अच्छी ख़ासी कमाई कर सकती है। लेकिन इस दौरान जाट का करोड़ो मे कलेक्शन आना मुश्किल दिख रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इसका जिस तरह का हाल नजर आ रहा है इस वीकेंड शुक्रवार, शनिवार और रविवार इन तीन दिनों की कमाई को जोड़कर भी जाट की कमाई 1 करोड़ तक पहुंचा मुश्किल है फ़िहलाल देखते है क्या होता है।

Jaat Box Office Collection Day 36 Worodlwide

ओवरसीजवर्ल्डवाइड कलेक्शन
14 करोड़ रुपये118.61 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment