Jaat Movie Star Cast Fees: जाट मे सनी देओल ने वसूली सबसे ज्यादा फीस, रणदीप हुड्डा से है कई गुना

Jaat Movie Star Cast Fees: गदर 2 के बाद सनी देओल फिर से थिएटर मे धमाल मचाने के लिए तैयार है उनकी मच अवेटेड फिल्म ने ऑडीयंस के बीच जबरदस्त महौल बना रखा है। जिसके कारण फिल्म से कमाई के मामले मे आप अच्छी उम्मीदें रख सकते है। ये फिल्म गदर 2 से काफी बड़े स्तर पर बनाई गई जिसका बजट गदर 2 काफी ज्यादा है जिसकी बजह सनी देओल भी जिन्हों ने इस फिल्म को करने के ली मोटी फीस वसूली है जो उनके करियर की सबसे ज्यादा फीस है। जबकि खतरनाक विलेन के रोल मे नजर आए राणातुंगा ने सनी से काफी कम फीस चार्ज की है आइए जानते है Jaat Movie Star Cast Fees:

Jaat Movie Star Cast Fees

नाम फीस
सनी देओल50 करोड़ रुपये
रणदीप हुड्डा5 से 7 करोड़ रुपये
जगपति बाबू1 करोड़ रुपये
राम्या कृष्णन70 लाख रुपये
विनीत कुमार सिंह2 करोड़ रुपये
रेजिना कैसेंड्रा80 से 90 लाख रुपये
सैयामी खेर1 करोड़ रुपये

जाट मूवी स्टार कास्ट फीस

साउथ के फिल्म मेकर्स द्वारा बनाई गई ‘जाट’ जिसकी पॉपुलैरिरटी धीरे-धीरे जनता के बीच मे बढ़ती जा रही है। क्योकि जल्द ये फिल्म बड़ी स्क्रीन पर पेश होनी वाली है। जिसके कारण जाट को लेकर सनी देओल के फैंस काफी उत्साहित हो रहे है। फ़िहलाल सनी की इस फिल्म मे एक्शन के साथ इमोशन और मसालेदार कहानी देखने को मिलने वाली है। जिसे बनाने मे फिल्म मेकर्स ने खूब पैसा लगाया है रिपोर्ट के अनुसार इसकी लागत 100 करोड़ रुपये है। बजट का ज्यादा होना सनी देओल है जिनकी फीस आपको चौका देंगी।

Jaat Movie Star Cast Fees
Jaat Movie Star Cast Fees

सनी देओल ने वसूली जाट मे इतनी फीस

जहा एक टाइम था। सनी देओल को फिल्में भी ऑफर नहीं हो रही थी लेकिन गदर 2 की भारी सफलता के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी की हर अब उन्हें मुंह मांगा इनाम मिल रहा है। जी हा दरअसल ‘जाट’ के लिए एक्टर ने तगड़ी फीस वसूली है। जो उनकी सहकलाकारो से कई अधिक है। जिनकी फीस ने निर्माता ने जेब ढीली कर दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने एक्शन किरदार निभाने के लिए 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस चार्ज की हैं। जो उनके करियर सबसे ज्यादा फीस है।

रणदीप हुड्डा

तो वही बात करें तो, खतरनाक रोल मे नजर आए रणदीप हुड्डा की जिन्होंने अपने रोल से लीड एक्टर जितना दर्शको का अपने ऊपर ध्यान खीचा है। ट्रेलर मे राणातुंगा किरदार के लिए उन्हें सकारात्मक रिस्पांस मिला है। मगर सनी देओल के मुकाबले इन्हें काफी कम फीस मिली है। जी हा रिपोर्ट के अनुसार 5 से 7 करोड़ रुपये की फीस रणदीप हुड्डा ने ली हैं।

जगपति बाबू

साउथ के फेमस एक्टर जगपति बाबू पर नजर डाले तो, फिल्म मे उनका किरदार सीबीआई अधिकारी का है। जिसे निभाने के लिए उन्हें लगभग 1 करोड़ रुपये की फीस मिली हैं।

राम्या कृष्णन

तो वही ट्रेलर मे दमदार डायलॉग बोलते नजर आई राम्या कृष्णन ने जाट मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अनुमानित लगभग 70 लाख रुपये की फीस चार्ज की हैं।

विनीत कुमार सिंह

छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म मे काम कर चुके है अभिनेता विनीत कुमार सिंह जिन्हें छावा मे काफी पसंद किया गया था ऐसे मे अब जाट मे नजर आने वाले है जिसमे उन्हों ने रोल को निभाने के लिए लगभग 2 करोड़ तक की फीस दी गई हैं।

रेजिना कैसेंड्रा

अहम रोल मे आने वाली रेजिना कैसेंड्रा जिसमे वे सनी देओल के साथ पहले बार दिखने वाली है। निर्माता ने उन्हें जाट मे अभिनय करने के लिए 80 से 90 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए है।

सैयामी खेर

तो वही पुलिस अफसर का रोल मे नजर आने वाली सैयामी खेर इस साउथ एक्ट्रेस ने रिपोर्ट के अनुसार 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज की हैं।

Disclaimer: जाट फिल्म के कलाकारो की फीस विभिन्न स्रोतों पर आधारित है। जिसमे बदलाव हो सकते है हम इसका दावा नहीं करते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment