Jigra Box Office Collection Day 1: जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा

Jigra Box Office Collection Day 1: जिगरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा अलिया भट्ट की ‘जिगरा’ जिस का फैंस काफी दिनों से इंतेजार कर रहे थे। आज इसे 11 अक्टूबर रिलीज कर दिया गया हैं। रिलीज होते ही ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन के साथ शुरुआत कर रही हैं। फिल्म को पब्लिक के दमदार रिस्पांस के कारण सिनेमा घरों में भीड़ देखी जा रही हैं। ऐसे में बिस्तार से जानेंगे ‘जिगरा’ अपने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है।

Jigra Box Office Collection

जिगरा जिसे बेहतरीन डायरेक्टर वासन बाला ने डायरेक्ट किया जो इससे पहले ‘पेडलर्स’ जैसी दमदार फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। अब वें फिर से भाई बहन की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं जिसको लीड किया अलिया भट्ट और वेदांग रैना ने इन दोनों के अलाबा इसमे मुख्य भूमिका में आदित्य नन्दा, राहुल रविन्द्र और आकांशा रंजन हैं। जिसे 11 अक्टूबर को इंडिया और ओवारीज में रिलीज कर दिया हैं।

Jigra Box Office Collection Day 1

दर्शको की भरी डिमांड के कारण इस फिल्म को अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। जिसके कारण जिगरा को बेहतरीन शुरुआत मिलती दिख रही हैं। इसके ओपनिंग डे की कलेक्शन की बात करें तो, ‘जिगरा’ अपने सुबह के शो से ही मात्र 10.48 ऑक्यूपेंसी के साथ ओपन हुई हैं। इसी को देखते हुए अलिया भट्ट की ‘जिगरा’ आज अपने पहले दिन इंडिया से अनुमानित तौर नेट 5 करोड़ रुपए की कमाई अपने ओपनिंग डे पर सकती हैं।

Jigra Worldwide Collection

तो वही दोस्तों जिगरा के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, ओवरसीज में अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं। विदेशो से लगभग 5 से 7 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। ऐसे मे ये अपने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में 10 करोड़ रुपए से लेकर 12 करोड़ रुपए की कमाई वर्ल्डवाइड कर सकती हैं।

इंडियन नेट कलेक्शन5 करोड़ रुपये अनुमानित
ओवरसीज कलेक्शन5 से 7 करोड़ रुपये अनुमानित
टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन10 से 12 करोड़ रुपए (ओपनिंग डे पर)
स्टार कास्टअलिया भट्ट, वेदांग रैना, आदित्य नन्दा, राहुल रविन्द्र, आकांशा रंजन
रिलीज डेट11 अक्टूबर 2024
फिल्मबॉलीवुड
डायरेक्टरवासन बाला
रन टाइम155 मिनट
डिस्ट्रीब्यूटरवायकॉम18 स्टूडियोज
बजट80 करोड़ अनुमानित
Jigra Box Office Collection Day 1

दर्शको की बेहतरीन प्रतिक्रियाएँ

जिगरा को आलोचकों की तरफ से मिश्रित रिस्पांस मिल हैं। लेकिन दर्शको की प्रतिक्रियाएँ पॉज़िटिव है। ये फिल्म पब्लिक को काफी पसंद आ रही हैं। लोग अलिया भट्ट की एक्टिंग को काफी प्रशंसा करते दिख रहे हैं।

जिगरा की कहानी

बता दे की जिगरा में दो भाई बहनो के प्यार को दिखाया गया हैं। जिसमे अलिया भट्ट अपने भाई बचाने के लिए किसी हद तक जा सकती हैं। उनके भाई का रोल वेदांग रैना ने निभाया हैं। ये फिल्म पूरी अलिया भट्ट पर केन्द्रित हैं।

वीकेंड में कमाई करनी होंगी अच्छी

जानकारी के लिए बता दे की ‘जिगरा’ का बजट काफी ज्यादा हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसे 80 करोड़ रुपए के बजट पर बनाई गई। ऐसे में इसे हिट होने के लिए इस वीकेंड में अच्छी कमाई करने होंगी। जो ये कर सकती हैं। दर्शको की पॉज़िटिव रिस्पांस की बजह से ये फिल्म अपने अगले 2 दिनों से कमाई रफ्तार पकड़े गी, लेकिन देखना होंगा की ‘जिगरा’ अपने वीक डेज में किस तरह की परफॉरमेंस करती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment