Jaat Box Office Collection Day 38: जाट अब नहीं दिखा कोई चमत्कार, कल की इतनी कमाई, जाने टोटल कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 38: अपने अंतिम दिन गिन रही अभिनेता सनी देओल की जाट जिसकी कमाई की रफ्तार शुरुआती दिनों के बाद पैसेंजर ट्रेन की तरह रही है। जिससे भले ही बॉक्स ऑफिस अब तक काफी ज्यादा वक्त गुजार चुकी है। मगर कमाई का जो आंकड़ा इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को पार करना था। वो उसमे ये डगमगाई है। जिससे जहा इस मूवी को एक बेहतरीन लाइफटाइम कलेक्शन की और जाना था उसमे विफल दिखी है। जिसकी बजह इसके डेली के कलेक्शन जो भले ही ये मूवी सिनेमाघरों मे बनी हुई है। मगर दर्शको को इंप्रेस नहीं कर पा रही, आइए जानते है Jaat Day 38 Collection क्या आंकड़ा रहा है।

Jaat Box Office Collection Day 38

फैंस की उम्मीदें पर खरी उतरी जाट जिसने एक हफ्ते मे दर्शको को अपनी मास एंटरटेनर स्टोरी से खूब आकर्षित किया था। जिसका कारण सनी देओल को फिर से एक्शन अवतार के साथ स्क्रीन पर पेश करना है जिसका ऑडीयंस भी कई समय से इंतेजार कर रही थी। ऐसे मे डायरेक्टर गोपीचन्द ने सनी पाजी को दर्शको को ध्यान मे रखकर उसी जोशीला अंदाज के साथ पेश किया था जिसमे खूब एक्शन के साथ धाकड़ डायलॉग भी थे।

जिसकी बजह से ऑडीयंस कनेक्ट कर गई यही कारण था कि, फिल्म ने सनी के फैंस को सिनेमाघरों मे खूब इंजॉय कराया था। लेकिन जाट मूवी का ये पॉज़िटिव माहौल कुछ दिनों ही रहा है। जिसके बाद सिनेमाघरों में दर्शको की कमी देखी गई। दरअसल पहले वीक से जो इसकी कमाई रही थी वो 60 करोड़ से ज्यादा की थी। जो शानदार था जिसने संकेत दिए थे। ये फिल्म हिट के रास्ते पर जा चुकी है है। सभी को लगा था कि, जाट मूवी बड़ी आराम से 100 करोड़ के क्लब एंट्री मार लेगी क्योकि सेकंड वीक मे इसकी कमाई 19 करोड़ 10 लाख की थी।

यानि 2 हफ़्तों मे ये 80 करोड़ के करीब आ चुकी थी। ऐसे मे यहा से 100 करोड़ छूना आसान था। मगर इसके बाद इसका रास्ता ऐसा बदला कि, ये 90 करोड़ तक भी नहीं पहुंच रही है। जिसकी कमाई कल भी 90 करोड़ को न छूने वाली रही है।

Jaat Box Office Collection Day 38

शानदार कलाकारो से सजी जाट की कमाई का सिलसिला अब काफी नीचे आ चुका है। 34 वे दिन भले ही ये 10 लाख रुपये की कमाई कर पाई थी लेकिन उसके बाद कभी 7 लाख, तो कभी 6 लाख लेकिन 37 वे दिन तो ये आंकड़ा 2 लाख रुपये का पहुंच चुका था। किन्तु कल की बात करें तो, जाट का कल शनिवार 38 वां दिन था। जिसकी कमाई महज फिर से 2 लाख की हुई है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार 38 दिनों के बाद भी जाट की कमाई 88.53 करोड़ रुपये की हो चुकी है। जिससे लग रहा है 90 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी जाट शायद टच न करें।

 Jaat Box Office Collection Day 38
Jaat Box Office Collection Day 38

जाट डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week61.65 करोड़ रुपये
Week19.1 करोड़ रुपये
Week6.32 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.1 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.08 करोड़ रुपये
Day 290.08 करोड़ रुपये
Day 300.05 करोड़ रुपये
Day 310.1 करोड़ रुपये
Day 320.15 करोड़ रुपये
Day 330.1 करोड़ रुपये
Day 340.1 करोड़ रुपये
Day 350.07 करोड़ रुपये
Day 360.06 करोड़ रुपये
Day 370.02 करोड़ रुपये
Day 380.02 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.53 करोड़ रुपये

जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

जाट मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट निम्न प्राकार बताया गया है…

वर्ल्डवाइड कलेक्शनबजट
118.65 करोड़ रुपये100 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: ध्यान दे ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे कलेक्शन थोड़े कम ज्या ज्यादा हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment