Jatadhara Box Office Collection Day 6: सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा नहीं दिखा रही कमाल, छठे दिन भी रही सुस्त कमाई

Jatadhara Box Office Collection Day 6: जिसकी अपेक्षा की जा रही थी उसमे तेलुगु सिनेमा की ये बहुचर्चित फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है। हालांकि फिल्म को तेलुगु भाषा के साथ हिन्दी में भी रिलीज किया गया था। लेकिन नॉर्थ की ऑडीयंस ने भी ‘जटाधारा’ को पसंद नहीं किया है। जिससे नतीजा ये रहा कि, ये फिल्म वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर सीधे धड़ाम से नीचे आ चुकी है। बीते दो दिन सोमवार और मंगलवार को जटाधारा की कमाई में भारी गिरावट आई है आज बुधवार है चलिए जानते है Jatadhara Day 6 Collection कितना हो चुका है।

Jatadhara- बॉक्स ऑफिस स्थिति है काफी खराब

अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर पर आधारित ये मूवी 5 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमे दर्शकों को रहस्यमयी अलौकिक शक्ति देखने को मिली है। फिल्म में खतरनाक रोल में सोनाक्षी सिन्हा है। जो धनपिसाचिनी के किरदार से लोगों को सिनेमाघरों में नहीं खीच रही। इनके साथ ही सुधीर बाबू पोसानी भी अपने किरदार से दर्शक को ज्यादा संतुष्ट नहीं कर पाए। तो वही डायरेक्शन भी दर्शकों की और से कुछ खास नहीं बताया जा रहा, यही कारण है कि, बॉक्स ऑफिस पर जटाधारा कुछ ही दिनों में सिमटने वाली है।

क्योकि वीकेंड के बाद ये फिल्म धड़ाम से नीचे आई है। दरअसल तीन दिनों में रोजाना वीकेंड में इसने 1 करोड़ के कलेक्शन को टच किया है। जिससे तीन दिनों से जटाधारा ने महज 3 करोड़ के आंकड़े ही पार किया। किन्तु डे 4 और डे 5 ये टोटल 1 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई,

Jatadhara Box Office Collection Day 6

वीकेंड के बाद एक हफ्ते के अंदर ही सोनाक्षी और सुधीर बाबू की ये फिल्म लाखों में आ चुकी है। जहां एक तरह इसे खराब रिव्यूज मिले है। तो वही दूसरी तरफ ‘हक’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। साथ ही अन्य प्रतिस्पर्धा के कारण जटाधारा के कलेक्शन आज के कलेक्शन सिर्फ 60 लाख को टच कर पाये

  • डे 1: 1.07 करोड़
  • डे 2: 1.07 करोड़
  • डे 3: 1.25 करोड़
  • डे 4: 0.55 करोड़
  • डे 5: 0.6 करोड़
  • डे 6: 0.6 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…Haq Box Office Collection Day 6: वर्किंग डेज में भी शानदार कमाई कर रही हक छठे दिन भी जलबा बरकरार

कम बजट के बाद भी ये फिल्म लागत से है काफी पीछे

फिल्म पर काफी कम लागत आई है किन्तु तेलुगु सिनेमा की ये फिल्म अपने बजट के करीब जाते हुए भी नहीं दिख रही है। ऐसा दुनिया भर की कमाई को देखते हुए कह सकते है। क्योकि विदेशों से जटाधारा अभी तक एक करोड़ भी नहीं कमा सकी जो खराब स्थिति को दर्शाता है।

  • ओवरसीज कलेक्शन 0.55 करोड़
  • वर्ल्डवाइड कमाई: 5.15 करोड़
  • बजट: कथित तौर पर 20 करोड़

Note: ध्यान दे आंकड़े हमार द्वारा सत्यापित नहीं है सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘जटाधारा’ के 6 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment