Jaat Box Office Collection Day 39: जाट ने फिर संडे को कर डाली धाकड़ कमाई, गदर 2 की रही थी इतनी

Jaat Box Office Collection Day 39: जाट मूवी अभी भी सिनेमाघरों से बाहर नहीं हुई है जबकि कई दिनों से ये अंतिम दिन गिन रही है लेकिन दर्शको के प्यार के कारण ये सिनेमाघरों मे उपलब्ध है। हालांकि बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्में भी रिलीज हो चुकी है लेकिन उसके बाद ये कम स्क्रीन पर लाखों मे कमाई कर रही है। ऐसे मे जाट का कल छठा संडे था। जिसकी कमाई ठीक ठाक रही है। लेकिन क्या जाट सनी देओल की गदर 2 के छाटे संडे के कलेक्शन को पीछे कर पाई है चलिए जानते है Jaat Day 39 Collection और गदर 2 के छठे संडे की कमाई के बारें मे।

Jaat Box Office Collection

गोपीचन्द मालिनेनी के डायरेक्शन बनी ‘जाट’ जिसका निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया था। फिल्म 100 करोड़ की लागत से बनी है। जिसकी बजह सनी देओल भी है। जिन्होंने इस फिल्म को करने के लिए रिपोर्ट के अनुसार 50 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। फिल्म मे रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह जैसे अन्य कलाकार अहम रोल मे थे। लेकिन सबसे ज्यादा ऑडीयंस को सिनेमाहॉल तक खीचना का काम सनी पाजी और रणदीप हुड्डा ने किया है। जिनके एक्शन सीन और डायलॉग ने दर्शको को सिनेमाघरों मे लाने का काम किया था। जिसकी बजह से इसने शुरुआत मे पैसे भी खूब छाफा है। परंतु धीरे-धीरे कमाई करना इसके लिए भारी पड़ा है।

क्योकि जाट के समाने पहले केसरी 2 और रैड 2 जैसी बड़ी फिल्म थी। जिन्होंने इसकी कमाई को 100 करोड़ तक जाने नहीं दिया लेकिन अब ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ फिल्म रिलीज हुई है ऐसे मे जहा हा रोजान ठीक कलेक्शन कर रही थी लेकिन अब इसकी कमाई और भी कम हो चुकी है। ऐसे मे कल संडे था पर कम स्क्रीन और कई फिल्मों के कारण इसका कलेक्शन बहुत कम आया है।

Jaat Box Office Collection Day 39

अपने अंतिम दिनों मे चल रही जाट जिसका कलेक्शन वर्किंग डे मे भली ज्यादा न आया हो, लेकिन जाट ने हर संडे को धमाल मचाया है। फिल्म ने हर रविवार को शानदार ग्रोथ दिखाई है लेकिन इस बार कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला, जाट ने छटे संडे को फिर से 2 लाख की ही कमाई की है। ऐसे मे टोटल कलेक्शन जाट ने अपने 39 दिनों मे कुल 88 करोड़ 55 लाख रुपये का किया है।

Jaat Box Office Collection Day 39
Jaat Box Office Collection Day 39

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 61.65 करोड़ रुपये
Week 2 19.1 करोड़ रुपये
Week 3 6.32 करोड़ रुपये
Day 23 0.08 करोड़ रुपये
Day 24 0.13 करोड़ रुपये
Day 25 0.22 करोड़ रुपये
Day 26 0.1 करोड़ रुपये
Day 27 0.1 करोड़ रुपये
Day 28 0.08 करोड़ रुपये
Day 29 0.08 करोड़ रुपये
Day 30 0.05 करोड़ रुपये
Day 31 0.1 करोड़ रुपये
Day 32 0.15 करोड़ रुपये
Day 33 0.1 करोड़ रुपये
Day 34 0.1 करोड़ रुपये
Day 35 0.07 करोड़ रुपये
Day 36 0.06 करोड़ रुपये
Day 37 0.02 करोड़ रुपये
Day 38 0.02 करोड़ रुपये
Day 39 0.02 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 88.55 करोड़ रुपये

जाट या गदर 2 कौन आगे निकली

गदर 2 एक्टर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। जिसने अपने अंतिम दिनों मे ही करोड़ो की कमाई की थी। ऐसे मे गदर 2 और जाट का कोई कंपेयर ही बनता नहीं बनता। लेकिन फिर भी गदर 2 के छटे संडे पर नजर डाले तो, इसकी कमाई जाट से कही गुना ज्यादा रही थी। क्योकि बॉलीवुड हंगामा के अनुसार गदर 2 ने अपने छठे रविवार को, नेट 1.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था किन्तु जाट ने मात्र 2 लाख की जो दिखाता है कि, कमाई के मामले मे सनी देओल की इन 2 फिल्मों मे बहुत बड़ा अंतर है।

Jaat Box Office Collection Day 39 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.67 करोड़ रुपये

Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment