Jatadhara Box Office Collection Day 3: सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा जिसका आगाज धीमी कमाई से हुआ है। साथ ही रिलीज के बाद से ही ये अलौकिक थ्रिलर फिल्म दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई है। जिससे दूसरे दिन भी इस तेलुगु फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक था। ऐसे में आज संडे है छुट्टी होने की बजह से क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ रही है। चलिए जानते है आज तीसरे दिन जटाधारा कितनी कमाई कर चुकी है।
Jatadhara- अब तक प्रदर्शन रहा निराशाजनक
भारतीय सिनेमा में पिछले कुछ समय से पौराणिक और अलौकिक थ्रिलर फिल्मों का चलन देखने को मिला है। सिनेमा प्रेमियों को इनकी इंटरेस्टिंग कहानी काफी पसंद आई है। जिससे फिल्मों की मोटी कमाई भी रही है। हालांकि तेलुगु फिल्म में नजर आ रही सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की मूवी ऐसा कारनामा नहीं कर पा रही है। एक तो फिल्म की रिलीज से पहले कुछ खास चर्चा न होना, दूसरा इसके रिव्यू जो इसके हक में नहीं है।
कल की कमाई
यही कारण है बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। पहले और दूसरे दिन जटाधारा लगभग एक जैसी साधारण ऑक्यूपेंशी के साथ नजर आई है। जिससे कमाई अभी तक 2 करोड़ के पार ही पहुंच पाई है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन तेलुगु, हिन्दी से जटाधारा 1.07 करोड़ पर सिमटी थी तथा दूसरे दिन भी 1.07 करोड़ की ही कमाई रही है।
Jatadhara Box Office Collection Day 3

आज जटाधारा का पहला रविवार है लेकिन ज्यादा प्रतिस्पर्धा के कारण इसका बॉक्स ऑफिस पर दबादबा नहीं देखा जा रहा है। क्योकि इसके साथ रिलीज हुई इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को दर्शकों का साथ मिल रहा है। ऐसे में इस फिल्म की और दर्शकों का ज्यादा झुकाब देखने को मिल रहा है। जिससे जटाधारा तीसरे दिन मुश्किल से 1 करोड़ को पार कर रही।
| डे 1 | 1.07 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 1.07 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 1.25 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े… Jatadhara Budget: जटाधारा हिट हुई या फ्लॉप जानिए फिल्म का बजट कितना है
विदेशों से रहा इतना कलेक्शन
विदेशी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, जटाधारा की ओवरसीज स्थिति बेहद नाजुक है जो, सेकनिल्क के अनुसार विदेशों से 1 करोड़ से काफी दूर है। जो महज 2 लाख रुपये की है। बता दे कि, वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शिल्पा, दिव्य खोसला कुमार भी है। फिल्म में सोनाक्षी खलनायक धन पिसाचिनी के रोल में है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
