Jatadhara Collection Day 11: 11 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर सिमटी साउथ फिल्म ‘जटाधारा’ जानिए टोटल कमाई

Jatadhara Collection Day 11: हक मूवी के साथ रिलीज हुई तेलुगु सिनेमा की जटाधारा जिसका बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा प्रदर्शन रहा है। जिसकी कमाई आपको हैरान कर सकती है दरअसल जटाधारा को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके किन्तु इसकी कमाई बेहद कम है। पिछले कुछ दिनों से सोनाक्षी और सुधीर बाबू की ये फिल्म 1 लाख रुपये के आंकड़े को ही टच कर पा रही है।

Jatadhara- 1 लाख के आंकड़े पर आ चुकी फिल्म

इस बार तेलुगु सिनेमा की फिल्म को हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर मुह की खानी पड़ी है। जैसा सोचा जा रहा था। इस फिल्म ने उसके विपरीत प्रदर्शन किया है। जो एक हफ्ते के बाद ही सिनेमाघरों से हटती नजर आ रही है। जो दर्शाता है कि, दर्शकों की और से जटाधारा को कितना निराशाजनक रिस्पांस मिला है।

Jatadhara Collection Day 11

दरअसल सोनाक्षी और सुधीर बाबू की ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 दिन बिता चुकी है। इन 11 दिनों ये फिल्म 11 करोड़ के आंकड़े से बेहद दूर है। सेकनिल्क के अनुसार कल जटाधारा का 11 वां दिन था जहां इसने 1 लाख रुपये जोड़े है। बता दे कि, ‘दे दे प्यार 2’ की रिलीज से पहले जहां इसके कलेक्शन 50 लाख के आसपास आ रहे थे। किन्तु अब पिछले तीन दिनों से रोजाना कमाई 2 लाख रुपये तक देखें को मिल रही है।

जटाधारा का डे वाइज़ कलेक्शन नीचे देखें

डे 11.07 करोड़ रुपये
डे 21.07 करोड़ रुपये
डे 31.25 करोड़ रुपये
डे 40.55 करोड़ रुपये
डे 50.6 करोड़ रुपये
डे 60.6 करोड़ रुपये
डे 70.51 करोड़ रुपये
डे 80.02 करोड़ रुपये
डे 90.02 करोड़ रुपये
डे 100.02 करोड़ रुपये
डे 110.1 करोड़ रुपये

विदेशों में भी नहीं चली फिल्म

ओवरसीज में भी इस साउथ फिल्म का जलबा फीका रहा है। जहां इसने अभी एक करोड़ को भी टच नहीं किया है। जबकि टोटल दुनिया भर से ‘जटाधारा’ 7.32 करोड़ ही कमा सकी है।

ये भी पढ़े… Dhurandhar Trailer Review in Hindi: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए कैसा है ट्रेलर

फिल्म के बारें में

अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी इस हॉरर थ्रिलर फिल्म को 7 नवंबर को रिलीज किया गया था। जिसमे हिन्दी सिनेमा की एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला साथ ही शिल्पा शिरोडकर अहम रोल में थी। फिल्म के लीड रोल में सुधीर बाबू पोसानी थे। बता दे कि, इसे दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों की और से निरशाजनक रिस्पांस मिला है। IMDB पर भी इसे 10 में से 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है।

पूछे जाने प्रश्न…

जटाधारा का बजट कितना है?

कथित तौर पर 16 से 18 करोड़ रुपये

जटाधारा मूवी की टोटल कमाई कितनी हुई?

11 दिनों की 7.8 करोड़ रुपये

जटाधारा मूवी हिट या फ्लॉप?

जटाधारा ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया था?

1.07 करोड़ रुपये

Sharing Is Caring:

Leave a Comment