Jaat Collection Day 1: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट कल सिनेमाघरों मे एंट्री लेने वाली है जिससे फैंस का जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है ऐसे मे Jaat Collection को लेकर भी चर्चाए शुरू हो चुकी है दर्शक इसे फिल्म के लिए ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे है। ऐसे मे हम अब तक की इसकी एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट लेकर आए है। जिससे पता लग जाएंगा जाट पहले क्या गदर मचाने वाली है।
Table of Contents
जाट पहले दिन कर रही तगड़ी कमाई
साउथ के फेमस प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा बनाई गई जाट जो अब कुछ ही घंटो बाद सिनेमाघरों मे लगने वाली है ऐसे मे दर्शको को के बीच मे जाट की जबरदस्त हाइप देखने को मिल रही है। खास कर सनी के फैंस इसके लिए काफी बेकरार है। लेकिन कल बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है जिसके ओपनिंग डे कलेक्शन जबरदस्त दिख रहे है दरअसल कुछ घंटे पहले जाट की एडवांस बुकिंग के द्वार खोले गए है जो शानदार ओपनिंग कलेक्शन के संकेत दे रहे है।
जाट ने एडवांस बुकिंग से कर ली करोड़ो मे कमाई
अगर इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो, सनी देओल की जाट ने अपने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ो की कमाई कर ली है। जो दिखाता है ऑडीयंस इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर कितनी बेकरार थी। दरअसल जाट की एडवांस बुकिंग को स्टार्ट किए हुए कुछ ही घंटे हुए है मगर इसकी अब तक की एडवांस बुकिंग कमाई करोड़ो मे पहुंच चुकी है। सेकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट मे बताया है कि,जाट ने अब तक 60 हजार से ज्यादा टिकट्स बेच दिए है।
तो वही शोज कि संख्या 11 हजार 754 है जाट ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। तो वही जाट का ब्लॉक सीट के ये आंकड़े 4.35 करोड़ रुपये का पहुंच चुका हैं। अभी तक एडवांस बुकिंग कमाई जाट ने NCR क्षेत्र मे सबसे ज्यादा की है।
Jaat Collection Day 1 पहले दिन का कितना रह सकता है

बताते दे कि, आज ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो पाई है यदि जाट के एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू होती तो ये आंकड़े कुछ और होते लेकिन फिर भी कम ही घंटो मे जाट का एडवांस बुकिंग कलेक्शन अच्छे संकेत दे रहा है उम्मीदें है जाट पहले दिन 15 करोड़ के आंकड़े को टच करे यदि जाट कल ऑडीयंस के दिल जीत लेती है तो, ये आंकड़ा ज्यादा हो सकता है। ऐसे मे जाट को अच्छे रिव्यूज मिल जाते है तो ये न केवल पहले दिन कमाई करेंगी बल्कि लॉन्ग टाइम मे भी जाट का बिजनेस जबरदस्त राहेंगा। लेकिन सभी की निगहें इसके रिव्यूज पर रहेंगी।
सनी देओल की जाट फिल्म का निर्माण
आपको बताते चले कि, जाट भले ही कल नॉर्थ और साउथ मे रिलीज हो रही है जिसमे बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल है जिनके नाम से जाट फिल्म को चलाया जा रहा है लेकिन इसके निर्माता साउथ सिनेमा के है पिछले साल रिलीज हुई पुष्पा 2 जिस प्रोडक्शन हाउस मे बनी थी जाट के निर्माण भी (माइथ्री मूवी मेकर्स) इसी प्रोडक्शन हाउस ने किया है। ऐसे मे देखते है पुष्पा 2 की तरह क्या जाट भी दर्शको के दिल जीत पाती या नहीं है ये कल 10 अप्रैल को पता चलने वाला है।
ये भी पढ़े…